टीनएज ब्रा चुनते समय किन बातो को ध्यान में रखे?, ब्रा पहनने के सही उम्र, टीनेजर्स ब्रा के लिए क्या क्या ध्यान रखें ?

14 साल की उम्र यानी टीनएज, ये एक ऐसा समय होता है जब लड़कियों को बहुत से शारीरिक बदलावों से गुजरना पड़ता है।

टीनएज में हर लड़की को सही फिटिंग की प्रोब्लेम्स आनी शुरू हो जाती है।

बढ़ती उम्र में हमारी ब्रैस्ट भी बढ़ने लगती है। यही उम्र होती है जिसमें हमारी माँ हमारी दोस्त बन जाती है।

टीनजर्स की माएं भी उनकी फिटिंग और साइज का ध्यान रखती है।

ऐसे में ब्रा का साइज चुनने के लिए माँ और टीनजर्स बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

तो आईये जानते है वो सभी बातें जो टीनएज ब्रा लेते समय हमे ध्यान रखनी है।

सही उम्र

  • ब्रा पहनने का सहीं समय लड़कियों के बॉडी स्टक्चर पर निर्भर करता है।
  • वैसे 14 साल की उम्र में ही ब्रैस्ट बढ़ने लगती है। इसी उम्र में ब्रा पहननी  शुरू करनी चाहिए।
  • कई केसेस में लड़कियों को 11-12 साल की उम्र में पीरियड्स आने शुरू हो जाते है। उनकी ब्रैस्ट जल्दी डेवेलप होने लगती है।
  •  ऐसे में 11-12 साल की उम्र में ही ब्रा चुन लेनी चाहिए।
  • जिन टीनएज की बॉडी हैवी होती है उन्ही भी 11 साल की उम्र में ब्रा पहननी चाहिए।

सही फिटिंग

  • 11 से 13 साल की उम्र में अगर आप ब्रा चुन रहे हां तो स्पोर्ट ब्रा, क्रॉप टॉप ब्रा, टीशर्ट, स्लिप्स या कैमिसोल ब्रा ले सकते है।क्योंकि इस उम्र में टिशूज़ पूरी तरह विकसित नहीं होते।
  • अगर आपकी बॉडी लाइट वेट है तो भी आप स्पोर्ट ब्रा चुन सकते है।
  • शुरूआती समय में पैडेड ब्रा का इस्तेमाल न करें।
  • ब्रा चुनते समय कप साइज का भी ध्यान रखे।

सही साइज

  • 14 की उम्र में कप साइज विकसित होने लगते है।
  • ऐसे में हर एक सप्ताह में ब्रैस्ट का मेज़रमेंट लेते रहना चाहिए।
  • मेज़रमेंट लेते समय ब्रैस्ट के ऊपर के भाग और निचे का भी माप लेना चाहिए।
  • अगर ओड नंबर आये तो इवन नंबर की ब्रा आप ले सकते है, जैसे की 27 माप आने पर 28 नंबर की ब्रा चुन सकते है।

आशा है के टीनएजर्स और उनकी माताओं के लिए ये लेख सहायक होगा।

Comments are disabled.