चेहरे की ख़ूबसूरती को बरकरार रखने के लिए जरुरी है, की आप अपने चेहरे की साफ़ सफाई का खास ध्यान रखें, क्योंकि आपके चेहरे पर धूल मिट्टी के जमने के कारण डेड स्किन इकट्ठी हो जाती है, ब्लैक हेड्स हो जाते है, जिससे त्वचा डल पड़ने लगती है, और इस समस्या से राहत के लिए महिलाएं ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती है, जैसे की फेशियल स्क्रब आदि, परन्तु यदि आप अपने चेहरे पर फेशियल करवाती है, या घर पर करती है, तो आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही फेशियल का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि यदि आप सही फेशियल को नहीं चुनती है तो इसके कारण आपकी स्किन पर गलत प्रभाव पड़ता है।

इन्हें भी पढ़ें:- फेशियल करवाने के बाद कभी न करें ये गलती!

जैसे कई बार आपकी स्किन तो ऑयली होती है लेकिन फेशियल आप वो करवा लेते है जो की ड्राई स्किन के लिए होता है, आज कल पार्लर में हर तरह के फेशियल मिल जाते है जो आपके चेहरे को क्लीन करने में आपकी मदद करते है, लेकिन जब आपको अपनी स्किन के बारे में पता नहीं होता है, तो आप नाम सुनकर किसी भी फेशियल का चुनाव कर लेती है, शायद वो फेशियल उस समय तो आपके चेहरे पर ग्लो लाता है, लेकिन बाद में आपकी स्किन पर गलत प्रभाव भी छोड़ देता है, तो आइये अब हम आपको बताते है की किस प्रकार आप अपने लिए फेशियल का चुनाव कर सकते है।

ऑयली स्किन के लिए फेशियल टिप्स:-

ऑयली स्किन वालों को कभी भी मॉइस्चराइजर और क्रीम वाला फेशियल नहीं करवाना चाहिए, क्योंकि उनकी स्किन पर अधिक धूल मिट्टी का जमाव होने के कारण उनकी स्किन के लिए उन्हें पहले स्‍क्रब के साथ क्‍लींजिंग और फिर टोनिंग वाले फेशियल का चुनाव करना चाहिए, यदि आपकी स्किन पर पोर्स अधिक बड़े हैं तो आप चाहे तो पर्ल या सिल्वर फेशियल का चुनाव कर सकते है, ऐसा करने से आपके पोर्स की समस्या का समाधान भी होगा, और यह आपकी स्किन को भी सूट करेगा।

इन्हें भी पढ़ें:- ब्लीच और फेशियल क्यों किया जाता हैं? और कैसे किया जाता हैं

रूखी व् बेजान त्वचा के लिए:-

रूखी व् बेजान त्वचा पर अच्छे से फेशियल करने के लिए जरुरी होता है की पहले आपकी स्किन को मॉइस्चराइजर की मदद से अच्छे से पोषित किया जाए, और मसाज की जाएँ और उसके बाद आप फेशियल करवाएं, वैसे जो रूखी व् बेजान स्किन के लिए सबसे अच्छे फेशियल होते है, वो होते हैं क्‍लासिक और दूसरा प्‍लांट स्‍टेम फेशियल यह इस तरह की स्किन को सबसे ज्यादा सूट करते है।

कॉम्‍बिनेशन स्‍किन के लिए करवाएं ये फेशियल:-

इस तरह की त्वचा को दुगुनी केयर की जरुरत होती है, क्योंकि इस तरह की स्किन ऑयली और रूखी दोनों तरह के बेजान टिशू से बनी होती है, इसीलिए इस तरह की स्किन के लिए सबसे पहले आपको रूखी त्वचा को अच्छे से क्लीन करके मसाज करवानी चाहिए, और उसके बाद स्किन को टोन करने के लिए आइस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी स्किन को अच्छे से पोषण मिलता है, और बेहतर केयर होती है, इसके लिए आप प्‍लेटिनम फेशियल और जेमस्‍टोन थैरेपी फेशियल करवा सकते है, क्योंकि यह इस तरह की स्किन पर सबसे अच्छे रिजल्ट देते है।

तो ये है कुछ ख़ास टिप्स महिलाओ के लिए जिनसे उन्हें अपनी स्किन के हिसाब से फेशियल चुनने में मदद मिलती है,और उनकी स्किन की अच्छे से केयर भी होती है, हर महिला को अपने चेहरे की साफ़ सफाई के लिए फेशियल जरूर करवाना चाहिए इनसे उनकी स्किन को पोषण मिलता है, जिससे वो हमेशा स्वस्थ और निखरी हुई रहती है।

इन्हें भी पढ़ें:- फेशियल करने का तरीका और इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना

Comments are disabled.