बालों की खूबसूरती आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने में मदद करती है, और हर महिला चाहती है की उसके बाल लंबे, घने, मुलायम, व् चमकदार हो. परंतु कई बार बालों की सही देखभाल न होने के कारण बालों में भी बहुत सी परेशानियां हो जाती है, जैसे की कुछ महिलाएं बालों के पतले होने, बालों में डेंड्रफ की समस्या होना, दो मुही बाल होना, और बालों का झड़ना आदि। बालों के झड़ने की समस्या से आज कल हर दूसरी महिला के बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है, और केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी इस समस्या को लेकर बहुत परेशान होते है।
बालों के झड़ने के समस्या के बहुत से कारण होते है, जैसे की खान पान में लापरवाही बरतना, बालों में मसाज न करना, नशीले पदार्थो का सेवन करना, तनाव होने के कारण, गीले बालों में कंघी करने के कारण, शरीर में रक्त का संचार सही न होने के कारण, प्रदूषण के कारण, आदि, ऐसे बहुत से कारण होते है जिसके कारण बालों के झड़ने की समस्या उत्त्पन्न हो जाती है, और ये ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका इलाज़ न हो, तो आज हम इस समस्या से बचने के लिए आपको कुछ आसान टिप्स देने जा रहे है, जिससे आपको अपने बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिल सकें।