अनचाहे हेयर रिमूव करने के सही तरीके और गलत तरीके क्या होते है

अनचाहे बाल होने की समस्या पर आपको कई बार लोगो के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है, यदि आपके बाल चेहरे पर हो, यदि आप साड़ी पहनती है तो कमर और पेट पर अनचाहे बाल होने के कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है, ये अनचाहे बाल आपके स्वास्थ्य पर तो कोई बुरा प्रभाव नहीं डालते है, परंतु इसके कारण आपके आत्मविश्वास और आपकी पर्सनैल्टी पर जरूर पड़ता है, तो आइये आज हम आपको आपके अनचाहे बाल की समस्या से निजात पाने के टिप्स बताते है।

टीवी में हीरोइन और बच्चे की स्किन को देखकर हर कोई सोचता है की काश हमारी स्किन ऐसी होती, जिस पर कोई बाल नहीं होता और आप भी टीवी हीरोइन की तरह चिकनी और बच्चों की तरह कोमल स्किन पा सकती परंतु जहाँ हीरोइन के बारे में बात आती है, वही महँगे खर्चे को देखकर महिलाये इसे अवॉयड करती है, और घर पर ही रेज़र का इस्तेमाल करके या हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करके अपने अनचाहे हेयर को रिमूव कर लेती है, परंतु इसके कारण आपकी स्किन पर कितना बुरा असर पड़ता है, शायद ये आप नहीं जानते है, इसके कारण आपके बालों की ग्रोथ ज्यादा होने के साथ बाल बहुत हार्ड भी आते है, और स्किन भी काली पड़ने लगती है।

अनचाहे बालों के होने का कारण आपके शरीर में हॉर्मोन्स का संतुलन होना, पीरियड्स का असंतुलन होना, या तरह तरह की दवाइयों के इस्तेमाल के कारण ये समस्या हो जाती है, और वही यदि आप इसके लिए पार्लर में जाते है, तो इस पर आपके पैसे भी बहुत खर्च होते है, और साथ ही आपको थोड़े दिन बाद वापिस भी जाना पड़ता है, तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है, जिसके कारण आपके अनचाहे बाल भी रिमूव हो जायेंगे, और आपकी स्किन पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा, साथ ही इस पर आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे, तो आइये आज हम आपको अनचाहे बालों को रिमूव करने के कुछ तरीके बताते है।

पपीते का इस्तेमाल करें:-

papaya

पपीते में papain एंजाइम होता है, जो की आपके अनचाहे बालों की ग्रोथ को जल्दी से होने नहीं देता है, साथ ही पपीता आपकी स्किन के लिए अच्छा होता है, और आपकी स्किन पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं डालता है, इसके लिए आप दो चमच्च पीसा हुआ पपीता और एक चम्मच हल्दी को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, और इसे अपने अनचाहे बालों पर लगाएं, और 15 मिनट के बाद धो दें, इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आपको अनचाहे बालों से राहत मिलती है।

बेसन और एलोवेरा का इस्तेमाल करें:-

एक चम्मच पीसा हुआ पपीता, चुटकी भर हल्दी, चुटकी भर बेसन, चार चम्मच एलोवेरा जैल, दो चम्मच सरसों का तेल, अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, अब इस पेस्ट को अपने अनचाहे बालों पर लगाएं, और बालों की जिसमे ग्रोथ है, उसी की उलटी दिशा में पेस्ट को लगाएं, अब उसे पंद्रह से बीस मिनट लगा कर रखें, अब एक साफ़ कपडा लें, और उसे उसी दिशा में साफ़ करें, और पेस्ट को निकालने के बाद पानी से धो लें, और उसके बाद ओलिव ऑयल या मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं, इस प्रक्रिया को हफ्ते में तीन, और तीन महीने तक करने से आपके बालों की ग्रोथ बहुत कम हो जाती है।

हल्दी का इस्तेमाल करें:-

haldi

हल्दी का इस्तेमाल करके आप अपनी ख़ूबसूरती को तो बढ़ा सकते है, और साथ ही इसका इस्तेमाल करके आप अपने अनचाहे बालों की समस्या से राहत पा सकते है, इसके लिए आप दो चम्मच हल्दी में दूध या पानी मिलाकर एक पेस्ट को तैयार करे, और अब इसे अपने अनचाहे बालों पर लगाएं, और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, परंतु यदि आपके बालों की ग्रोथ ज्यादा है, तो आप इसमें बेसन और वाट्स आदि भी मिला सकते है, इससे आपको तेजी से बालों को हटाने में मदद मिलती है, और इसे हटाने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

निम्बू और शक्कर का इस्तेमाल करें:-

निम्बू और शक्कर का इस्तेमाल करने से भी आपको शरीर पर होने वाले अनचाहे बालों की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, निम्बू के अंदर प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग एजेंट के भी गुण होते है, जो आपके बालों की रंगत को हल्का करने में मदद करते है, इस उपचार को करने के लिए आप दो चम्मच शक्कर में दो चम्मच निम्बू का रस मिलाएं, और थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें, और अब इस पेस्ट को अपने अनचाहे बालों पर लगाएं, और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, अब इसे उतारते समय मसाज करते हुए उतारे, जिससे आपको अनचाहे बालों को रिमूव करने में मदद मिलती है।

छोले के पाउडर का इस्तेमाल करें:-

छोले के पाउडर का इस्तेमाल करने से भी आप अपने अनचाहे बालों को हटा सकते है, इसके लिए आप आधा कप छोले के पाउडर में, आधा कप दूध, और एक चम्मच हल्दी को डालें, और एक पेस्ट तैयार करें, अगर आपकी स्किन ऑयली नहीं है तो आप इसमें एक चम्मच मलाई भी डाल सकती है, अब इसे उस दिशा में लगाएं जिस तरफ आपके बालों की ग्रोथ है, और उसके बाद आधे घंटे तक इसे लगे रहने दे, और उसके बाद अपने हाथो पर थोड़ा सा पानी लेकर मसाज करें, और उसके बाद गुनगुने पानी की मदद से अपनी स्किन को अच्छे से साफ़ करें, इस तरीके का इस्तेमाल करने से भी आपको अनचाहे बाल को हटाने की समस्या से निजात मिलता है।

आलू और दाल का इस्तेमाल करें:-

potato 2

इस उपचार को करने के लिए आप रात को मुंग दाल कर भिगो कर रख दे, और सुबह उसमे से पानी को निकाल कर दाल को मिक्सी में पीस लें, अब एक कप आलू का रस, एक कप पीसी हुई मूंग दाल, एक चम्मच शहद, और चार चम्मच निम्बू का रस दाल कर एक पेस्ट तैयार करे, और अब इसे अपने अनचाहे बालों पर लगाएं, और 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दें, और उसके बाद मसाज करते हुए पानी से धो लें, ऐसा करने से भी आपको अनचाहे बालों की समस्या से राहत मिलता है।

अंडे से बने मास्क का इस्तेमाल करें:-

अंडे की सफेदी के इस्तेमाल से भी आप अपने अनचाहे बालों की समस्या से निजात पा सकते है, इसके लिए आप एक अंडे को फोड़ कर उसके तरल भाग में एक चम्मच शक्कर, और आधा चम्मच कॉर्नफ्लोर अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करे, अंडे के इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई होती है, और साथ ही इसके कारण अनचाहे बालों की समस्या से निजात पाने में भी मदद मिलती है। और अच्छे से सूखने के बाद ये बिलकुल उस मास्क की तरह होगा, जैसा की फेस मास्क होता है, अब धीरे धीरे इसे निकालें, ऐसा करने से आपके अनचाहे बालभी साथ ही निकल जायेंगे।

केले और ओटस का इस्तेमाल करें:-

bnana and oats

केले और ओटस के मिक्सचर का इस्तेमाल करने से भी आपको अपने शरीर पर होने वाले अनचाहे बाल की समस्या से राहत मिलती है, इसके लिए आप एक केले को अच्छे से पीस लें, और उसमे ओटस को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करे, और अब इस पेस्ट को अपने अनचाहे बालों पर अच्छे से लगाएं, और मसाज करें, उसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें, और फिर सूखने के बाद ठन्डे पानी की मदद से धो दें, ऐसा करने से आपको अपने अनचाहे बालों की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

अनचाहे बालों को हटाने के गलत तरीके:-

  • कई लोग अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेज़र का इस्तेमाल करते है, जो की बिलकुल गलत होता है, ऐसा करने से आपको इन्फेक्शन हो सकता है, और साथ ही आपको इसके कारण आपके बालों की ग्रोथ भी पहले से ज्यादा हो जाती है, और बाल भी बहुत हार्ड आते है।
  • आज कल इलेक्ट्रोल्य्सिस, लेज़र ट्रीटमेंट की मदद से भी आपके अनचाहे बालों को रिमूव कर दिया जाता है, परंतु ये तरीके काफी महँगे भी होते है, और इसके कारण आपको शारीरिक तौर पर भी नुक्सान होता है।
  • आज कल मार्किट में हेयर रिमूव करने की कई क्रीम भी आती है, परंतु इसके कारण आपके बाल तो रिमूव हो जाते है परंतु आपकी स्किन ब्लैक होने लगती है, और बालों की ग्रोथ भी ज्यादा आती है।

तो ये कुछ तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने शरीर के अनचाहे हेयर को रिमूव कर सकते है, और प्राकृतिक तरीके होने के साथ ये आपको नुक्सान भी नहीं पहुँचाते है, और आपके अनचाहे बालों की समस्या को भी खत्म कर देते है, यदि आप भी इस समस्या से परेशान है, तो इस समस्या से राहत के लिए आप भी इन में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल दो से तीन महीने तक करने पर अनचाहे बालों की समस्या से बहुत समय के लिए राहत पा सकते है।

Leave a Comment