सिर्फ महिलाएं को ही नहीं बल्कि पुरुषो को भी अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरुरत होती है, कई बार तनाव, या सारा दिन लैपटॉप पर काम, नींद पूरी न होने के कारण और अनियमित खान पान के कारण, पुरुषो की आँखों के नीचे काले घेरे बन जाते है, जिसके कारण वो पुरुषो के चेहरे को और भी डार्क बना देते है, तो आइये आज हम आपको पुरुषो की आँखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे है।

पुरुषो को भी हैंडसम लगने के लिए अपनी ख़ूबसूरती का ध्यान रखना चाहिए, परंतु ऑफिस का काम, सारा दिन भागा दौड़ी, रौशनी के सामने बैठना, नींद पूरी न होना, हॉर्मोन्स में बदलाव आना, प्रदुषण के कारण पुरुषो को डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है, जिसके कारण पुरुषो के आकर्षण में कमी आती है, और साथ ही इस समस्या के लिए बाजार में कई उत्पाद भी मजबूत है, परंतु कई बार स्किन को सूट न करने के डर से पुरुष इनका इस्तेमाल नहीं करते है, परंतु अब आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ इसे टिप्स बताने जा रहे है, जो आपको अपने आँखों के नीचे डार्क सर्कल को हटाने में मदद करते है, और साथ ही आपकी ख़ूबसूरती पर भी इसका कोई बुरा असर नहीं पड़ता है।

आँखों के नीचे डार्क सर्कल होने के कारण:-

  • नींद को भरपुर न लेने के कारण आँखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है।
  • दे रात तक टीवी देखने या लैपटॉप पर काम करने के कारण भी आपको डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है।
  • जो लोग पानी कम चाय या कॉफ़ी का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं, उन्हें भी डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है।
  • नशीले पदार्थो के सेवन और धूम्रपान करने के कारण भी आपको डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है।

टमाटर का उपयोग करें:-

tomato

टमाटर का उपयोग करने से आपको आँखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप टमाटर के गुद्दे को निकाल कर पीस लें, और उसके बाद इसमें कुछ बुँदे नीम के रस की मिला लें, ऐसा करने के बाद आप अपनी आँखों के नीचे इसे लगाएं, और दस मिनट बाद धो दें, इस उपचार को थोड़े दिन करने से आपको जल्द फायदा मिलता है।

आलू के रस का इस्तेमाल करें:-

आलू के रस का इस्तेमाल करने से भी आप आँखों के नीचे डार्क सर्कल से राहत पा सकते है, इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें, और उसके बाद इसमें कुछ बुँदे निम्बू के रस की मिलाएं, और उसके बाद रुई की मदद से इसे अपने डार्क सर्कल पर लगाएं , ऐसा करने से भी आपको कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

टी बैग्स का इस्तेमाल करें:-

टी बैग्स का इस्तेमाल करने से भी आप आसानी से डार्क सर्कल की समस्या से राहत पा सकती है, इसके उपचार के लिए दो टी बैग को पानी में डाल कर ठंडा होने के लिए पानी में रख दें, और उसके बाद इन टी बैग को अपनी आँखों पर रखें, ऐसा करने के बाद दस मिनट के लिए आप लेट जाएँ, इससे आपकी आँखों को आराम मिलेगा, और यदि आप इसे नियमित रूप से करते है, तो आपको डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिल जायेगा।

संतरे के छिलको का इस्तेमाल करें:-

orange peel

संतरे के छिलको का इस्तेमाल करने से भी आपको आँखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, इसके उपचार के लिए आप संतरे के छिलको धूप में सूखा लें, और उसके बाद इसे पीस कर पाउडर तैयार कर लें, ऐसा करने के बाद आपको थोड़े से पाउडर में कुछ बुँदे गुलाब जल की मिलाकर इसे अपनी आँखों के नीचे लगाएं, ऐसा करने से आपको डार्क सर्कल से राहत पाने में मदद मिलती है।

कच्चे दूध का इस्तेमाल करें:-

कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से भी आपको आँखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, इसके लिए आप कच्चे दूध को ठंडा होने के लिएफ्रीज़ में रख दें, और उसके बाद रुई की मदद से आँखों के नीचे लगाएं जहाँ डार्क सर्कल है, इस उपाय को दिन में दो बार करने से आपको डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

बादाम के तेल से मसाज करें:-

बादाम के तेल का इस्तेमाल करके भी आप प्राकृतिक रूप से आपकी आँखों के नीचे काले घेरे की समस्या को खत्म करने में मदद करता है, और इसके नियमित प्रयोग से इसमें होने वाला विटामिन सी जसद से डार्क सक्ले को साफ़ कर देता है, इसके इस्तेमाल के लिए रुई से या हाथों की मदद से अच्छे से आँखों के नीचे मसाज करें, और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, ऐसा करने से आपको इस समस्या से राहत मिलती है, और यदि आप इसे रात के समय करते है, तो पूरी रात के लिए ही इसे अपनी आँखों के नीचे लगे रहने दें।

खीरे का इस्तेमाल करें:-

खीरे का इस्तेमाल करने से भी आप आँखों के नीचे होने वाली डार्क सर्कल की समस्या से राहत पा सकते है, इसके इस्तेमाल के लिए आप खीरे की स्लाइसेस काट लें, और उसके बाद इसे ठन्डे होने के लिए फ्रिज़ में रख दें, और उसके बाद आप इसे अपनी आँखों पर दस से पंद्रह मिनट के लिए रखें, और उसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ़ कर लें, ऐसा करने से आपको डार्क सर्कल की समस्या से राहत मिलेगी।

इसके अलावा आप खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें, और उसके बाद इसे भी ठंडा होने के लिए फ्रिज़ में रख दें, और उसके बाद इसमें कुछ बुँदे निम्बू के रस की मिलाएं, और रुई की मदद से डार्क सर्कल पर लगाएं, और पंद्रह मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ़ करें, ऐसा करने से आपको अपने चेहरे से डार्क सर्कल को हटाने में मदद मिलती है, यदि आप इस उपाय को हफ्ते में दो बार भी करते है तो भी आपको इससे फायदा मिलने में मदद मिलती है।gulabjal

गुलाबजल का इस्तेमाल करें:-

गुलाबजल में भी कुछ ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स होते है जिसके कारण आपको अपने चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद करते है, ये आपकी स्किन के मरे हुए उत्तको को जगाने में मदद करती है, और साथ ही डेड स्किन भी निकालती है, और आप इसे डार्क सर्कल को खत्म करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप रुई की मदद से थोड़ी देर के लिए गुलाब जल को अपने डार्क सर्कल पर लगाएं, और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ़ करें, ऐसा करने से आपको इस समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

पुदीने की पत्तियो का इस्तेमाल करें:-

पुदीने की पत्तियो का इस्तेमाल करने से भी आप डार्क सर्कल की समस्या से राहत पा सकती है, इसके उपचार के लिए आप कुछ पुदीने की पत्तियो को पीस कर उसमे थोड़ा निम्बू मिला लें, और अब इस पेस्ट को अपने डार्क सर्कल पर अच्छे से लगाएं, इसके बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें, ऐसा करने से आपको असर जरूर दिखाई देता है, और आपको डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

तो ये कुछ उपाय हो जिनकी मदद से आप अपनी आँखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल की समस्या से त्राहाट प् आसकते है, इसके अलावा आपको देर रात टीवी या लैपटॉप पर नहीं बैठना चाहिए, दिन में तीन से चार बार ऊनी आँखों को ठन्डे पानी से धोना चाहिए, ऐसा करने से भी आपकी आँखों को आराम मिलता है, और सबसे जरुरी होता है, की आप पूरी और बेहतर नींद लें, ऐसा करने से आपको डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

Comments are disabled.