बच्चे बहुत ही कोमल और नाजुक होते है आप जिस तरह इन्हें ढालते है वो उसी रूप में ढल जाते है, परन्तु धीरे धीरे जब वो बड़े होने लगते है, तो उनका भी एक नजरिया बन जाता है, परन्तु आप उनकी सोच को बेहतर बना सकते है, माँ बाप अपने बच्चे को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहते है, परन्तु आप हर समय उनके साथ नहीं रह सकते, खास कर लड़कियों को लेकर माँ बाप के मन में हमेशा उलझन बनी रहती है, और आज कल जो हो रहा है उसे देखकर घबराना भी जायज़ है।

आज कल के समय में आप जो हो रहा है उसे देखकर अपने बच्चों को बाँध कर तो नहीं रख सकते है, परन्तु उन्हें समझा सकते है की क्या सही है और क्या गलत, इसीलिए आज हम आपसे खास कर लड़कियों के विषय में कुछ बातें करना चाहते है, क्योंकि एक उम्र के बाद लड़की को भी अकेले ही बाहर जाना होता है, अपने लक्ष्य की और बढ़ना होता है, और साथ ही हमेशा सुरक्षित रहने के लिए उसे बहुत सी बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है, जैसे की लड़कियों को हमेशा सोच समझ कर काम करना चाहिए, कभी किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए, बुरी लत जैसे की शराब धूम्रपान आदि से दुरी बनानी चाहिए, कभी भी शादी से पहले सेक्स सम्बन्ध नहीं बनाने चाहिए, ऐसी ही कुछ बातें है जिनका लड़कियों को ध्यान रखना चाहिए, तो आइये अब विस्तार से जानते है की लड़कियों को किन की चीजो से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

किसी के बहकावे में न आयें:-

लडकियां बहुत जल्दी किसी चीज को देखकर आकर्षित हो जाती है, जैसे की यदि आपसे यदि किसी लड़के ने दो प्यार भरी बातें बोल दी, तो आप भी उसकी बातों में आ जाती है, या आपकी कोई गलत सहेली जब आपको किसी गलत चीज के बारे में बोलती है, तो आप उसकी तरफ भी आकर्षित हो जाती है, जिसका मतलब होता है, की आप किसी मुश्किल में आने वाली है, इसीलिए कभी भी किसी के बहकावे में न आयें, और यदि आपको कभी भी कुछ गलत का अनुमान लगता है, तो उसे नज़रंदाज़ करके छोड़ देना चाहिए।

शादी से पहले सेक्स सम्बन्ध न बनाएं:-

लड़कियों को शादी से पहले बिलकुल भी सेक्स सम्बन्ध नहीं बनाने चाहिए, क्योंकि इसके कारण आपको प्रेगनेंसी हो सकती है, या आप नहीं जानती है की जिसके साथ आप सम्बन्ध बना रही है वो किसी बिमारी का शिकार है, तो वो बिमारी आपको भी होने का खतरा रहता है, साथ ही कई बार जब आपको इन चीजो में धोखा मिलता है तो आप न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी इससे प्रभावित होती है , इसीलिए आपको कभी भी इस गलती को नहीं करना चाहिए।

अल्कोहल व् धूम्रपान जैसी लत से दूर रहें:-

आज के इस मॉडर्न समय में धूम्रपान और शराब का सेवन आम बात हो गई है, जो आज के युवा वर्ग को खराब कर रही है, और इसमें लड़कों  से ज्यादा लडकियां शामिल है, और यदि आपको इसकी लत लग जाती है तो ये आपके शरीर को ही नहीं आपकी पूरी जिन्दगी को खराब कर सकता है, इसीलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपको न तो इस लत के आस पास होना चाहिए, और यदि आपका कोई दोस्त या सहेली इन सबकी शिकार है तो आपको उससे दूरी बना लेनी चाहिए।

ड्रग्स का सेवन न करें:-

ड्रग्स भी एक प्रकार की नशे की लत है, जो यदि व्यक्ति को लग जाती है, तो जब तक यह आपको बुरी तरह बर्बाद नहीं कर देती है तब तक आपको नहीं छोडती है, और आप इसकी तरफ आकर्षित भी बहुत तेजी से होते है, इसीलिए लड़कियों को इस बात का ध्यान रखना की वो इस लत के आस पास भी ना जाएँ, और यदि कोई उनसे इस बारे में बात करता है या उन्हें इसे लेकर परेशान करता है तो इस बारे में उन्हें अपने परिवार या जहां वो काम करती है या पढ़ती है वहां इसे लेकर शिकायत करनी चाहिए।

फैशन की लत से दूर रहें:-

लडकिय किसी की सुन्दरता या स्टाइल देखर बहुत जल्दी प्रभावित होती है, हम आपको ये बिलकुल नहीं कह रहे है की आप अपनी साफ़ सफाई का ध्यान न रखें, या अपनी लुक खराब कर लें, परन्तु हर समय मेकअप करते रहना ये भी अच्छी आदत नहीं होती है, इसकी भी एक उम्र होती है, बल्कि हम आपसे यह कह रहे है आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए, जिन्दगी में अपने लिए सफलता के मकाम बनाने चाहिए, यदि आप उस समय अपने मेकअप में बिजी रहेंगी तो इसके कारण आपको ही कुछ हासिल नहीं होगा, इसीलिए आपको इस बात से एक उम्र तक दुरी बनाकर रखनी चाहिए।

गलत चीजो की तरफ अपना ध्यान न जाने दें:-

आज कल इन्टरनेट का जमाना है, और इन्टरनेट पर आप जो देखना चाहते है वो आपको आसानी से दिख भी जाता है, फिर चाहे वो आपके काम का हो, या फिर आपके मनोरंजन का, आज कल सोशल साईट को लेकर हर कोई बहुत उत्साहित रहता है, परन्तु क्या आप जानते है की ये भी किसी नशे से कम नहीं है, और साथ ही आप इसके कारण भी अपनी लाइफ को बर्बाद कर सकती है, क्योंकि कई बार इसी के कारण आप गलत लोगो की तरफ आकर्षित हो जाती है, या गलत चीजो की शिकार हो जाती है, इसीलिए जितना हो सकें आपको इससे दुरी बनाकर रखनी चाहिए।

झूठ बोलने से:-

कई लडकियां ऐसी होती है जो झूठ बोलती और उन्हें हर बात को छिपाने की आदत होती है, परन्तु ये बात बहुत गलत होती है, खास कर आपके साथ कुछ गलत हुआ है, या आप किसी लत की शिकार हो गई है, इस बारे में कभी भी अपने माँ बाप से खास कर झूठ नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि आपका झूठ आपको गलत की और लेकर जा रहा है, और साथ ही इसके कारण आपको बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है, इसके अलावा यदि आप किसी समस्या में है या कोई परेशानी है तो इस बारे में आपको अपने माँ बाप से शेयर करना चाहिए, ताकि आपकी समस्या का समाधान करने में वो आपकी मदद कर सकें।

तो ये कुछ टिप्स है जिनका इस्तेमाल और जिन्हें अपनी लाइफ में लडकियां शामिल करती है, तो इसकी मदद से उन्हें सुरक्षित रहने में मदद मिलती है, साथ ही लड़कियों को अपने माँ बाप को हमेशा दोस्त की तरह समझना चाहिए, और अपनी बातों को शेयर करना चाहिए, इससे आपके साथ यदि कोई अनहोनी यदि होने वाली है तो उसे टालने में आपको मदद मिलती है।

Comments are disabled.