गर्मियों में खास कर लोग पसीने से आने वाली दुर्गन्ध के कारण परेशान रहते है, क्योंकि यदि आपका पसीना बहुत ज्यादा महकता है, और आप इसके लिए किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते है तो इसके कारण आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है, आज कल मार्किट में आपको पसीने के कारण आने वाली दुर्गन्ध से बचने के लिए बहुत से इलाज मिल जाते है, कजैसे की आप डीओड्रैंट या परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:- गर्मियों में पसीने की बदबू से परेशान हैं? ये हैं दूर करने के घरेलू उपाय

अब ये भी है की लोग महंगे, और कंपनी के डियो खरीदते भी है, परन्तु उनका सही इस्तेमाल न करने के कारण उनका फायदा नहीं उठा पाते है, सिर्फ महंगे प्रोडक्ट खरीदने से ही आपको फायदा नहीं होता है, बल्कि यदि आप उसका इस्तेमाल सही ढंग से करते है तो ही आपको उनका फायदा मिलता है, कई लोग नहाकर सीधा ही अपनी गीली स्किन पर डियो का इस्तेमाल करते है, जिसके कारण उसे इस्तेमाल करने के कोई फायदा नहीं होता है, या अपने कपड़ो पर छिड़क लेते है उससे भी आपको पसीने की बदबू से नहीं बचाया जा सकता है, तो आइये आज हम आपको डीओड्रैंट के सही इस्तेमाल के लिए कुछ टिप्स देते है।

अच्छी कंपनी का डियो खरीदें:-

आज कल मार्किट में डियो के नाम पर गैस बेचीं जाती है, जो आपको कुछ ही समय तक खुशबू देती है, और थोड़ी देर बाद उसका असर ख़त्म हो जाता है, इसीलिए डियो के इस्तेमाल से पहले तो आपको अच्छी कंपनी का डियो खरीदना चाहिए, जो की आपको एक दिन तक असर करें, और आपको पूरा दिन अपने अंदर से बदबू न आएं, बल्कि अच्छा महसूस हो।

गीली स्किन पर न करें डियो का इस्तेमाल:-

नहा कर आने के तुरंत बाद कभी भी डियो का इस्तेमाल न करें., क्योंकि पानी में डियो मिल जाता है जिसके कारण वो उतना असरदार नहीं हो पाटा है जितना की होमना चाहिए, नहाने के बाद अपनी स्किन के अच्छे से सूखने के बाद ही आपको इसका इस्तेमाल करने चाहिए, ताकि आपकी स्किन इसे अच्छे से सोख सकें, और आपको इसका फायदा मिल सकें।

कपड़ो पर न लगाएं डियो:-

कई लोग ऐसे भी होते है जो की अपनी स्किन जैसे की अंडरआर्म्स पर लगाने की बजाय उसे कपड़ो पर छिड़क देते है, जिसकी वजह से आपको थोड़ी देर बाद पसीने की दुबारा बदबू आने लगती है, इसीलिए जब भी आपको डियो का इस्तेमाल करना हो तो आप उसे अपने अंडरआर्म्स आदि की स्किन पर लगाएं, ताकि वो आपकी स्किन की नमि को बरकरार रखें, और आपको पसीने के कारण आने वाली बदबू से बचने में मदद मिल सकें।

तो ये कुछ टिप्स है जिनका इस्तेमाल आपको डियो खरीदते समय और डियो का इस्तेमाल करते समय रखना चाहिए, क्योंकि यदि आप इन बातों का ध्यान रखते है तभी आपको इसका फायदा मिलता है, नहीं तो महंगे प्रोडक्ट खरीदने का भी आपको कोई फायदा नहीं होता है।

इन्हें भी पढ़ें:- क्या आप शरीर की दुर्गन्ध से परेशान हैं? अब पसीने से बदबू नहीं आएगी अगर करेंगे ये उपाय!

Comments are disabled.