बाल पतले हो रहें हैं? घने करने के लिए ये करें; मजबूत, घने बाल हर महिला का सपना होता है, और बालों की अच्छी केयर करने के लिए महिलाएं बाजार से कई महंगे उत्पाद भी खरीद कर बालों के लिए इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ये उत्पाद केमिकल से भरे हुए होने के कारण आपके बालों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। और यह काफी महंगे भी होते हैं इनके अधिक इस्तेमाल से आपको बालों के झड़ने की समस्या हो जाती है। और बालों के पतले होने की समस्या तब आती है जब आपके नए बालों की अच्छे से ग्रोथ न हो रही हो। क्या आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहती है? क्या आप भी अपने बालों को मजबूत और घना बनाना चाहती हैं?
इन्हें भी पढ़ें:- बालों में एलोवेरा जैल लगाने के फायदे! और इसे लगाने का तरीका
यदि हाँ तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जो आपके बालों को मजबूत और घना करने के साथ रेशमी और चमकदार बनाने में भी मदद करेंगे। और साथ ही इनका आपके बालों पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ेगा, साथ आपको इन्हे लिए अधिक खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। बस आपको इन टिप्स का इस्तेमाल कुछ दिनों तक करना होगा और इसका असर आपको अपने बालों पर साफ़ दिखाई देने लगेगा, तो आइये जानते हैं की बालों को घना करने के लिए आप कौन कौन से उपाय इस्तेमाल कर सकते हैं।
अंडे का प्रयोग करें:-
बालों की मजबूती के लिए प्रोटीन की बहुत जरुरत होती है, और अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बालों को पोषण मिलता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप अपने बालों के हिसाब से एक या दो अंडे फोड़ लें और उसे अच्छे से फैट लें। उसके बाद तेल की तरह इसे अपने बालों की जड़ तक अच्छे से लगाएं, अंडे की बदबू से बचने के लिए आप बालों को शावर कैप से ढक लें। आधा घंटे तक रहने के बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें, हफ्ते में दो बार इस उपाय को कुछ दिनों तक नियमित करने से आपको अपने बालों में इसका असर साफ़ दिखाई देगा।
अंडे के छिलके को न फेकें:-
अंडे के साथ उसका छिलका भी आपके बालों को इस समस्या से बचाने में आपकी मदद करता है। इसके लिए अंडे के छिलको को अच्छे से पीस कर इसमें दो चम्मच हेयर ऑयल मिक्स करें। उसके बाद दो चम्मच पानी भी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। उसके बाद इसे अपने बालों में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, इससे भी आपको बालों को घना बनाने में मदद मिलती है।
मेथी के बीजो का इस्तेमाल करें:-
इस तरीके का इस्तेमाल करने से न केवल आपको बालों को मोटा करने में मदद मिलेगी, बल्कि आपके नए बालों को भी उगने में फायदा होगा। क्योंकि मेथी के बीज आपकी जड़ से नए बालों को उगाने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक कप मेथी के बीज दो कप पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दे। उसके बाद सुबह उठकर इनका पेस्ट तैयार करें, और इसे अच्छे से जड़ तक अपने बालों में लगाएं। और आधे घंटे के लिए छोड़ दें, उसके बाद शैम्पू से अपने बालों को धो लें। यदि आप हफ्ते में एक बार भी इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने बालों को घना बनाने में मदद मिलती है।
इन्हें भी पढ़ें:- अगर आप इस तरह से मेहंदी लगाएंगे बालों में तभी होंगे फायदे!
एलोवेरा का प्रयोग करें:-
एलोवेरा न केवल आपके बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है बल्कि आपकी बालों से जुडी हर परेशानी का समाधान करने में आपकी मदद करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा का गुद्दा निकाल कर अच्छे से पीस लें। और इसे अपने बालों में लगाने के बाद आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को धो लें, हफ्ते में दो से तीन बार इस उपाय को करने से आपके बालों को पोषण मिलता है। जिससे आपके बालों को झड़ने से निजात मिलने के साथ बालों को लम्बा और घना होने में भी मदद मिलती है।
प्याज के रस का इस्तेमाल करें:-
प्याज का रस भी बालों के लिए बहुत उपयोगी होता है क्योंकि यह भी आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ बालों से जुडी बहुत सी परेशानियों का समाधान करने में मदद करता है। साथ ही इससे गंजेपन और आपके सर में नए बालों को उगाने में भी मदद मिलती है, और आपके बाल घने होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप दो बड़े प्याज़ छील कर उनका रस निकाल लें, उसके बाद इस रस को अच्छे से अपने बालों में जड़ तक लगाएं। फिर इसे अपने बालों में सूखने के लिए छोड़ दें, और लगभग आधे घंटे के बाद बालों को धो दें। हफ्ते में दो या तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपको इसका असर दिखाई देने लगेगा।
हिना का इस्तेमाल करें:-
आपके बालों को प्राकृतिक रूप से कलर करने के साथ आपके बालों को मोटा करने में भी हिना बहुत फायदेमंद होती है। आप हिना पाउडर या इसकी पत्तियों का इस्तेमाल करके बालों को घना बना सकती है। हिना की पत्तियों को पानी के साथ मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें, उसके बाद इसे अपने बालों में अच्छे से लगाएं। सूखने के बाद साफा पानी से अपने बालों को धो दें, हफ्ते में दो बार इस उपाय को नियमित करने से आपको फायदा मिलेगा।
हिना पाउडर का इस्तेमाल करें:-
इस तरीके के इस्तेमाल के लिए आप अपने बालों के हिसाब से हिना पाउडर को पानी या फिर ग्रीन टी बनाकर उस पानी में भिगोकर रख दें। उसके बाद दूसरे दिन इसमें थोड़ा सा निम्बू का रस, और एक कच्चा अंडा डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। उसके बाद इसे अच्छे से अपने बालों में लगाएं, और दो से तीन घण्टे के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद पानी से धो दें, महीने में दो बार इस तरीके का इस्तेमाल करने से आपको अपने बालों में इसका फ़र्क़ साफ़ दिखाई देने लगेगा।
बालों को मोटा बनाने के ने उपाय:-
- जैतून के तेल से हफ्ते में दो से तीन बार अच्छे से अपने बालों में मसाज करें, और सुबह उठकर अपने बालों को धो दें, इस तरीके का इस्तेमला करने से भी आपके बालों को मोटा होने में मदद मिलती है।
- अरंडी का तेल और नारियल का तेल को बराबर मात्रा में मिक्स करके अच्छे से अपने बालों में मसाज करें, और उसके बाद सुबह उठकर धो दें, कुछ दिनों तक नियमित इस उपाय को करने से आपको फायदा मिलेगा।
- भरपूर आहार लें, खासकर प्रोटीन युक्त क्योंकि बालों की मजबूती के लिए प्रोटीन सबसे ज्यादा जरुरी होता है।
- गीले बालों में न तो कभी कंघी करें, और न ही कभी तेल लगाएं, साथ ही अपने बालों को ज्यादा टाइट भी न बांधे, क्योंकि इसके कारण भी आपके बाल झड़ने लगते हैं।
- बालों के लिए आलू का रस इस्तेमाल करने से भी आपके बालों को मोटा होने में मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आलू का रस निकालकर अपने बालों में लगाएं और अपने बालों को सूखने के लिए छोड़ दें, और फिर अपने बालों को धो लें।
- बालों के लिए अधिक केमिकल के इस्तेमाल के साथ इलेक्ट्रॉनिक ड्रायर, स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से भी बचें, क्योंकि इनके अधिक इस्तेमाल से भी आपके बाल कमजोर होते हैं।
तो ये हैं कुछ टिप्स जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को घना बना सकते हैं और पतले बालों की समस्या से निजात पा सकते है। और आपको अपने बालों की अच्छे से केयर करनी भी चाहिए क्योंकि आपके खूबसूरत चेहरे के साथ आपके बाल भी आपकी पर्सनैल्टी को बढ़ाने में मदद करते हैं। तो यदि आप भी बालों के पतले हने की समस्या से परेशान हैं तो आपको भी इनमे से किसी भी टिप्स का इस्तेमाल करके इस समस्या से माधन मिल सकता है।