रंग गोरा करने का उबटन, उबटन बनाने की विधि, घर में ऐसे बनाएं उबटन, उबटन का स्क्रब बनाने का तरीका, चेहरे पर उबटन कैसे लगाएं, उबटन लगाने के फायदे, उबटन के लिए क्या क्या सामग्री चाहिए

चेहरे की ख़ूबसूरती को निखारने के लिए पुराने समय से ही उबटन का प्रयोग किया जाता है। शादी के समय भी हल्दी का उबटन लगाया जाता है ताकि दुल्हन और दूल्हे दोनों के चेहरे की चमक को और भी निखार सकें। उबटन का इस्तेमाल करने से न केवल चेहरे पर निखार आता है बल्कि इससे चेहरे पर होने वाली परेशानियां जैसे की दाग धब्बे, मुहांसे, झाइयां आदि को दूर करने में मदद मिलती है। आप यदि उबटन का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार चेहरे के लिए करते हैं तो इससे आपके चेहरे की प्राकृतिक ख़ूबसूरती को बढ़ाने में मदद मिलती है। उबटन को आप आसानी से ही घर में बना सकते हैं। तो आइये आज हम आपको बताते हैं की आप घर में किस तरह उबटन बना सकते हैं, जिससे आपके चेहरे को गोरा करने में मदद मिलती है।

रंग गोरा करने के लिए ऐसे बनाएं उबटन

रंग गोरा करने के लिए आप अपने घर पर आसानी से उबटन बना सकते हैं। घर में बना उबटन आपके चेहरे को गोरा करने में बहुत असरदार होता है, और गोरा करने के साथ यह आपकी स्किन से जुडी परेशानियों को भी दूर करने में आपकी मदद करता है। यदि आप हफ्ते में एक या दो बार भी चेहरे के लिए उबटन का इस्तेमाल करते है। तो इसका फ़र्क़ आपको अपने चेहरे पर जरूर दिखाई देता है। तो आइये अब जानते हैं की घर पर आप रंग गोरा करने का उबटन, स्क्रब, और मॉइस्चराइजर किस तरह बना सकते हैं।

उबटन बनाने की विधि

उबटन को बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी कटोरी लें, उसके बाद उसमें एक चम्मच चन्दन पाउडर, दो चम्मच बेसन, और आधा चम्मच हल्दी का मिक्स करें। उसके बाद इसका पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें कच्चा दूध मिलाएं, दूध की मात्रा आप इतनी ड़ालें की न तो पेस्ट अधिक पतला हो और न ही अधिक गाढ़ा हो। पेस्ट ऐसा होना चाहिए जो मास्क की तरह आपके चेहरे पर लग जाए। उसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें, और आराम से लेट जाएँ, यदि आप चाहे तो अपनी आँखों पर खीरे की स्लाइसेस को काटकर भी रख सकती है। सूखने के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे के लिए न तो साबुन और न ही फेस वॉश का इस्तेमाल करें। और आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं इससे चेहरे को गोरा बनाने के साथ स्किन से जुडी परेशानियों का भी हल मिलता है।

घर में बनाएं उबटन का फेस स्क्रब

चेहरे की ख़ूबसूरती को बनाएं रखने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार स्क्रब करना चाहिए। ऐसा करने से चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटाकर चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में मदद मिलती है। घर में स्क्रब बनाने के लिए एक बड़ी कटोरी में 1 चम्मच ओटमील, 3 चम्मच बेसन, 2 चम्मच चंदन पाउडर, आधा चम्मच हल्‍दी, 2 चम्मच पिसा खीरा, या खीरे का रस, अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे अच्छे से चेहरे पर लगाकर गोलाई में मसाज करें, खासकर जहां ब्लैकहेड्स सबसे ज्यादा होते हैं, ऐसा पांच से दस मिनट तक करें और उसके बाद साफ़ पानी से मुँह को धो लें।

उबटन लगाने की विधि

  • सबसे पहले चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • साफ़ पानी से धोने के बाद चेहरे को अच्छे से सुखाएं।
  • सुखाने के बाद चेहरे पर उबटन का प्रयोग करें, और जब तक उबटन सूखता नहीं है आराम से लेटे रहना चाहिए, और बोलना या हंसना नहीं चाहिए, इससे चेहरे पर झुर्रियां पड़ने की सम्भावना होती है।
  • सूखने के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धोकर अच्छे से मुलायम कपडे से चेहरे को साफ़ करें, आपको उबटन का असर जरूर दिखाई देगा।
  • उबटन का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे के लिए किसी भी फेस वॉश या साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • उबटन का प्रयोग हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर करना चाहिए।
  • जब भी आपको चेहरे पर उबटन लगाना हो तो इसे ताजा ही बनाएं, और इसे बनाकर फ्रिज आदि में न रखें। क्योंकि ताजा उबटन ही ज्यादा असरदार होता है।

तो यह है घर में उबटन बनाने की विधि, और इसे लगाने की विधि, उबटन लगाने से आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से सूंदर और गोरा बनाने में मदद मिलती है। इसके अलावा आप घर में और बहुत सी तरह के उबटन भी बना सकते हैं जैसे की मुल्तानी मिट्टी का उबटन, घर में बनाएं किसी भी उबटन से आपके चेहरे के ग्लो को बढ़ाने में मदद मिलती है। और चेहरे पर से ब्लैकहेड्स आदि निकालने के लिए आप स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और उसे घर पर बनाने की विधि भी ऊपर बताई गई है।

Comments are disabled.