गर्भधारण के लक्षण, प्रेगनेंसी के लक्षण, ये हैं गर्भधारण के शुरूआती लक्षण, ये है गर्भावस्था के लक्षण, ये लक्षण दिखें तो जरूर करें प्रेगनेंसी टेस्ट, Pregnancy Symptoms, Early Signs of Pregnancy
पीरियड्स के मिस होने के बाद आप आसानी से घर में प्रेगनेंसी टेस्ट किट की मदद से चेक करके पता कर सकती है, की आप प्रेग्नेंट है या नहीं। इसके अलावा गर्भधारण के और बहुत से लक्षण होते हैं जिनसे आप पता कर सकते हैं की आप प्रेग्नेंट है या नहीं। क्योंकि प्रेग्नेंट होने पर शरीर में बहुत से हार्मोनल बदलाव होते हैं जिसके कारण बहुत से बॉडी में बदलाव आते हैं, साथ ही आपको शारीरिक परेशानी आदि भी हो सकती है, जो की आपको गर्भधारण के संकेत देती है। जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं की आप गर्भवती है। तो आइये जानते हैं की वो आम लक्षण कौन से होते हैं।
गर्भधारण के लक्षण
गर्भधारण होने पर शरीर में बहुत तेजी से हार्मोनल बदलाव होते है, और इसके कारण बॉडी में बहुत से बदलाव होते हैं, तो आइये जानते हैं अब विस्तार से की गर्भधारण के लक्षण कौन कौन से होते हैं।
मासिक धर्म में देरी
प्रेग्नेंट होने का एक लक्षण यह होते है की आपको पीरियड्स नहीं आते है, जिसके कारण उलझन बनी रहती है। ऐसे में आप दस दिन बाद प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल करके चेक कर सकती है की आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं।
ब्रेस्ट का हैवी होना
ब्रेस्ट के उत्तक बहुत ही सवेंदनशील होते है, ऐसे में शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण ब्रेस्ट में सूजन व् भारीपन का महसूस होना, प्रेगनेंसी का एक लक्षण होता हैं। इसके अलावा यदि निप्पल का रंग भी गहरा होने लगता है तो यह भी गर्भधारण के कारण ही होता है।
बार बार यूरिन पास
प्रेगनेंसी के शुरूआती दिनों में किडनी बहुत अधिक सक्रिय हो जाती है, जिसके कारण बार बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है। ऐसे में मासिक धर्म में देरी होने के बाद या उससे पहले ही आपको ऐसा महसूस हो तो यह इस बात का संकेत देता हैं की आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं।
पेट से सम्बंधित परेशानी
पेट में हल्का दर्द या कब्ज़ की परेशानी होना, भी प्रेगनेंसी होने का एक आम लक्षण होता है। जिससे की महिलाएं प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीनो में बहुत ज्यादा परेशान रहती है, क्योंकि हार्मोनल बदलाव के कारण पाचन क्रिया पर असर पड़ता है।
मूड में बदलाव
व्यव्हार में अचानक से होने वाला बदलाव भी प्रेग्नेंट होने का एक आम लक्षण होता है। मूड में बदलाव होने के कारण ऐसा हो सकता है की कभी कभी तो आपको कोई चीज बहुत अच्छी लगने लगती है और कभी किसी चीज को देखने का मन भी नहीं करता है।
स्वाद में परिवर्तन
टेस्ट में बदलाव आना भी प्रेगनेंसी के शुरुआत में आम बात होती है। ऐसे में हो सकता है आपको कभी खट्टा अधिक खाने का मन करें तो कभी मीठा, कुछ महिलाओं को खाने की गंध से भी परेशानी होने लगती है। ऐसे में यह सब बातें महिला के शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव पर निर्भर करती है।
थकान व् कमजोरी अधिक महसूस होना
शरीर में तेजी से हार्मोनल बदलाव होने के कारण आपको कई बार बहुत अधिक कमजोरी व् थकान महसूस हो सकती है। खासकर सुबह उठने पर आपको सिर दर्द आदि की परेशानी व् बहुत कमजोरी महसूस होने लगती है
तापमान का बढ़ना
बॉडी का तापमान सामान्य से अधिक रहना भी प्रेगनेंसी का एक लक्षण होता है, ऐसे में यदि पीरियड्स मिस होने के साथ आपको ऐसा महसूस होता है की आपके शरीर का तापमान अधिक है तो यह भी आपकी प्रेगनेंसी की और इशारा करता है।
उल्टी व् मितली की समस्या होना
उल्टी व् मितली की समस्या का होना भी प्रेगनेंसी का ही एक सामान्य लक्षण है, यदि आपको उल्टी व् मितली की समस्या अधिक होने लगती है, या कुछ भी खाने पर अजीब सा महसूस होता है और ऐसा लगता है उल्टी आ जायेगी तो यह भी प्रेगनेंसी का ही एक आम लक्षण होता है।
सिर दर्द
हार्मोनल बदलाव होने के कारण ब्लड फ्लो पर भी असर पड़ता है, और यदि कभी ब्लड वॉल्यूम बढ़ जाता है तो ऐसे में सिर दर्द, चक्कर आदि की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आप इसे भी प्रेगनेंसी का एक शुरूआती लक्षण बोल सकते हैं। खासकर जब आप सुबह उठती है तो उस समय सिर में भारीपन महसूस होना आम बात होती है।
तो यह है कुछ लक्षण जिनसे आप पता कर सकती हैं की आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। इसके अलावा आपको जैसे ही पता चलता है की आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप करवाना चाहिए। साथ ही यदि पीरियड्स में देरी किसी और कारण भी हो रही है तो इसे एक बार जरूर दिखाना चाहिए।