प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें, गर्भावस्था के दौरान सम्बन्ध बनाते हुए इन बातों का ध्यान रखें, प्रेगनेंसी में सम्बन्ध, प्रेगनेंसी टिप्स, गर्भवस्था में सम्बन्ध, प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाने के तरीके
गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला को बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है, ऐसे में ज्यादातर कपल सवाल करते हैं की गर्भवती महिला को सम्बन्ध बनाना चाहिए या नहीं। क्योंकि प्रेगनेंसी में सम्बन्ध बनाने को लेकर लोग तरह तरह की बातें करते हैं जैसे की गर्भवती महिला यदि सम्बन्ध बनाती है तो इसका असर गर्भवती महिला के साथ गर्भ में पल रहे शिशु पर भी पड़ता है। तो लीजिये आज हम आपको प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाना चाहिए या नहीं, और सम्बन्ध बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इससे जुड़े कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं।
प्रेगनेंसी में सम्बन्ध बनाना चाहिए या नहीं
यह बात पूरी तरह से गलत होती है की गर्भवती महिला यदि सम्बन्ध बनाती है तो इससे गर्भ में पल रहे शिशु पर कोई बुरा असर पड़ता है, यदि आप सुरक्षा के साथ और महिला का ध्यान रखते हुए सम्बन्ध बनाते हैं तो इससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। और डॉक्टर्स के अनुसार स्वस्थ प्रेगनेंसी यानी की यदि प्रेगनेंसी में किसी तरह की कोई कॉम्प्लीकेशन्स नहीं है तो तीन महीने के बाद कपल सम्बन्ध बना सकता है। लेकिन यदि प्रेगनेंसी में किसी भी तरह की समस्या है तो सम्बन्ध बनाने से पहले एक बार डॉक्टर से राय जरूर लेनी चाहिए। तो आइये अब जानते हैं प्रेगनेंसी में सम्बन्ध बनाते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
गर्भावस्था के दौरान भी कपल चाहे तो सम्बन्ध बना सकता है, लेकिन जिस तरह गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी के दौरान हर काम में सावधानी बरतनी पड़ती है। उसी तरह सम्बन्ध सम्बन्ध बनाते हुए भी बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आइये अब जानते हैं की यदि गर्भवती महिला अपने पार्टनर के साथ सम्बन्ध बनाती है तो कौन सी बातों का कपल को ध्यान रखना चाहिए।
ब्लीडिंग का ध्यान रखें
यदि प्रेगनेंसी के दौरान महिला को स्पॉटिंग की समस्या होती है, या सम्बन्ध बनाते समय अगर का रक्तस्त्राव महसूस करते हैं। तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर से सम्बन्ध नहीं बनाना चाहिए। और जितना जल्दी हो सके डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, और यदि आप ब्लीडिंग होने पर सम्बन्ध बनाते हैं तो इससे गर्भपात का खतरा बना रहता है।
इन्फेक्शन का ध्यान रखें
प्रेगनेंसी के सम्बन्ध बनाते समय बरती गई थोड़ी सी असावधानी गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए हानिकारक हो सकती है। ऐसे में यदि आपके पार्टनर को इन्फेक्शन है, या आपका पार्टनर यौन संचारित रोग से ग्रसित है तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ सम्बन्ध नहीं बनाना चाहिए।
पेट पर जोर न पड़े
प्रेगनेंसी के चौथे या पांचवे महीने के बाद गर्भवती महिला का पेट बढ़ने लग जाता है, इसका मतलब गर्भ में शिशु का विकसित होना शुरू हो गया है। ऐसे में सम्बन्ध बनाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की महिला के पेट पर किसी भी तरह का जोर न पड़े, क्योंकि इसके कारण गर्भवती महिला को ही नहीं बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु को भी असहज महसूस हो सकता है।
तेजी न करें
प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाना चाहे तो कपल बना सकता है, लेकिन इस दौरान होश में रहना भी बहुत जरुरी होता है। इसका मतलब यह हैं की गर्भवती महिला के साथ जब आप सम्बन्ध बनाते हैं तो वह अकेली नहीं होती है, ऐसे में आपको आराम से इन लम्हो का आनंद लेना चाहिए। और यदि आप सम्बन्ध बनाते समय तेजी करते हैं तो ऐसे में गर्भवती महिला के साथ शिशु को भी परेशानी का अहसास हो सकता है।
कॉम्प्लीकेशन्स का ध्यान रखें
कुछ महिलाएं बहुत मुश्किलों के बाद गर्भधारण करती है, ऐसे में यदि आप अपने पार्टनर के साथ सम्बन्ध बनाना चाहते हैं तो इसके लिए डॉक्टर की राय लेना बहुत जरुरी होता है। साथ ही यदि महिला को प्रेगनेंसी के दौरान दिक्कत है तो ऐसे में जितना हो सके आपको सम्बन्ध बनाने से परहेज ही रखना चाहिए।
कोई नया एक्सपेरिमेंट न करें
प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाते समय आपको एक बात का खास ध्यान रखना चाहिए की आप किसी भी तरह का कोई नया एक्सपेरिमेंट न करें। क्योंकि इस दौरान किया गया कोई भी नया एक्सपेरिमेंट गर्भवती महिला को मुश्किल में डाल सकता है, और इसे गर्भवती महिला या गर्भ में पल रहे शिशु को मुश्किल हो सकती है।
सुरक्षा का इस्तेमाल करें
प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाते समय एक बात का और ध्यान रखना चाहिए की आप बिना सुरक्षा के सम्बन्ध न बनाएं। और न ही किसी अन्य चीज जैसे की लुब्रीकेंट आदि का इस्तेमाल करें।
तो यह हैं कुछ बातें जिनका ध्यान प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाते समय कपल को रखना चाहिए। साथ ही इस दौरान सम्बन्ध बनाते समय महिला का साथ बहुत जरुरी होता है, ऐसे में कुछ महिलाएं सम्बन्ध बनाना पसंद नहीं करती है। और उनके पार्टनर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वो महिला के साथ जबरदस्ती न करें, या न ही दबाव डालें, यदि महिला प्यार से मान जाए तभी आप प्रेगनेंसी के दौरान भी सम्बन्ध बनाने का भरपूर आनंद ले सकते हैं।