गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी के दौरान अपने हाथों की साफ सफाई का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि कोई भी कीटाणु महिला के हाथों के माध्यम से ही महिला के शरीर में प्रवेश करता है। और यदि ऐसा होता है तो इसके कारण केवल गर्भवती महिला को ही नहीं बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु को भी संक्रमण होने का खतरा रहता है।
ऐसे में हाथों की साफ़ सफाई के लिए प्रेग्नेंट महिला यदि सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कर रही है तो महिला को बहुत सी बातों का ध्यान रखने की जरुरत होती है। तो आइये अब जानते हैं की प्रेग्नेंट महिला को सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते समय किन -किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यदि केमिकल से एलर्जी है तो न करें इस्तेमाल
प्रेगनेंसी के दौरान केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। और सैनिटाइज़र को बनाने के लिए केमिकल व् अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में यदि गर्भवती महिला को केमिकल का इस्तेमाल करने से कोई परेशानी या स्किन को कोई एलर्जी होती है तो महिला को सैनिटाइज़र का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही यदि आपको सैनिटाइज़र से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल करने से आपको एलर्जी हो गई है तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।
सुगंध से दिक्कत है तो सैनिटाइज़र का न करें इस्तेमाल
कुछ गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी में गंध से भी एलर्जी होती है ऐसे में यदि प्रेग्नेंट महिला को सैनिटाइज़र की गंध से किसी भी तरह की दिक्कत होती है। तो महिला को सैनिटाइज़र का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
सैनिटाइज़र लगाते ही न जाएँ गैस के पास
प्रेग्नेंट महिला यदि सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करती है तो ऐसे में सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते ही महिला को तुरंत गैस के पास नहीं जाना चाहिए। क्योंकि सैनिटाइज़र बनाने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में गैस या अन्य किसी जलने वाली चीज के पास जाने से महिला को जलन महसूस होती है।
सैनिटाइज़र लगाते ही मुँह या आँखों को न छुएं
प्रेग्नेंट महिला को सैनिटाइज़र लगाते ही अपनी आँखों या मुँह को नहीं छूना चाहिए। क्योंकि केमिकल से बना होने के कारण यह आपकी आँखों व् स्किन को नुकसान पहुंचाता है।
पानी और साबुन है सबसे आसान तरीका
गर्भावस्था के दौरान प्रेग्नेंट महिला को सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते समय इतनी बातों का ध्यान रखना पड़ता है साथ ही इसके कारण महिला को दिक्कत होने का खतरा भी रहता है। ऐसे में प्रेग्नेंट महिला को सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करने की बजाय साबुन व् पानी से बार बार हाथ धोने चाहिए। इससे महिला के हाथ भी साफ़ हो जाते हैं और महिला को कोई दिक्कत भी नहीं होती है।
तो यह हैं कुछ बातें जो प्रेग्नेंट महिला को सैनिटाइज़र लगाते समय ध्यान रखनी चाहिए, और यदि ऐसी कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए महिला को बार बार पानी व् साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए ऐसा करने से भी हाथों की साफ़ सफाई को बरकरार रखने में मदद मिलती है। और माँ व् बच्चे दोनों को स्वस्थ रहने में मदद मिल सके।