शहद का इस्तेमाल करके ऐसे बढ़ाएं सुंदरता

एंटी बेक्टेरियल, एंटी सेप्टिक गुणों से भरपूर शहद स्वास्थ्य के साथ सुंदरता बढ़ाने में भी फायदेमंद होता है। इसीलिए स्किन की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के बहुत से घरेलू नुस्खों में शहद का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि शहद एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जिससे आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है। साथ ही आपकी स्किन की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं। जो आपकी सुंदरता को बढ़ाने में आपकी मदद करते हैं।

शहद

आप थोड़ा सा शहद लेकर अपनी स्किन पर मास्क की तरह लगाएं। और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी का इस्तेमाल करके मसाज करते हुए निकाल दें। सिर्फ शहद का इस्तेमाल करने से ही आपके चेहरे पर जमी धूल मिट्टी व् डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है। जिससे चेहरे की ख़ूबसूरती बढ़ती है।

निम्बू और शहद

शहद में निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। और दस से पंद्रह मिनट के बाद चेहरे को साफ कर दें। आपको अपने चेहरे पर तुरंत फ़र्क़ नज़र आएगा। और ऐसा हफ्ते में दो बार जरूर करें इससे चेहरे की ख़ूबसूरती को बने रहने में मदद मिलती है।

बेसन और शहद

एक चम्मच बेसन में थोड़ा शहद और थोड़ा पानी या गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद साफ़ कर दें। इस तरह हनी का इस्तेमाल करने से भी सुंदरता को बढ़ाने में मदद मिलती है।

टमाटर और शहद

यदि आपकी स्किन पर टैनिंग हो गई है जिसकी वजह से स्किन काली पड़ रही है। तो ऐसे में आप टमाटर का पेस्ट बनाकर शहद में मिलाएं। उसके बाद इस पेस्ट से अपनी स्किन की मसाज करें और दस से पंद्रह मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद साफ़ पानी का इस्तेमाल करके चेहरे को धो दें। शहद का इस आसान तरीके से इस्तेमाल करके आपको टैनिंग की समस्या को दूर करके अपनी ख़ूबसूरती को बरकरार रहने में मदद मिलती है।

केला और शहद

केले को मैश करके शहद के साथ मिलाएं और इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं। ऐसा करने से स्किन पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के साथ मुहांसे की समस्या को दूर करने में भी मदद मिलती है। साथ ही इससे आपकी सुंदरता भी बढ़ती है।

ओटमील और शहद

ओटमील और शहद का इस्तेमाल फेस क्लीन्ज़र की तिरह किया जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक चम्मच ओटमील में शहद को मिलकर एक पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट से अपने चेहरे की मसाज करें। तीन से चार मिनट मसाज करने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो दें। ऐसा करने के बाद आपके चेहरे पर आया फ़र्क़ आपको साफ़ महसूस होगा।

शहद और दालचीनी

एक चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी मिलाएं। उसके बाद इस पेस्ट से अपने चेहरे पर मसाज करें और थोड़ी देर के लिए इसे चेहरे पर लगे रहने दें। थोड़ी देर बाद साफ़ पानी से अपने चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर होने वाली एक्ने की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है।

सूखे होंठों के लिए हनी

स्किन के साथ सूखे होंठों की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी शहद का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आप हनी की एक पतली लेयर होंठों पर लगाएं। पांच साथ मिनट के बाद होंठों को साफ़ कर लें। ऐसा करने से आपको होंठों से जुडी परेशानी से निजात पाने में मदद मिलेगी।

तो यह हैं आपकी सुंदरता बढ़ाने के कुछ खास तरीके जिनमे आप शहद का इस्तेमाल करते हैं। तो यदि आप भी अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाना चाहते हैं तो आप भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment