Do's and Don'ts during IVF treatment

Do's and Don'ts during IVF treatment


कई बार बहुत मुश्किलों के बाद भी कपल्स को माँ बाप बनने का सुख नहीं मिल पाता है। ऐसे में मेडिकल द्वारा दी गई सुविधा का इस्तेमाल करके कपल्स अपनी इस परेशानी का समाधान कर सकते हैं। लेकिन इस ट्रीटमेंट के फायदे के लिए महिला को बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

जैसे की महिला को क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए, किन खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। और किन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए, आदि। तो आज इस आर्टिकल में हम आईवीएफ ट्रीटमेंट से पहले महिला को क्या करना चाहिए और क्या- क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या होता है IVF ट्रीटमेंट?

यदि कोई महिला गर्भधारण नहीं कर पा रही होती है तो उन महिलाओं को आईवीएफ ट्रीटमेंट करवाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसकी मदद से महिला को अपनी इच्छा को पूरी करने में मदद मिलती है। इस ट्रीटमेंट के दौरान महिला के अंडाशय में से अंडा निकालकर उसे पुरुष के स्पर्म के साथ निषेचित करके लैब में फर्टिलाइज़ किया जाता है। और यदि अंडा फर्टिलाइज़ हो जाता है तो उसके बाद महिला के गर्भ में इसे स्थापित कर दिया जाता है। और फिर एक नोर्मल बच्चे की तरह बच्चे का माँ के गर्भ में विकास शुरू हो जाता है।

IVF ट्रेंटमेंट से पहले क्या करें?

  • सही आईवीएफ सेन्टर चुने।
  • अपनी सभी जरुरी जांच करवाएं।
  • महिला का वजन यदि ज्यादा है या कम है तो उसे सही करें।
  • खान पान का अच्छे से ध्यान रखें और अपने खाने पीने का एक सही रूटीन बनाएं साथ ही खान पान में पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करें।
  • व्यायाम व् योगासन करें ताकि आपको स्वस्थ रहने में मदद मिल सके।
  • तनाव से बिल्कुल दूर रहें और अपने आप को खुश रखें।
  • भरपूर नींद लें।
  • डॉक्टर ने जिन जिन दवाइयों का सेवन करने की सलाह दी है उन सभी दवाइयों का सेवन करें।

आईवीएफ ट्रीटमेंट से पहले क्या -क्या नहीं करें?

  • धूम्रपान नहीं करें और उस जगह पर जाने से भी बचें जहां कोई धूम्रपान कर रहा होता है।
  • शराब व् अन्य किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करें।
  • बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की दवाई का सेवन नहीं करें।
  • कैफीन युक्त पदार्थों के सेवन से बचें।
  • केमिकल युक्त चीजों का सेवन नहीं करें।
  • अपनी इच्छाओं को बिल्कुल नहीं मारें बल्कि जो करने का मन करें वहीँ करें लेकिन वो काम नहीं करें जिससे आपकी सेहत को कोई समस्या हो।

तो यह हैं कुछ काम जो आईवीएफ ट्रीटमेंट से पहले महिलाओं को करने चाहिए और जो काम नहीं करने चाहिए। यदि महिला इन सभी बातों का ध्यान रखती है तो इससे ट्रीटमेंट के सक्सेस रेट को बढ़ाने में मदद मिलती है और आपके मन की इच्छा जल्द से जल्द पूरी होती है।

Do’s and Don’ts during IVF treatment

Comments are disabled.