कैसे पता करें की गर्भपात हो गया है?

प्रेगनेंसी की खबर से जहां महिला और उसके परिवार के चेहरे पर ख़ुशी की लहर आ जाती है। तो वहीँ अचानक गर्भपात होने के कारण यह ख़ुशी खत्म हो जाती है। गर्भपात कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे की कुछ महिलाएं बच्चा नहीं चाहती हैं तो वो दवाई का सेवन करके या डॉक्टर की मदद से गर्भ गिरा देती है, कई बार महिला द्वारा किसी शारीरिक परेशानी के होने के कारण गर्भ गिर जाता है, कुछ केस ऐसे भी होते हैं जहां महिला द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण गर्भ गिर जाता है, आदि। तो आज इस आर्टिकल में हम गर्भपात का कैसे पता चलता है व् उससे जुडी अन्य जानकारी बताने जा रहे हैं।

गर्भपात होने के कारण

  • यदि किसी महिला को शुगर, थायरॉयड, या अन्य कोई शारीरिक बीमारी है तो उसके कारण गर्भपात हो सकता है।
  • बढ़ती उम्र में गर्भधारण करने वाली महिलाओं के गर्भपात होने का खतरा अधिक होता है।
  • प्रेगनेंसी के दौरान बरती गई लापरवाही जैसे की यात्रा करना, पेट पर दबाव डालना, तनाव अधिक लेना, आदि के कारण भी गर्भपात हो सकता है।
  • शरीर में हार्मोनल असंतुलन के कारण भी गर्भपात हो सकता है।
  • जो महिलाएं पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की समस्या से जूझ रही होती है उनका भी गर्भपात हो सकता है।
  • डॉक्टर की बिना सलाह के गलत दवाइयों का सेवन करने के कारण भी गर्भपात का खतरा रहता है।

गर्भपात होने वाला है या हो गया है कैसे पता चलता है?

यदि महिला का गर्भपात हो गया हो या होने वाला है तो महिला को शरीर में कुछ लक्षण महसूस होते हैं जिन्हे देखकर आप जान सकते हैं की महिला का गर्भपात हो गया है या होने वाला है। आइये उन लक्षणों के बारे में जानते हैं।

पेट में दर्द व् ऐंठन

यदि महिला को पेट के बहुत तेज दर्द व् ऐंठन की समस्या हो रही हो और महिला को बिल्कुल वैसा या उससे ज्यादा दर्द महसूस हो जैसा की माहवारी के समय होता है। तो महिला को इस लक्षण को अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह लक्षण इस बात की और इशारा करता है की महिला का गर्भपात होने वाला है।

पीठ में दर्द

पेट के साथ यदि महिला कभी महिला को पीठ में भी बहुत तेजी से दर्द होता है तो यह लक्षण भी इस बात की और इशारा करता है की महिला का गर्भपात होने वाला है। ऐसे में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहिए।

ब्लीडिंग

यदि महिला को प्राइवेट पार्ट से लाल, भूरे, गुलाबी रंग का स्त्राव महसूस हो तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। क्योंकि यह भी गर्भपात का लक्षण होता है यदि महिला को केवल खून के धब्बे लगते हैं तो आप इस गर्भपात को डॉक्टर की मदद से रोक भी सकते हैं ऐसे में आपको बिल्कुल देरी नहीं करनी चाहिए। लेकिन यदि ब्लीडिंग बहुत ज्यादा हो रही है तो इसका मतलब होता है की गर्भपात हो गया है।

तो यह हैं गर्भपात होने के कारण व् उसके लक्षण, ऐसे में आपको भी प्रेगनेंसी के दौरान इन टिप्स का ध्यान रखना चाहिए। ताकि आप ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे गर्भपात हो। साथ ही प्रेगनेंसी के दौरान आप अपना अच्छे से ध्यान रखें ताकि माँ और बच्चे दोनों को स्वस्थ रहने में मदद मिल सके।

Leave a Comment