आकर्षक बनने के तरीके:-

कौन व्यक्ति नहीं चाहता है, की वो हमेशा सब मे अलग ही दीखे, और सबके लिए आकर्षण का केंद्र बने, आकर्षण को पाने के लिए पहले आपको सबसे पहले अपने आप को उस लायक बनाना पड़ता है, और यहाँ हम व्यक्ति के अंदर की सुंदरता और बाहरी सुंदरता की बात कर रहें हैं, ऐसा नहीं है की आपकी पर्सनैलिटी तो बहुत अच्छी है, परंतु आपको बोलने का तरीका तक नहीं है, आप रोजाना अच्छे तो बन कर ऑफिस जाते है, परंतु वह जब भी समय मिलता है, तो सिगरेट की दूकान पर जाकर खड़े हो जाते है।

ऐसे आप अपने आप को कभी भी आकर्षक नहीं बना पाते है, क्योंकि हर व्यक्ति उसकी तरफ सबसे पहले आकर्षित होता है, जिसकी सोच अच्छी हो, और जो हमेशा सकारात्मक रहता है, उस व्यक्ति को किसी की जरुरत नहीं होती है, बल्कि उसके आचरण से ही लोग उसकी तरफ खींचे चले आते है, आप खुद ही सोचिये यदि आप किसी से बात नहीं करते है, आपसे यदि कोई बात करता है, तो आप उसे ढंग से जवाब नहीं देते है, पर्सनैल्टी भी आपकी कुछ खास नहीं है, तो क्या लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे।

जो लोग हमेशा अपनी धुन में रहते है, दुसरो का अपमान करते है, दुसरो को नीचा दिखाने की कोशिश करते है, हमेशा नकारात्मक सोच रखते है, गलत आदतों के शिकार होते है, तो क्या कोई व्यक्ति उनसे बात करना पसंद करता है, हर व्यक्ति उस व्यक्ति से बात करना चाहता हैं, जो की अच्छे से और पुरे सम्मान के साथ दूसरे व्यक्ति से बात करें, और यदि कोई व्यक्ति ही गलत हैं, तो वो अच्छी आदतों की और कभी भी आकर्षित नहीं होता है, बल्कि वो गलत व्यक्ति की बातों का ही साथ देता हैं।

क्या आप भी आकर्षक बनना चाहते है, तो अपने अंदर कुछ बदलाव लाइए, और वो बदलाव आपके अच्छे के लिए हो तो अच्छी बात है, परंतु यदि आप गलत आदतों के साथ रहते हैं, तो आप केवल गलतियों में ही याद आएंगे, और जब गलत आदतों को छोड़ अच्छी आदतों को अपनाते हैं, तो आपको खुद ही अच्छा महसूस होता है, तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहें है, जो आपको आकर्षक बनाने में आपकी मदद करेगा, और आपको धीरे धीरे अच्छी आदतों को अपनी जिंदगी में शामिल भी करना चाहिए।

आकर्षक बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स:-

सकारात्मक सोच रखें:-

आप यदि हमेशा हर एक बात का जवाब यदि न कहकर देते हैं, कोई भी आपसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप उसके दिमाग में भी नेगिटिव सोच डाल देते है, तो सोचिये क्या आपके पास कोई आएगा, यदि आप हर एक को उसकी बात का सही मतलब बताएंगे और उन्हें सच कहेंगे की उस बात का क्या फायदा है, और क्या नुक्सान है, तो शायद वो आपकी बात को अच्छे से समझेगा, और आपको इसी तरह सकारात्मक सोच रख कर हर व्यक्ति को सही राय देंगे, तो इसके कारण भी हर व्यक्ति आपकी तरफ आकर्षित होंगे, और आपको आकर्षण का केंद्र बनने में मदद मिलेगी।

अपने व्यव्हार को अच्छा रखें:-

यदि आप आकर्षक बनना चाहते है, तो आपको अपने व्यव्हार को भी अच्छा रखना चाहिए, क्योंकि जो लोग सबके साथ प्यार से रहते है, हर एक व्यक्ति को मुस्कुरा कर मिलते है, सही समय पर सही प्रतिक्रिया देते है, ऐसे व्यक्ति से हर कोई बात करना चाहता है, आप यदि छोटे को और बड़े को एक जैसा प्यार और सम्मान देते हैं, तो छोटो के दिल में आपके लिए इज्जत और बड़ो के लिए आपके दिल में प्यार आता है, इसके लिए जरुरी होता है, की आप सभी को इज्जत सम्मान दें, और अपने व्यव्हार को अच्छा रखें, जिससे लोग आपके तरफ जरूर आकर्षित होंगे।

हमेशा खुश रहें:-

क्या आपने कभी देखा है, की रोते हुए या हमेशा मायूस रहने वाले लोगो से कोई बात करता हैं, क्योंकि उन्हें लगता है, की कही वो भी मायूस न हो जाएँ, और जब कोई हँसता है, तो लोग उसकी तरफ अपने आप ही खीचें चले जाते है, ऐसा नहीं हैं की हर दम हँसते रहें, बल्कि आप जब भी आप किसी से मिलें, तो आप हँसते हुए और हमेशा प्यारे से सबसे मिलें, चाहे आप उसे जानते है या नहीं जानते है, क्योंकि जो लोग सबके साथ प्यार से और हँसते हुए मिलते है, उसके साथ हर किसी का बात करने का दिल करता है, और हर कोई उनकी तरफ आकर्षित भी होता है।

अपनी त्वचा का ध्यान रखें:-

मिनटों में त्वचा को चमकाने के उपाय

सिर्फ अंदर की ही नहीं बाहरी खूबसरती भी आपको आकर्षक बनाने में मदद करती है, इसीलिए आपको अपनी बाहरी सुंदरता के लिए अपनी त्वचा भी ध्यान रखना चाहिए, आप खुद ही सोचिये क्या रूखी सुखी और बेजान त्वचा किसी को अपनी और आकर्षित करती है, इसका जवाब न ही है, इसीलिए आपको अपनी त्वचा को भी आकर्षित बनाने के लिए उसे मॉइस्चराइज करना चाहिए, उसकी कोमलता को बनाये रखने के लिए तरह तरह के घरेलू नुस्खे को अपनाना चाहिए, साथ ही इसे नियमित रूप से करना चाहिए, ये नहीं की एक दिन किया और बाद में छोड़ दिया, यदि आप इसे रोजाना करते है, तो त्वचा के आकर्षण के कारण आपको आकर्षण का केंद्र बनने में मदद मिलेगी।

वजन पर नियंत्रण रखें:-

ज्यादा वजन भी आपको आकर्षण का नहीं बल्कि हास्य का विषय बना सकता है, इसके लिए आपको अपने वजन पर भी रोक लगाकर रखनी चाहिए, ज्यादा वजन आपको बीमारियों की तरफ भी ले जाता है, जिससे आपको शारीरिक कमजोरी भी होने लगती है, जिसके कारण थकान और आलस की समस्या भी उत्त्पन्न हो जाती है, अब खुद ही सोचिये यदि आप आलस और हमेशा थका हुआ रहेंगे, तो क्या आपके पास कोई आएगा, और यदि आप फिट रहेंगे तो आपकी पर्सनैल्टी से हर कोई प्रभावित होगा, और आपकी तरफ लोग आकर्षित होंगे।

करंट नॉलेज रखें:-

आप खुद ही सोचिये की आपने बहुत सूंदर ड्रेस पहने है, और आपसे यदि कोई ये पूछ लें, की भारत का प्रधानमंत्री कौन है, आपको ये भी नहीं पता है, सिर्फ आपका ध्यान अपनी ख़ूबसूरती को बढ़ाने में लगा रहता है, और देश में बाहर क्या चल रहा है, उसके बारे में आपको कुछ भी पता नहीं है, तो क्या लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे, नहीं वो आपको केवल मज़ाक में ही अपनी और बात करने के लिए शामिल करेंगे ताकि वो आपका मज़ाक उड़ा सकें, इसीलिए आपको करंट नॉलेज की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।

ओवर एक्टिंग न करें:-

आपको कभी भी ओवर एक्टिंग नहीं काना चाहिए, जैसे की आपको कोई कुछ बताता है, या कुछ दीखता है, और आप उसे नीचा दिखाकर अपने आप को ऊपर दिखाने की कोशिश करते है, तो ऐसे में लोग आपकी तरफ आकर्षित नहीं होते है, बल्कि आपसे दूर हो जाते है, और साथ ही ऐसा करने से आपको कोई भी अपने अच्छे या बुरे में सम्मिलित नहीं करता है, आपके व्यव्हार के कारण दूसरे आपको जितना हो सकें नज़रअंदाज़ करने की हो कोशिश करते है, और यदि आप जो है वैसे ही सबके साथ रहते है, तो लोग आपको अपना समझ कर आपको अपने अच्छे बुरे में शामिल करते है।

किसी को नीचा न दिखाएं:-

कई लोगो की आदत होती है, वो दुसरो को हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करते है, और साथ ही अपनी हमेशा बड़ाई करते है, किसी की ख़ुशी में शामिल नहीं होते है। ऐसा नहीं करना चाहिए यदि आप आकर्षण का केंद्र बनना चाहते है, तो आपको किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे बराबरी का दर्जा देना चाहिए, आप सोचिये यदि कोई बिना किसी बात के आपके साथ, ऐसा करें, तो आपको कैसा महसूस होता है, इसीलिए आपको अपने आप को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए इस आदत का त्याग करना चाहिए।

अपनी खूबसरती का भी ख्याल रखें:-

girl changes

यदि आप अपने आप को आकर्षण का केंद्र बनाना चाहते है, तो इसके लिए जरुरी है, की आप अपनी ख़ूबसूरती का खास ध्यान रखे, चाहे वो बालो कि हो, या फिर आपके चेहरे की, आपको अपने हाथो और पैरो ख़ूबसूरती पर भी ध्यान देना चाहिए, इसके साथ आपको अपने बोल चाल और अपने कपड़ो पर भी ध्यान देना चाहिए, ऐसे नहीं के कुछ भी पहन लिया बल्कि उन कपड़ो को पहनना चाहिए जो आप पर जचता हो, और किसी के कहने पर न चले, आपको अपने लिए खुद चुनाव करना चाहिए, जिसे देखकर लोग आपकी तरफ ज्यादा आकर्षित हो।

अपने आप को आकर्षण का केंद्र बनाने के अन्य तरीके:-

  • सबसे साथ हमेशा प्यार से रहें।
  • अपनी खूसूरती का ध्यान रखें।
  • लोग यदि आपकी राय मांगे तो उन्हें सही राय दें, परंतु यदि कोई आपसे बात नहीं करना चाहता है, तो बीच में न कूदें।
  • अपने आप को मेन्टेन करके रखें, जिससे आपकी और आकर्षित हो।
  • गलत आदतों का शिकार न बने, और न ही गलत लोगो की संगति का चुनाव न करें।
  • अपने आप को हमेशा बड़ा दिखाने और दुसरो को नीचा दिखाने की कोशिश न करें।
  • नकारात्मक सोच न रखें, हमेशा अपनी सोच को सही रखने की कोशिश करें।
  • किसी के विश्वास के साथ खिलवाड़ न करें।
  • अपनी पर्सनैल्टी को मेन्टेन करके रखें।
  • सभी को प्यार दे, और उनसे प्यार को पाएं।
  • किसी के बारे न तो कभी बुरा सोचें, और न ही कभी किसी के बारे में बुरा कहें, ऐसा करने से लोग आपसे प्यार नहीं आपकी उपेक्षा करने लगते है।
  • अच्छे विचारो को ग्रहण करें, और उन्हें सबके साथ शेयर भी करे।
  • अगर कोई आपको अपनी ख़ुशी में शामिल करना चाहता है, तो उसकी ख़ुशी में बाद चढ़ कर हिस्सा लें, और किसी के दुःख में उनका बराबर का साथ दें।

अपने आप को आकर्षण का केंद्र बनाने के तरीके, ऐसे बनाये अपने आप को आकर्षण का केंद्र, आकर्षण का केंद्र बनना चाहते है इन टिप्स को अपनाएं, आकर्षण का केंद्र बनना चाहते है इन तरीको का इस्तेमाल करें, आकर्षक बनने के तरीके, aakarshak bnne ke trike, how to be attractive, tips aakarshak bnne ke liye, aakarshak bnne ke liye apnayen ye tips,

Comments are disabled.