अनाज को लेकर लोग पूरे साल के लिए ड्रम में या किसी और बंद जगह पर रख देते है, जिसके कारण उसे हवा नहीं मिल पाती है, और उसमे कीड़ा लगने का खतरा बना रहता है और धीरे धीरे कीड़ा आपकी पूरी गेहूं को भी खराब कर सकता है, इसीलिए जरुरी है की आप अनाज को कीड़े से सुरक्षित रखने के लिए जरूर कुछ न कुछ करें।

यदि अनाज में कीड़ा लग जाता है तो वो खाने योग्य नहीं रहता है, और साथ ही इसके कारण आपकी पूरी गेहूं भी खराब हो जाती है, और इससे बचने के लिए जरुरी है की आप इसका ध्यान रखें और इसके लिए उपाय करें जिसके कारण आप इसमें कीड़ा लगाने से बचा सकें, जैसे की आप इसमें लिए किसान आदि से पूछ सकते है की किस प्रकार आप इसको सुरक्षित रख सकते है, और हमेशा खाने योग्य रख सकते है, और क्या आप जानते है की जब गेहूं खेतों में भी लहलहाती है तो भी भी इन्हे कीड़ो से सुरक्षित रखने के लिए पता नहीं कितने तरीको का इस्तेमाल करना पड़ता है, इसीलिए जरुरी है की इसे बाद में भी कीड़े लगने का डर होता है, इसीलिए इसके बचाव के लिए आपको कुछ जरूर करना चाहिए, या फिर आइये आज हम आपको ऐसा उपाय बताते है जिसके इस्तेमाल करने से आपको अनाज को कीड़ा से बचाने में मदद मिलती है।

जिस चीज में गेहूं डालनी है उसे अच्छे से साफ़ करें:-

गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले तो आप उस चीज को अच्छे से साफ़ करें जहां आपने गेहूं को डालना है, जैसे की उसे अच्छे से धोकर धूप दिखाएं, और गेहूं को उसमे जब तक न डालें जब तक वो अच्छे से सूख न जाएँ, उसके बाद जब आप गेहूं डालें, तो उसे अच्छे से बंद करना चाहिए ताकि किसी भी कीट पतंगे के अंदर जाकर नुकसान करने का डर न रहें।

माचिस की डब्बियों का इस्तेमाल करें:-

जब भी आप अनाज को ड्रम या किसी अन्य चीज में डालने लगते है, तो शुरुआत में बंद माचिस की डिब्बियां डालें, और बीच बीच में डालते रहें, ऐसा करने से भी आपके अनाज को कीड़ा लगने से बचाने में मदद मिलती है,और जब भी आप गेहूं को थोड़ा थोड़ा बाहर निकालें तो उसमे से माचिन की डिब्बी को अलग कर दें।

कीट नाशक दवाई का इस्तेमाल करें:-

आज कल बाजार में अनाज में कीड़ा लगने से बचाने के लिए तिरह तरह की कीटनाशक दवाइयां भी आ गई है, तो आप उनका इस्तेमाल करके भी गेहूं में कीड़ा लगने से बचा सकती है, परन्तु इनका खास ध्यान रखें की जब भी आप अनाज को पिसवाने के लिए जाते है, तो अच्छे से गेहूं को धो कर उसे सुखाने के बाद ही इस्तेमाल करें ताकि उसके कारण आपको किसी तरह का कोई नुकसान न हो।

तो ये कुछ टिप्स है जिनका इस्तेमाल करने से आपको अनाज मे लगने वाले कीड़े की समस्या से बचाने में मदद मिलती है, और साथ ही इसके कारण आपका अनाज साल भर से ज्यादा के लिए भी सुरक्षित पड़ा हुआ रहता है।

Comments are disabled.