स्वास्थ्य के लिए अंडे का सेवन जितना लाभदायक है, उतना ही आपकी ख़ूबसूरती में निखार लाने में अंडे के छिलके मदद करते है, वैसे आप अंडे का सेवन करने के बाद उसके छिलको को फेक देते है, परंतु आज जब आप इन छिलको से आपको कितना फायदा होता है, इसके बारे में पढ़ेंगे, तो आप अंडे से ज्यादा इसके छिलको को संभाल कर रखेंगे, अंडे के छिलके में नेचुरल प्रोटीन और विटामिन उचित मात्रा में पाएं जाते है, जिसके कारण ये आपको फायदा पहुँचाते है।

ande ke chilke

ऐसा कहा जाता है की अंडे के छिलके आपके निखार को बढ़ाने में मदद करते है, क्योंकि अंडे के छिलके में प्राकृतिक एसिड पाया जाता है जो आपकी स्किन पर जमी धूल मिट्टी की अच्छे से सफाई करने के बाद उसमे निखार लाने में आपकी मदद करता है, इसके अलावा अंडे के छिलको का इस्तेमाल करके आप अपने एजिंग के लक्षण जैसे की झुर्रियों आदि से राहत पा सकते है, और ये सिर्फ आपकी त्वचा को ही साफ़ नहीं करता है, बल्कि अंडे का इस्तेमाल करके आप अपने दांतों की पीलेपन की समस्या से भी राहत पा सकते है, इसके अलावा यदि आपकी स्किन बहुत अधिक सेन्सिटिव या त्वचा पर जलन आदि की समस्या होती है तो भी ये आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है, तो आइये विस्तार से जानते है की अंडे के छिलको का इस्तेमाल आप किस किस तरह से कर सकते है।

एजिंग के लक्षणों को कम करता है:-

remove-fac-jhurriya

30 की उम्र के बाद चेहरे पर एजिंग के लक्षण साफ़ दिखाई देते है, उनके अपनी सुंदरता में निखार लाने के लिए अंडे के छिलको का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, इसके लिए आप चार चम्मच अंडे के छिलको को पीस कर उसका पाउडर लें, और उसमे थोडीसी दही और चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, अब इस पेस्ट को कम से कम बीस मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं उसके बाद इसे अच्छे से साफ़ करें, ऐसा करने से आपको एजिंग के लक्षण जैसे की त्वचा का लटकना, झुर्रियां जैसी समस्या से कुछ ही दिनों के प्रयोग से असर दिखने लगता है।

स्किन ब्राइटनिंग के लिए इस्तेमाल करें:-

skin

अंडे केछिलको काइस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को भी ब्राइट बना सकते है, इसके लिए आप दो चम्मच अंडे के छिलके का पाउडर लें, और उसमे थोड़ा सा हनी और थोड़ा सा बेसन मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें उसके बाद अच्छे से इसे अपने चेहरे पर लगाएं, और करीब पंद्रह मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं, और उसके बाद अपने चेहरे को धो दें, ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करने पर आपको इसका असर जरूर दिखाई देगा, और आपकी स्किन को जवान और ब्राइट दिखने में मदद मिलेगी।

सॉफ्ट स्किन बनाने के लिए:-

कई बार त्वचा अपनी कोमलता को खोने लगती है, परंतु अंडे के छिलको का इस्तेमाल करके आप इस समस्या से राहत पा सकते है, और आपकी स्किन को कोमल और मुलायम बना सकते है, इसके लिए आप दो से तीन चम्मच अंडे के छिलको का पाउडर लें, और उसके बाद उसमे निम्बू का रस और शहद मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें, उसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं, और करीब पंद्रह मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, अंडे के छिलके अच्छे से आपके चेहरे की सफाई करते है, और आपके चेहरे के रोमछिद्रो को खोलते है जिसके कारण आपकी त्वचा में निखार आने में मदद मिलती है, और साथ ही आपकी स्किन सॉफ्ट भी बनती है।

त्वचा की नमी को बनाएं रखता है:-

Skin 1

अंडे के छिलके का इस्तेमाल करने से ये आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखने में आपकी मदद करता है, इसके लिए आप अंडे के छिलको को धोकर उसका पाउडर बना लें, और अब उसमे अंडे की ही जर्दी को अच्छे से मिस करके एक पेस्ट तैयार करें, और अब इस पेस्ट को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें , ये आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, जिसके कारण आपकी त्वचा हाइड्रेट रहती है, आप इस पैक का इस्तेमाल एक हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार कर सकते है, इसके कारण आपको जल्दी फायदा होगा।

चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए:-

चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए भी आप अंडे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप अंडे के छिलके के पाउडर में शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं, और सूखने के बाद धो दें, ऐसा हफ्ते में एक बार करने पर ही आपको इसका असर दिखाई देने लगेगा।

दाग धब्बो से राहत दिलाता है:-

अंडे के छिलके का इस्तेमाल नींबू के रस या सिरके के साथ करने से भी आपको बेदाग़ त्वचा पाने में मदद मिलती है, इसके लिए आप दो से तीन चम्मच अंडे के छिलके के पाउडर में निम्बू का रस इस फिर एप्पल साइडर विनेगर यानि सिरका मिलाएं, उसके बाद इसे मिलकर एक पेस्ट तैयार करें, अब इस पेस्ट को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, और सूखने के बाद अच्छे से अपने चेहरे को धो दें, हफ्ते में दो बार इस तरीके का इतेमाल करने से धीरे धीरे आपको बेदाग़ त्वचा पाने में मदद मिलती है।

दांतो के पीलेपन की समस्या से राहत दिलाता है:-

Danto ka Pilapan

ज्यादातर लोगो को दांतो के पीलेपन से जुडी समस्या रहती है, परंतु क्या आप जानते है, की अंडे के छिलको का इस्तेमाल करके आप दांतों के पीलेपन की समस्या से राहत पा सकते है, इसके लिए आप अंडे के छिलको को अच्छे से पीस कर बारीक पाउडर तैयार कर लें, और उसके बाद इस पाउडर को अच्छे से अपने दांतों में रगड़ें, कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा, और दांतों के पीलेपन की समस्या से राहत पाने में आपको मदद मिलेगी।

तो आज से आप अंडे के छिलको को फेकने की बजाय अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए इस तरह से इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा आप अंडे के छिलको को एलोवेरा जैल के साथ मिलाकर यदि लगाते है तो आपको अपने चेहरे की नमी बनाएं रखने में मदद मिलती है, या फिर अंडे के छिलके के पाउडर, अंडे की जर्दी और चीनी को मिलाकर स्क्रब की तरह भी इसका इस्तेमाल कर सकते है, साथ ही आपको दांतों को भी चमकाने में ये आपकी मदद करता है, इसीलिए इन फायदों को उठाने के लिए आज के बाद अंडे के छिलको को न फेंके।

No comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *