बालों की ख़ूबसूरती आपकी पर्सनैल्टी को और भी बढ़ाने में आपकी मदद करती है, और इसके लिए जरुरी है की आप इनकी अच्छे से केयर करें, फिर चाहे वो इनको पोषण देने की बात हो, या इन्हे अच्छे से धोने की, क्योंकि कई बार जो लोग बालों को अच्छे से नहीं धोते है, या धोने के लिए सही तरीके का इस्तेमाल नहीं करते है, इसके कारण भी उनके बाल कमजोर हो जाते है, या फिर बालों से जुडी और कोई परेशानी हो जाती है, और बाल यदि अपनी चमक खो देते है तो इसका असर आपकी पर्सनैलिटी पर भी पड़ता है।
इन्हे भी पढ़ें:- क्या आपके आधे से ज्यादा बाल झड़ गए हैं? तो ये करें बाल वापिस आ जायेंगे
बालों को धोने के लिए कई लोग गरम पानी का इस्तेमाल करते है, परन्तु क्या आप जानते है की गरम पानी का इस्तेमाल बालों के लिए करने से बालों की जड़े कमजोर हो जाती है, और बाल झड़ना शुरू हो जाते है, इसे अलावा कई लोग ऐसा भी मानते है की बालों को नियमित धोने से आपके बाल मुलायम और खूबसूरत बनते है, परन्तु क्या आप जानते है की ऐसा करने से बालों की प्राकृतिक चमक भी खो जाती है, साथ ही शैम्पू में भी केमिकल का ही इस्तेमाल किया जाता है, इसीलिए इसके प्रयोग से भी आपको बालों को डैमेज होने का खतरा रहता है, तो ऐसी ही कुछ बातें है जो यदि आप बालों को धोने के लिए ध्यान नहीं रखते है, तो आपके बालों में रुसी, बालों का कमजोर होना, दो मुहें होना, आदि समस्या शुरू हो जाती है, तो आइये आज हम आपको आपके बालों को धोने के सही तरीके के बारे में बताएंगे जिसके कारण आपके बालों को मजबूत होने के साथ उनकी चमक को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
बालों को धोने से पहले बालों में ऑयल लगाएं:-
बालों को कभी भी धोने से एक रात पहले या थोड़ी देर पहले बालों में ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, इसके कारण आपके बालों को पोषण मिलता है, और साथ ही आपके बालों को मजबूत होने में भी मदद मिलती है, साथ ही बालों को सिल्की और चमकदार भी बनाया जा सकता है।
इन्हे भी पढ़ें:- लम्बे बालों की चाह रखते है? तो अपनाएँ ये एक आसान नुस्खा
बालों के लिए करें ऐसे करें पानी का इस्तेमाल:-
बालों को धोने के लिए कभी भी ज्यादा गरम पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके कारण आपके बाल कमजोर हो जाते है, परन्तु गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने से आपके क्यूटिकल्स पूरी तरह से खुल जाते है, जिसके कारण शैम्पू और कंडीशनर अच्छे से आपको फायदा करते है, और ठन्डे पानी से बालों को धोने से क्यूटिकल्स बंद हो जाते है, जिसके कारण शैम्पू और कंडीशनर से मिलने वाली नमी को लॉक करता है, आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है, परन्तु यदि आप बालों को गुनगुने पानी से धोते है, तो अंत में आपको थोड़े से ठन्डे पानी का भी इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपके बालों को इसका फायदा मिल सकें।
ज्यादा शैम्पू का इस्तेमाल न करें:-
बालों को धोने के लिए ज्यादा शैम्पू या फिर नियमित शैंपू का इस्तेमाल भी खराब होता है, शैम्पू का इस्तेमाल आपको बालों की लम्बाई और उसके वॉल्यूम के हिसाब से ही करना चाहिए, शैम्पू का इस्तेमाल आपको अपने स्कैल्प पर करना चाहिए, कंडीशनर का इस्तेमाल आपको अपने बालों पर करना चाहिए, खासकर बालों के निचले हिस्से पर क्योंकि वहां पर बालों पर रूखेपन और दो मुहें की परेशानी होती है, इसीलिए बालों को शैम्पू के साथ कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
बालों को प्यार से और उँगलियों के पोरो का इस्तेमाल करें:-
बालों कोढ़ोने के लिए कभी भी बालों को जोर से नहीं घिसे, क्योंकि इसके कारण बालों की ऊपरी परत को नुकसान होता है, जिसके कारण बाल टूटने लग जाते है, इसके साथ बालों को धोते समय कभी भी अपने हाथों को कभी भी गोलाकार न घुमाएं, ऐसा करने से आपके बाल ज्यादा उलझते है और टूटते है, और बालों को हमेशा जड़ से धोना शुरू करें, और बालों पर दबाव डालते हुए नीचे की तरफ आयें, ऐसा करने से आपको बालों को अच्छे से धोने में मदद मिलती है, साथ ही बालों को धोते हुए ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए।
जल्दी जल्दी शैम्पू न बदलें:-
बालों के लिए आपको ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए जो की आके बालों पर सूट करें, साथ ही आपको बार बार शैम्पू में बदलाव नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपके बाल अपनी प्राकृतिक चमक को खो देते है, और बाल ख़राब होने लगते है।
कंडीशनर का इस्तेमाल जरुर करें:-
बालों को शैम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए, इसके इस्तेमाल करने से आपके बाल मुलयम बनते है, इनकी नमी बनी रहती है, और इसकी मदद से बालों को टूटने की समस्या से भी राहत मिलती है, इसीलिए बालों के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करने के बाद कंडीशनर की कभी अनदेखी नहीं करनी चाहिए।
रोजाना शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए:-
कई महिलाएं ऐसी होती है जो सोचती है की बालों में रोजाना शैम्पू का इस्तेमाल करने से बालों की चमक बढ़ती है, बाल मुलायम होते है, परन्तु ऐसा नहीं होता है ऐसा करने से बाल रूखे और बेजान होने लगते है, यदि आपके बाल तेलीय है तो आपको दो या तीन दिन में अपने बालों को धोना चाहिए नहीं तो हफ्ते में दो बार बाल धोना काफी होता है, और ये भी याद रखें की आप अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल करें, ताकि आपके बालों को कोई नुकसान न हो।
तो ये कुछ बातें है जिनका ध्यान आपको बालों को धोते समय रखना चाहिए, इसके अलावा आपको कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए, जायदा दिनों तक तेल वाले बाला नहीं रखने चाहिए, बालों में झटके से कंघी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बालों के लिए ज्यादा केमिकल का प्रयोग नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आपको अपने बालों को बेहतर बनाने में मदद मिलती है, इसके साथ बाल धोने के इस तरीके को अपनाकर भी आप अपने बालों की प्राकृतिक चमक को बरक़रार रख सकते है, और बालों को डैमेज होने से बचा सकते है, तो यदि आप भी बाल धोने में कोई गलती नहीं करना चाहते है तो इन बातों का खास ख्याल रखे।