लम्बे, खूबसूरत और सीधे बाल हर लड़की की चाहत होती है, जिसके लिए वो हर कीमत अदा करने के लिए तैयार हो जाती है. कई लड़कियों के पास लम्बे बाल तो है पर वे सीधे नहीं रहते जिसके कारण उन्हें बांधना पड़ता है. और आज कल के समय में ज्यादा से ज्यादा लड़कियां अपने बालों को खुला रखना चाहती है. क्योकि बाल हमारी खूबसूरती को दुगना कर देते है. इसके लिए वे सैलून में जाकर अपने बालों को हीट उपकरण व् रसायन की मदद से सीधा करवा लेती है. जिससे कुछ समय के लिए तो उनके बाल सीधे हो जाते है लेकिन बाद में रूखे होकर झड़ने लगते है क्योकि इस तरह के उपकरणों का प्रयोग करने से बालों में मौजूद नमी समाप्त हो जाती है और वे रूखे हो जाते है. रसायनों का प्रयोग हमारे बालों के लिए हानिकारक होता है और उन्हें बेजान बना देता है.
हमारे आस पास के ब्यूटी पार्लर में ऐसे कई तरीके मौजूद है जिनकी मदद से आप बाल सीधे तो करवा सकती है लेकिन उन्हें पोषण नहीं दे सकती. इसलिए आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आये है जिनकी मदद से आपके बाल सीधे तो होंगे ही साथ साथ उन्हें पोषण भी मिलेगा जिससे उनकी लम्बाई में भी फर्क पड़ेगा. इनके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है. तो जानते है बालों को सीधा करने के घरेलु उपाय !
एक बात और यदि आपके बाल घुंगराले है तो उनके लिए नारियल तेल सबसे उपयोगी रहेगा क्योकि ये सूखे बालों में नमी प्रदान करेगा जिससे उन्हें सीधे होने में मदद मिलेगी. आज जो उपाय हम आपके लिए लेकर आये है वो असरदार होने के साथ साथ आपके बालों के लिए पूर्णतः सुरक्षित भी है. इनके प्रयोग से आपके बालों को किसी भी तरह की हानि का सामना नहीं करना पड़ेगा.
बालों को सीधा करने की घरेलु विधियां:-
उपाय : 1 नारियल और नींबू का मिश्रण :-
नारियल के पोषक तत्व हमारे बालों को चमकदार और सीधा करने में मदद करते है, जबकि नींबू के गुण उन्हें मजबूती प्रदान करते है. यदि इन दोनों गुणकारी पदार्थो को एक साथ मिला दिया जाये तो इनके गुण हमारे बालों को दुगना पोषण देंगे जिनसे उनमे मजबूती और चमक तो आएगी ही साथ साथ सीधापन भी आएगा. इस मिश्रण का प्रयोग नीचे दी गयी विधि के अनुसार करें –
मिश्रण बनाने की विधि :
- नारियल ले और उसके बड़े बड़े टुकड़े कर लें.
- इसके बाद इन टुकड़ो को पीसकर इनका दूध बना लें.
- अब इस दूध में नींबू निचोड़कर अच्छे से मिला लें.
- मिलाने के पश्चात इसे फ्रिज में रख दें.
- कुछ घंटो बाद इस मिश्रण पर एक परत जम जाएगी जिसे अपने बालों में लगायें.
- अब अपने बालों को गर्म तौलिया से ढक लें.
- 1 घंटे बाद अपने बालों को mild शैम्पू से धो लें.
- ऐसा करने से आपके बाल नरम हो जायेंगे और धीरे धीरे सीधे होने लगेंगे.
उपाय : 2 जैतून का तेल और अंडे का मिश्रण :-
जैतून का तेल हमारे बालों को सीधा करने का सर्वोत्तम उपाय है. इसकी मदद से हमारे बालों को नमी मिलती है जिससे वो सीधे होने लगते है. जबकि अंडा हमारे बालों में कंडीशनर का काम करता है, इसके प्रयोग से हमारे बालों को उचित मात्रा में कंडीशनिंग मिलती है जिससे वे रूखे नहीं होते और टूटते नहीं. यदि इन दोनों को एक साथ मिला दिया जाए तो बाल सीधे तो होंगे ही साथ साथ उन्हें कंडीशनिंग भी मिलती रहेगी.
मिश्रण तैयार करने की विधि :
- 2 अंडे लें और उन्हें अच्छे से फेंट लें.
- अब इसमें 4 से 5 चम्म्च जैतून का तेल मिलाएं और दोबारा अच्छे से फेंट लें.
- इस मिश्रण को अपने बालों में लगाए खासकर दो मुंहे बालों पर.
- 1 से 2 घंटे तक इस मिश्रण को बालों में लगे रहने दें.
- 2 घंटे बाद इसे शैम्पू से धो लें.
जैतून का तेल और अंडा आपके बालों की मरम्म्त करके उन्हें पोषण प्रदान करता है. इसके अलावा आप जैतून का तेल और पानी मिलकर भी अपने बालों में लगा सकती है. इसके लिए दोनों सामग्रियों की बराबर मात्रा लें और उन्हें अपने बालों में लगाएं.
उपाय : 3 दूध से बना स्प्रे :-
दूध में पाएं जाने वाले न केवल हमारे शरीर अपितु हमारे बालों के लिए भी लाभकारी होते है. आपने अक्सर अपने घर में सुना होगा की दूध पीने से आपके बाल लम्बे हो जायेंगे. आपको बताते दें ये कथन बिलकुल सत्य है दूध में पाये जाने वाले गुण हमारे बालों की जड़ो को पोषण प्रदान करते है जिससे उनकी जड़े मजबूत हो जाती है और आपके बाल बढ़ने लगते है. पर क्या आप जानती है की बालों को दूध के प्रयोग से भी सीधा किया जा सकता है. ये एक ऐसा उपाय है जिसके लिए आपको बहुत सारे दूध की भी आवश्यता नहीं है. जानते है दूध से बालों को सीधा करने का उपाय !
स्प्रे बनाने की विधि :
- आधा कप दूध और 1/3 को पानी लें.
- इन्हे एक स्प्रे की बोतल में डालकर अच्छे से मिला लें. ध्यान रहे पानी और दूध अच्छी तरह मिलने चाहिए.
- नहाने से 1 घंटे पूर्व इसे अपने बालों में स्प्रे करें.
- अब एक बड़े मुंह वाली कंघी से अपने बालों कंघी करें.
- 1 घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें.
- इस प्रयोग के बाद आपके बाल तब तक सीधे रहेंगे जब तक आप इनमे दोबारा शैम्पू नहीं करेंगी.
उपाय : 4 शहद और दूध का मिश्रण :-
शहद में कई तरह क गुण पाएं जाते है जो हमारी त्वचा के साथ साथ हमारे बालों को भी पोषित करते है. जबकि दूध के गुणों के बारे में तो हम आपको बता ही चुके है. पर क्या आप जानती है की दूध और शहद के मिश्रण से आपके बालों को सीधा किया जा सकता है. इन दोनों पदार्थो को मिलाने के पश्चात इनके गुण मिलकर हमारे बालों में आई पोषण की कमी को पूरा करते है जिससे वे मजबूत होने के साथ साथ चमकदार और सीधे भी होने लगते है.
मिश्रण बनाने की विधि :
- आधा कप दूध लें और उसमे 4 बड़े चम्म्च शहद मिला लें.
- इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.1
- अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगा लें और 1 घंटे तक लगे रहने दें.
- एक घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें.
- बेहतर परिणाम पाने के लिए इसमें केला भी मिला सकते है.
* हमारे द्वारा बताये गए उपाय पार्लर जितनी तीव्र गति से प्रभाव नहीं दें पाएंगे लेकिन भविष्य में आपके बालों को किसी भी प्रकार की हानि भी नहीं पहुंचाएंगे. आप इन उपायों का प्रयोग कुछ महीनो तक हफ्ते में दो बार करें. कुछ ही महीनो के प्रयोग से आपके बालों में फर्क नज़र आने लगेगा.
उपाय : 5 मुल्तानी मिटटी और शहद का हेयर मास्क :-
मुल्तानी मिटटी का प्रयोग हम अक्सर अपने चहरे और त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए करते है लेकिन इसका प्रयोग करने से आपके बालों को भी सीधा किया जा सकता है. ये आपके बालों के लिए कंडीशनर का भी कार्य करती है अरु यदि इसके साथ शहद को मिला दिया जाए तो इन दोनों के गुण आपके बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करके उन्हें चमकदार बनाते है.
मास्क बनाने की विधि :
- बालों की लंबे के मुताबिक 2 से 5 चम्म्च मुल्तानी मिटटी को रात भर भिगोएं. इसे सुबह इसका एक नरम परस्त तैयार हो जायेगा.
- मुल्तानी मिटटी की मात्रा के मुताबिक 3 से 5 चम्म्च शहद लें.
- अब इन दोनों को जरुरत के मुताबिक एक पात्र में मिला लें और उसमे थोड़ा सा पानी डाल लें.
- इस मिश्रण को तब तक मिलाते रहे जब तक ये एक सार न हो जाए.
- इसके बाद अपने गीले बालों में इस मिश्रण को ऊपर से नीचे की ओर लगाएं.
- अब इसके सूखने का इन्तजार करें. हो सके तो 1 घंटे तक इसे अपने बालों में लगे रहने दें.
- सूखने के बाद इसे साफ़ पानी से धो लें.
ऐसा करने से आपके बाल प्राकृतिक रूप से सीधे होने लगेंगे. और उन्हें पोषण भी मिलेगा.
Title : Baalo ko Sidha Karne ke Gharelu Upaay, How to get Straight Hair ?, ghar me baalo ko sidha karne ke upaay, how to get straight hair with home remedies, 5 tips to get straight hair at home