गर्मियों में पसीने से आने वाली बदबू के कारण बहुत से लोग परेशान रहते है, ऐसे ही इन दिनों पसीना आपके सिर में भी आता है जिसके कारण आपके बालों में से बदबू आने लग जाती है, शरीर पर इस बदबू से राहत के लिए आप परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते है, परन्तु बालों से आने वाली बदबू का क्या किया जाएँ? इसके लिए आपको सबसे पहले ये जानना चाहिए की बालों से बदबू आने का कारण क्या होता है? क्योंकि इस समस्या का यदि इलाज न किया जाएँ तो आपको दूसरे लोगो के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
इन्हे भी पढ़ें:- बाल धोने के सही तरीके ताकि आपका बाल टूटे नहीं!!
बालों में से बदबू का कारण सिंड्रोम होता है, और यह परेशानी केवल महिलाओ के साथ ही नहीं बल्कि पुरुषो के साथ भी होती है, इसके अलावा जिन महिलाओ का स्कैल्प ऑयली होता है उनके साथ ये परेशानी ज्यादा होती है, इसके अतिरिक्त बालों से बदबू आने के और भी कारण हो सकते है, जैसे की बालों की अच्छे से साफ़ सफाई न करना, पसीने वाले बालों को हमेशा बांधे रखना, स्कैल्प की अच्छे से साफ़ सफाई न करना, धूल मिट्टी प्रदूषण के कारण, आदि इन सब की वजह से आपके बालों में पसीना आता है, इसके अलावा कई बार महिलाएं अपने बालों को रोजाना धोती भी है, परन्तु कुछ ही देर बाद उनके बालों में से बदबू आने लग जाती है, परन्तु अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, यदि आपको भी ये परेशानी है तो आज हम आपको इस समस्या से राहत पाने के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे है जो आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे।
एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें:-
इसका इस्तेमाल करने से केवल आपके बालों की चमक ही नहीं बढ़ती है, बल्कि आपको बालों की बदबू से भी निजात मिलता है, इसके प्रयोग के लिए बालों को धोने से पांच मिनट पहले एक कप पानी में थोड़ा सा विनेगर मिलाएं, और इसे अच्छे से अपने बालों में लगाएं, उसके बाद शैम्पू से अपने बालों को धो लें, आप बालों को धोने से पहले इस तरीके का नियमित इस्तेमाल करें, ऐसा करने से आपको इसका असर खुद ही दिखाई देगा।
प्याज़ के रस का इस्तेमाल करें:-
प्याज़ आपके बालों से जुडी बहुत सी परेशानियां जैसे रुसी, बालों का झड़ना, गंजेपन की समस्या से राहत दिलाने में आपकी मदद करता है, क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल गुण पाएं जाते है, इसके साथ ये आपके बालों से आने वाली बदबू की समस्या से भी राहत दिलाने में आपकी मदद करता है, इसके इस्तेमाल के लिए प्याज़ के बीजो का रस निकाल लें, और उसके बाद उसका पेस्ट तैयार करें, फिर उसे अपने स्कैल्प और रस को बालों में अच्छे से लगाएं , और थोड़ी देर बाद शैम्पू की मदद से अच्छे से अपने बालों को धो लें, आपको फायदा मिलेगा।
इन्हे भी पढ़ें:- क्या आपके बाल पतले हैं? ये हैं बालों को मोटा करने के तरीके
निम्बू के रस का इस्तेमाल करें:-
निम्बू के रस का इस्तेमाल करने से आपके बालों के साथ आपकी त्वचा को भी फायदा होता है, इसके इस्तेमाल के लिए बालों को धोने से कुछ देर पहले एक कप पानी में निम्बू का रस मिलाएं, और इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं, और आधे घंटे बाद अपने सिर को धो लें, हफ्ते में दो से तीन बार इस तरीके का इस्तेमाल करने से आपको बालों में इ आने वाली बदबू की समस्या से राहत मिलने में मदद मिलती है, इसके अलावा आप ज्यादा समय तक बालों में निम्बू का रस न लगाएं इसके कारण आपके बालों का रंग हल्का पड़ने लगता है।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें:-
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से बालों की बदबू की समस्या को दूर करने के साथ आपकी ऑयली स्कैल्प की परेशानी से भी आपको निजात मिलता है, इसके प्रयोग के लिए पानी में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार करें, और उसके बाद इसे अपने स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं, और हो सकें तो अपने बालों को गीला करने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं, हफ्ते में दो से तीन बार इस तरीके का इस्तेमाल करने से आपको अच्छे परिणाम मिलते है।
ओलिव ऑयल का इस्तेमाल करें:-
ओलिव ऑयल से भी बालों से जुडी परेशानियों का समाधान किया जा सकता है, यदि आप अपने बालों की ओलिव ऑयल से मसाज करती है, तो इसका इस्तेमाल करने से आपको बालों में से आने वाली बदबू से निजात मिलता है, आप हफ्ते में दो से तीन बार एक रात पहले अपने बालों की अच्छे से मसाज करें और सुबह उठ कर शैम्पू से अपने बालों को धो दें आपको फायदा होगा।
सेब का इस्तेमाल करें:-
सेब के छिलके या सेब को अच्छे से पीस कर दही में मिला लें, उसके बाद इसे बालों को धोने से आधे घंटे पहले अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं, हफ्ते में दो से तीन बार इस तरीके का इस्तेमाल करने से आपको जरूर फायदा होगा, साथ ही दही से आपके बालों को नमी मिलेगी जिससे बाल मुलायम हो जायेंगे।
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें:-
हफ्ते में दो से तीन बार मुल्तानी में मिट्टी को पीस कर दही या छाछ में मिलाकर अच्छे से अपने बालों में लगाएं, और अपने स्कैल्प पर भी अपनी उँगलियों की मदद से लगाएं, दस मिनट से ज्यादा इसे बालों में न रहने दें, दस मिनट बाद अपने बालों को धो दें, इस तरीके का इस्तेमाल करने से भी आपको बालों में आने वाली बदबू की समस्या से राहत मिलने में मदद मिलती है।
बेसन का इस्तेमाल करें:-
बेसन का इस्तेमाल दही के साथ मिलाकर करने से भी आपको बालों में आने वाली बदबू की समस्या से राहत मिलने में मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप एक कप दही में दो चम्मच बेसन के मिला लें, उसके बाद इसे अच्छे से अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं, और दस मिनट के बाद अपने बालों को धो दें, ऐसा करने से भी आपको फायदा मिलता है, आप इस तरीके का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते है।
बालों से आने वाली बदबू को दूर करने के अन्य उपाय:-
- सफ़ेद सिरके का इस्तेमाल बालों में करने से आपको बालों की बदबू की समस्या से राहत मिलती है।
- टमाटर की प्यूरी का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार बालों के लिए करें, और उसके बाद बालों को धो दें, आपको जरूर फायदा होगा।
- पसीने वाले बालों को ज्यादा समय तक न तो बिना धोएं रहने दें, और न ही बालों को बाँध कर रखें, इससे आपके सिर में बैक्टेरिया पनपते है जिससे बालों में बदबू आती है।
- जिस पानी से आप सिर धोने वाले है उसमे थोड़ा सा गुलाब जल मिला दें, इससे भी आपको फायदा मिलेगा।
- बालों को धोने से थोड़ी देर पहले एलोवेरा जेल से अच्छे से अपने सिर की मसाज करें, इसके कारण भी बालों से बदबू की समस्या खत्म होती है।
- मैथी दाने और चाय पत्ती को अच्छे से एक गिलास पानी में उबाले और तब तक इसे उबालते रहें जब तक की ये पानी आधा न रह जाएँ, उसके बाद इस पानी को अच्छे से अपने बालों में लगाएं, और थोड़ी देर बाद बालों को धो लें, आपको फायदा होगा।
- शहद और दालचीनी पाउडर को पानी में उबाल कर ठंडा करके बालों को धोने से आधा घंटा पहले अपने बालों में लगाएं, इससे भी आपके बालों की बदबू को दूर होने में मदद मिलती है।
- पानी का भरपूर सेवन करें, और साथ ही अपने आहार को भी संतुलित मात्रा में लें इससे भी आपको पसीने से रहता मिलती है।
- अपने बालों को धोने से पहले मसाज भी करें इससे भी आपके बालों को पोषण मिलता है जिसके कारण आपके साथ ये समस्या नहीं होती है।
तो ये कुछ तरीके है जिनका इस्तेमाल करने से आपको बालों में आने वाली बदबू की समस्या से राहत मिलने में मदद मिलती है, साथ ही आपको पसीने वाले बालों को कभी बांध कर नहीं रखना चाहिए, ज्यादा दिन अपने सिर को बिना धोएं नहीं रखना चाहिए, पानी का भरपूर सेवन करना चाहिए, बालों को धोने से पहले मसाज करनी चाहिए, ऐसा करने से भी आप अपने बालों से आने वाली बदबू को कम कर सकते है।