बालों की ख़ूबसूरती आपकी पर्सनैलिटी को और भी निखार देती है, और ज्यादातर महिलाओ को लम्बे बाल पसंद होते है, इसके अलावा हर महिला चाहती है की उसके बाल घने, चमकदार, डैंड्रफ रहित, मजबूत हो, और इसके लिए जरुरी होता है की जिस तरह आप अपने चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए उस पर एक्स्ट्रा ध्यान देती है, उसी तरह बालों की चमक को बरकरार रखने के लिए आप बालों की भी एक्स्ट्रा केयर करें, ऐसा करने से आपके बालों को भी आकर्षित लगने में मदद मिलती है।
इन्हे भी पढ़ें:- एक दिन में बाल मुलायम और सिल्की हो जायेंगे! अगर आप ये करेंगे
प्रदूषण, गलत खान पान के कारण, बालों को अच्छे से पोषण न मिलने के कारण आज कल बालों से जुडी कोई न कोई समस्या लगी ही रहती है, जिसके कारण आपके बाल कमजोर होने लगते है, लेकिन आज हम आपको ऐसे एक उपाय के बारे में बताने जा रहे है जो की आपके बालों से जुडी हर एक समस्या जैसे की बालों का पतला होना, अतिरिक्त फ्रिज़, रूखापन, तैलीयपन आदि होना, इन सब परेशानियों से राहत के लिए आप एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकते है, एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करने से आपको बालों से जुडी हर समस्या का समाधान होता है, इसके लिए आप बालों के और अपने स्कैल्प पर ताजे एलोवेरा के पत्ते को तोड़ कर उसका जैल निकाल लें, और अपने सर में अच्छे से लगाएं, आपको इससे बहुत फायदा मिलता है, तो आइये विस्तार से आपको बताते है की एलोवेरा का इस्तेमाल करने से आपको कौन कौन से फायदे होते है।
बालों की लम्बाई बढ़ाने में मदद करता है:-
बालों को लम्बा करने के लिए एलोवेरा जैल का प्रयोग करने से आपको बहुत फायदा होता है, इसके इस्तेमाल के लिए आप एक बाउल लें, उसके बाद उसमें आधा कप एलोवेरा जैल का ड़ालें, दो चम्मच मेथी के बीज को पीस कर पाउडर मिला लें, एक चम्मच तुलसी का पाउडर, और दो चम्मच कैस्टर ऑयल डाल कर अच्छे से मिक्स करें, अब इस पास्ट को रात को सोने से पहले अच्छे से अपने स्कैल्प पर और अपने बालों में लगाएं, उसके बाद अपने सिर को शॉवर कैप से ढक लें, और सुबह उठ कर शैम्पू की मदद से इसे धो दें, हफ्ते में एक बार इस प्रयोग का इस्तेमाल करने से अप्पके बालों को लम्बा होने मे मदद मिलती है।
डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है:-
डैंड्रफ के कारण भी बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है, और बाल कमजोर भी हो जाते है, इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा जैल से हफ्ते में दो से तीन बार अच्छे से अपने स्कैल्प पर मसाज करें, ये बालों के लिए शैम्पू की तरह काम करता है, ऐसा करने से आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या से भी राहत दिलाने में मदद करता है।
खुजली से राहत के लिए:-
कई बार सिर में गर्मियों में पसीने के कारण या दाने होने के कारण खुजली होने लगती है, इससे राहत के लिए भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि एलोवेरा में एंटी बैक्टेरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण भरपूर मात्रा में पाएं जाते है, इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा की पत्तियों से जैल को सीधा निकाल कर अपने सिर में लगाएं, और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, उसके बाद पानी से सिर को धो लें, ऐसा करने से आपको सिर में होने वाली खुजली को दूर करने में मदद मिलती है।
इन्हे भी पढ़ें:- बाल गिरने से ऐसे रोकें! ये हैं आसान उपाय
ऑयली बालों की समस्या को दूर करता है:-
कई लोग ऐसे होते है जिनके बालों में ऑयल होता है, जैसे की आपने सिर धोया और एक दिन बाद ही ऐसा लगने लगता है की आपके बालों में तेल है, इससे राहत के लिए भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है, यदि आप हफ्ते में दो बाद भी एलोवेरा के जैल से अपने सिर की मसाज करते है, तो इसके कारण आपके बालों में एक्स्ट्रा ऑयल को खत्म होने में मदद मिलती है।
बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है:-
बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बालों को मुलायम और चमकदार हो जाते है, एलोवेरा का इस्तेमाल भी आप बालों के लिए कंडीशनर के रूप में कर सकते है, इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा की पत्तियों को तोड़ कर उनका जैल निकाल लें, और उसके बाद तोलिये को गरम करके अच्छे से अपने बालों को दस से पंद्रह मिनट के लिए ढक दें, और उसके बाद अपने बालों को धो दें, इससे आपके बालों को पोषण मिलता है, और आपके बालों पर इसका असर भी साफ़ दिखाई देता है।
बालों को घना बनाने के लिए करें एलोवेरा का इस्तेमाल:-
बालों को चमकदार, घना और लम्बा बनाने के लिए भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आपको घर पर ही एलोवेरा शैम्पू बनाना पड़ेगा, इसके लिए आप एलोवेरा के जूस में नारियल को पीस कर थोड़ा सा दूध, गेहूँ, और थोड़ा सा तेल मिलाकर आप अच्छे से शैंपू की तरह इससे भी सिर को धोएं, कुछ ही दिनों में प्रयोग के बाद आपको इसका असर दिखने लगेगा, और आपके बालों को लम्बा और घना बनने में भी मदद मिलेगी।
गंजेपन की समस्या दूर करता है:-
कई लोग ऐसे होते है जिनके बाल उम्र से पहले ही झड़ जाते है, और कई बार तो नौबत ऐसी आ जाती है, की वो गंजेपन का शिकार हो जाते है, यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो इससे राहत के लिए आप एलोवेरा जैल से नियमित सिर पर उस जगह की मसाज करें, जहां से आपको बाल उड़ने की समस्या है, ऐसा करने से आपको गंजेपन की समस्या से राहत दिलाने में मदद मिलती है।
बालों में एलोवेरा ऐसे लगाएं:-
- सबसे पहले आप एलोवेरा के ताजे पत्ते तोड़े, और उसका जैल निकाल लें।
- और अच्छे से अपने बालों के स्कैल्प से लेकर बालों तक अच्छे से मसाज करें।
- थोड़ी देर के लिए इसे अपने बालों में छोड़ दें, या रात भर के लिए इसे अपने बालों में लगा कर रखें।
- उसके बाद शैम्पू की मदद से अपने बालों को धो लें, ऐसा करने से आपके बालों से जुडी बहुत सी परेशानियों का हल करने में मदद मिलती है।
तो ये कुछ फायदे जिनका इस्तेमाल आप करके आप एलोवेरा की मदद से अपने बालों को घना, रेशमी, चमकदार, मुलायम और लम्बा बना सकते है, ऐसा करने से आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होता है, क्योंकि यह भी एक प्राकृतिक औषधी की तरह है जो आपके बालों को फायदा करने में आपकी मदद करता है, तो यदि आप भी बालों से जुडी किसी भी समस्या से परेशान है तो आप भी इसके लिए अपने एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है।