बच्चे के जन्म की ख़ुशी हर माँ बाप को होती है, और केवल माँ बाप ही नहीं बल्कि नन्हे मेहमान के आने की खुशी से सारा घर ही झूम उठता है, जैसे ही महिला को यह पता चलता है की वो प्रेग्नेंट है, तभी से उसका इंतज़ार शुरू हो जाता है, की कब वो नन्हा मेहमान उसके हाथों में आएगा, तो आइये आज हम आपके लिए ऐसा ही कुछ लाए हैं, जिससे आप अपनी due डेट के बारे में जानकारी ले सकते है, आम तौर पर प्रेगनेंसी 37 से 40 हफ्तों तक की होती है, लेकिन कई बार महिला की डिलीवरी पहले हो जाती है, ऐसे बच्चो को प्रीमेच्योर बच्चों की श्रेणी में रखा जाता है।
तो कुछ महिलाओ को नौ महीने के बाद भी दर्द का अहसास नहीं होता है, जिसके कारण उन्हें अर्टिफिशियल दर्द लगाकर शिशु को इस दुनिया में लाया जाता है, ज्यादातर ऐसे केस में नॉर्मल से ज्यादा सिजेरियन के चांस होते है, लेकिन नार्मल प्रेगनेंसी 37 से 40 हफ्तों तक की होती है, तो आइये अब जानते हैं की किस तरह आप अपने baby की बिर्थ डेट काउंट कर सकते हैं, बेबी की बर्थ डेट कैलकुलेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लास्ट पीरियड की फर्स्ट डेट का पता होना चाहिए, उसी के हिसाब से आपको बताया जाता है की आपके शिशु की due डेट कौन सी हैं, तो आइये आपको एक example के साथ बताते हैं।
Example:-
मान लीजिये की आपके लास्ट पीरियड की फर्स्ट डेट चार ( 4 ) जून 2017 थी।
तो आपकी चालीस हफ्तों के हिसाब से डेट 11 मार्च 2018 बनेगी।
इसके अलावा आप इस तरह भी काउंट कर सकती है, जिस तरह आपको चार जून को पीरियड आया था, तो उस महीने से लेकर आप नौ महीने गईं लीजिये, जैसे चार जून के बाद आपको चार मार्च को नौ महीने पूरे होंगे उसके बाद उसमे आप एक वीक और ऐड कर लें, 4 + 7 =11 मतलब की 11 मार्च आपकीdue डेट होगी।
यदि आप भी प्रेग्नेंट है और अपनी due डेट जानना चाहती है, तो आप हमे हमारी साइट पर सवाल कर सकती है।