ब्रा का प्रयोग महिलाएं अपने ब्रैस्ट को सपोर्ट देने के लिए और साथ ही अपने ब्रैस्ट शेप को सही रखने के लिए करती है, क्योंकि महिला की ब्रैस्ट भी उतना ही उनके लुक को बेहतर बनाती हैं, जितना की उनका चेहरा, परफेक्ट फिगर शेप पाने के लिए जरुरी है की महिलाओ का ब्रैस्ट भी शेप में हो, कुछ महिलाएं ब्रा इसलिए पहनती हैं ताकि वो आकर्षक और कॉन्फिडेंट लग सकें, क्योंकि आपकी पर्सनैल्टी जब बेहतर लगेगी तो आपमें कॉन्फिडेंस अपने आप ही आ जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें:- क्या आप सही ब्रा पहन रही है? ब्रा के सही नाप का तरीका और जरुरी जानकारियां
साथ ही ब्रा पहनने से स्तनों का आकार सही लगता है, और आपकी पहनी हुई ड्रेस की ख़ूबसूरती और भी बढ़ जाती है यदि आप अपने साइज की ब्रा पहनते हैं, इसके अलावा आज कल बाजार में हर तरह की ब्रा उपलब्ध है जिन्हें महिलाएं अपनी जरूरत के मुताबिक़ खरीद सकती हैं, जैसे की कई महिलाओ के ब्रैस्ट का आकार छोटे होता है तो उनके लिए पैडेड ब्रा आती है, तो महिलाओ को ढीले स्तन की समस्या से बचाने के लिए पुश अप ब्रा आती है।
ब्रा पहनना इसीलिए भी जरुरी है की महिलाएं अपनी पर्सनैलिटी को मेन्टेन रखना चाहती है, और ब्रा उनकी इसमें मदद करती है लेकिन यदि आप अपने साइज की ब्रा का चुनाव नहीं करती हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक भी होती है, क्योंकि यदि आप अपने साइज से छोटी ब्रा पहनते है तो इससे स्किन पर रैशेस हो जाते हैं, साथ ही ब्रैस्ट में ढीलापन आने लगता है, जिससे आपका ब्रैस्ट शेप खराब हो जाता है, और अधिक बड़ी ब्रा पहनने के कारण लटके हुए ब्रैस्ट हो जाते है।
महिलाओ को अपने ब्रैस्ट शेप को सही रखने के लिए पहले तो अपने ब्रैस्ट का सही से माप लेना चाहिए, उसके बाद ब्रैस्ट को स्पोर्ट देने के लिए एक अच्छी ब्रा का चुनाव करना चाहिए, ताकि उनकी लुक और फिगर को बेहतर बने रहने में मदद मिल सकें, और यदि आप गलत ब्रा पहनती हैं तो इससे आपको काफी नुक्सान भी हो सकते हैं, जैसे की स्किन पर निशान पड़ना, कमर दर्द, आदि, तो आइये अब जानते हैं की महिलाएं ब्रा क्यों पहनती हैं।
ब्रा पहनने के कारण:-
इन्हें भी पढ़ें:- क्या ब्रा पहनने पर स्किन पर पड़ गए हैं निशान? ऐसे दूर करे निशान
ब्रैस्ट को स्पोर्ट मिलता है:-
जब भी आप कोई ड्रेस पहनती है तो उसके लिए जरुरी होता है की आपके सभी अंग बिलकुल फिट हो ऐसे में यदि आप ब्रा नहीं पहनती है तो इससे आपको भद्दापन महसूस होता है, लेकिन यदि आप ब्रा पहनती है तो इससे आपके ब्रैस्ट को स्पोर्ट मिलता है और आपकी लुक को भी बेहतर होने में मदद मिलती है, और इसे पहनने से आपकी पीठ पर अधिक बोझ भी नहीं पड़ता है।
अपनी पर्सनैल्टी को बढ़ाने के लिए लिए:-
ब्रैस्ट को भी महिलाओ का आकर्षित अंग माना जाता है, तो इसका मतलब आपको इनका भी अच्छे से ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको ब्रैस्ट से जुडी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, तो महिलाएं अपनी पर्सनैलिटी को बढ़ाने और अपने आप को आकर्षक लुक देने के लिए ब्रा पहनती हैं, जिनसे उनके सेक्सी लुक लेने में मदद मिलती है।
ब्रैस्ट के ढीलेपन की समस्या नहीं होती है:-
यदि आप अपने ब्रैस्ट के लिए अपने माप और अपनी फिटिंग की ब्रा को नियमित पहनते हैं तो इनसे आपके ब्रैस्ट ढीला नहीं होता है बल्कि उसे अच्छे से स्पोर्ट मिलता है जिससे उसमे कसावट आती है, इसके अलावा यदि आप अपने ब्रैस्ट के साइज की ब्रा नहीं पहनती हैं तो इससे आपको समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है, इसीलिए अपने ब्रैस्ट में कसाव लाने और उन्हें परफेक्ट शेप में रखने के लिए महिलाएं ब्रा पहनती है।
आरामदायक महसूस होता है:-
कई महिलेन ढीली ब्रा पहनकर अपने आप को आराम महसूस करवाती है या ब्रा कम पहनती है, लेकिन इसे आपको ब्रैस्ट के ढीलेपन की समस्या होती है, वहीँ कुछ महिलाओ को ब्रा पहनने से आरामदायक महसूस होता है, क्योंकि बस्ट लाइन का पसीना ब्रा स्ट्रिप द्वारा सोख लिए जाता है, जिससे महिलाओ को कम्फर्ट लगता है, और वो आराम से अपना काम करती है साथ ही इससे उनके फिगर शेप बने रहने में भी मदद मिलती है।
तो ये हैं कुछ कारण जिनकी वजह से महिलाओ को ब्रा पहननी चाहिए यदि महिला अपने साइज का पता करके अपनी फिटिंग की ब्रा पहनती है तो उनके ब्रैस्ट शेप को सही रहने में मदद मिलती है, और साथ ही उनका फिगर भी अच्छा लगता है।