कैस्टर ऑयल जिसे अरंडी का तेल कहा जाता हैं। यह एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी वायरल, एंटी बैक्टीरियल गुणों, के साथ अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह तेल आपकी सेहत से लेकर आपकी ख़ूबसूरती तक को बढ़ाने में मदद करता है। चेहरे से जुडी समस्या हो, बालों से जुडी कोई समस्या हो, सेहत सम्बन्धी कोई परेशानी हो। तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से आपको आसानी से इन सभी परेशानियों से आराम पाने में मदद मिलती है। तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको कैस्टर ऑयल के बेहतरीन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आँखों की पलकों और आइब्रो के लिए है फायदेमंद
- लम्बी व् घनी आँखों की पलके और आइब्रो आपके चेहरे की ख़ूबसूरती को और भी बढ़ा देती है।
- लेकिन यदि आपकी पलके बढ़ी नहीं है, घनी नहीं है, आइब्रो की ग्रोथ अच्छी नहीं है, तो इस समस्या से निजात के लिए आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आँखों के साथ होंठों के लिए भी यह प्राकृतिक बाम की तरह काम करता है।
कैस्टर ऑयल के फायदे बालों के लिए
- आज कल बहुत से लोग चाहे वो महिलाएं हो या पुरुष बालों से जुडी समस्या से परेशान रहते हैं।
- जैसे की बालों का झड़ना, दो मुहें बाल, बालों में डैंड्रफ, बालों का लम्बा न होना, हलके बाल होना आदि।
- तो इन सभी परेशानियों से निजात पाने के लिए कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद होता है।
- हफ्ते में दो बार अरंडी के तेल को बालों में लगाने से आपको बालों से जुडी हर समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है।
दाढ़ी बढ़ाने में है फायदेमंद
- आज कल दाढ़ी बढ़ाने का ट्रेंड चल रहा है।
- लेकिन कुछ पुरुष ऐसे भी होते हैं जिनकी दाढ़ी की ग्रोथ अच्छे से नहीं होती है।
- यदि आपको भी यह दिक्कत है तो रोजाना रात को सोने से पहले थोड़ा अरंडी का तेल दाढ़ी की जगह पर लगाकर सोएं।
- थोड़े दिनों में आपको इसका असर खुद ही दिखाई देने लगेगा।
कैस्टर ऑयल के फायदे चेहरे के लिए
- हर कोई चाहता है की उनका चेहरा हमेशा आकर्षक और खूबसूरत रहें।
- लेकिन प्रदूषण के कारण, तनाव के कारण, गलत लाइफस्टाइल के कारण कई बार स्किन पर दाग धब्बे, झाइयां, मुहांसे, आदि की समस्या हो जाती है।
- और अरंडी का तेल चेहरे के लिए इस्तेमाल करने से आपको इन सभी परेशानियों से निजात पाने में मदद मिलती है।
- साथ ही अरंडी का तेल स्किन के लिए इस्तेमाल करने से स्किन को हाइड्रेट रहने व् मॉइस्चराइज रहने में मदद मिलती है।
- इसके अलावा अरंडी का तेल इस्तेमाल करने से स्किन पर जमी गंदगी को दूर करके चेहरे में निखार लाने में भी मदद मिलती है।
कैस्टर ऑयल है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
- अरंडी का तेल यदि आप अपने आहार में शामिल करते हैं तो इससे बहुत से स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे भी मिलते हैं।
- जैसे की यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे आपको हर तरह के संक्रमण से बचे रहने में मदद मिलती है।
- बॉडी में ब्लड फ्लो को सही रखने में मदद करता है।
- मासिक धर्म सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
- जोड़ो में दर्द, बॉडी में दर्द की समस्या से बचाव करने में मदद करता है।
- पाचन तंत्र को सही तरीके से काम करने में मदद करता है जिससे कब्ज़ जैसी परेशानी से बचे रहने में मदद मिलती है।
- सूजन जैसी परेशानी से निजात दिलाने में मदद करता है।
- खुजली जैसी परेशानी से राहत दिलाता है।
- मुँह में छाले की समस्या हो तो उससे निजात दिलाने में मदद करता है।
- लेकिन यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको कैस्टर ऑयल का सेवन करने से बचना चाहिए।
तो यह हैं कुछ बेमिसाल फायदे जो आपको कैस्टर ऑयल से मिलते हैं। तो यदि आप भी चाहे तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।