एलोवेरा और हरे नारियल का पानी का इस्तेमाल करें:-

एलोवेरा में त्वचा को बेहतर पोषण देने के गुण भरपूर होते है, इसके पत्तों में मौजूद विटामिन इ आपकी त्वचा को बेहतरीन तरीके से एंटी ऑक्सीडेंट की तरह निखारने में मदद करता है, और नारियल पानी की मदद से आपको चेहरे के दागो को दूर करने में मदद मिलती है, इसके लिए आप एलोवेरा जैल के दो हिस्से में एक हिस्सा नारियल पानी का मिला लें, और उसके बाद इसे अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, और चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें, उसके बाद अंत में अपने चेहरे को नारियल पानी की मदद से अच्छे से साफ़ करें, आप चाहे तो इसे दिन में दो बार भी कर सकते है, इसके कारण आपकी झाइयों को जल्दी दूर होने में मदद मिलती है।

केसर दूध और जायफल का इस्तेमाल करें:-

केसर दूध और जायफल का इस्तेमाल करने से भी आपको चेहरे की झाइयों से राहत पाने में मदद मिलती है, इसके लिए आप गाय के दूध में केसर के चार या पांच दाने भिगो कर दो से तीन घंटे के लिए रख दें, उसके बाद केसर को अच्छे से दूध में मिला दें, और इसमें आधा चम्मच जायफल के चूर्ण को मिश्रित करें, अब इसे अच्छे से पाने चेहरे पर लगाएं, और सुख जाने के बाद इस पर दूसरी, फिर तीसरी परत लगाएं, जब यह खत्म हो जाएँ और सूखने लगे उसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ करें, ऐसा करने से भी आपको अपने चेहरे की झाइयों को खत्म करने में मदद मिलती है।

चेहरे से झाइयों को हटाने के अन्य तरीके:-

  • टमाटर लाइकोपीन से भरपूर होता है, और इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स भी भरपूर होते है जो की आपके चेहरे से झाइयों को दूर करने में मदद करते है, इसके लिए आप टमाटर को पीस कर अपने चेहरे पर मसाज करें, इससे भी झाइयों से राहत मिलती है।
  • पुदीने के पत्तों और केले को पीस कर अपने चेहरे पर लगाने से भी आपको झाइयों की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।
  • खीरे गाजर और टमाटर का रस मिक्स करके अपने चेहरे पर नियमित लगाने से भी झाइयों की समस्या से राहत मिलती है।
  • संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाबजल को मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी आपको इस समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।
  • पके हुए पपीते की स्लाइस को भी चेहरे पर रगड़ने से आपको झाइयों की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।
  • मुल्तानी मिट्टी, और संतरे के छिलको के पाउडर को पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, और इसे अपने चेहरे पर लगाएं, इसके कारण भी आपको अपने चेहरे से झाइयों को दूर करने में मदद मिलती है।
  • आंवले और निम्बू के रस को चेहरे पर लगाने से भी त्वचा को झाइयों की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।
  • तुलसी के पत्तों के रस को कच्चे नारियल के साथ पीस कर लगाने से भी आपको झाइयों की समस्या से राहत मिलती है।
  • शहद, निम्बू का रस, कच्चे दूध को बराबर मात्रा में अपने चेहरे पर लगाएं, और उसके बाद आधे तक इसे ऐसे ही छोड़ दे, और बाद में धो दें, थोड़े ही दिनों के नियमित प्रयोग से आपको इसका असर दीखने लगेगा।

तो ये कुछ उपाय है जिनका इस्तेमाल यदि आप आप अपने चेहरे पर नियमित रूप से करते है, तो आपको अपने चेहरे से झाइयों की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, और इसके कारण आपके चेहरे पर जमी हुई मृत कोशिकाओं को हटाकर चेहरे की चमक को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

इन्हें भी पढ़ें:- चेहरे पर से काले धब्बे मिटाने के तरीके

Comments are disabled.