छिपकली से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय :-
ऐसे तो बहुत से तरीके है जिनकी मदद से आप अपने घर से छिपकलियों को भगा सकते लेकिन उन सभी के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है और कई बार वे कारगर भी नहीं होते. ऐसे में बेहतर होगा की इस तरह के उपायों का प्रयोग किया जाए तो पुर्णतः कारगर और फायदेमंद हो और साथ ही उनके कोई नुकसान भी न हो. इसीलिए आज हम आपको उन सभी घरेलु उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से छिपकली को भगाया जा सकता है.
अंडे का छिलका :
आप भी अक्सर अंडा खाने के बाद उसके छिलकों को फैंक देते होंगे लेकिन क्या आप जानते है की इनकी मदद से छिपकलियों को घर से दूर भी भगाया जा सकता है. हो सकता है आपके बड़े बुजुर्ग भी इसके बारे में जानते हो. छिपकलियों को घर से दूर रखने का या बहुत ही कारगर उपाय है. दरअसल छिपकलियों को अंडे की महक पसंद नहीं होती. अतः जब भी अंडा खाए तो उसके बाद उसके छिलकों को फैंके नहीं बल्कि घर के विभिन्न कोनों, विशेषकर दरवाजों और खिडकियों के बीच में डाल दें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके घर की सभी छिपकलियां भाग जाएँगी.
Seems simple but can comment only after trial.