लहसुन :
सब्जियों में स्वाद लाने के लिए तो लहसुन का प्रयोग सभी करते है लेकिन क्या आप जानते है की इसकी मदद से छिपकली को भी भगाया जा सकता है. इसके लिए घर के विभिन्न कोनों में लहसुन को टांगकर रखे. क्योंकि छिपकलियों को लहसुन की गंध पसंद नहीं होती. और जब वे उस गंध के संपर्क में आने लगती है तो उस जगह से दूर भागने लगती है. आप चाहे तो लहसुन के रस का स्प्रे बनाकर भी प्रयोग में ला सकते है. इसके लिए लहसुन के रस में पाने मिलाकर घर के सभी कोनो में इसका छिडकाव करें. आप लहसुन को खिड़की व दरवाजो पर भी रख सकते है. इससे घर में मौजूद सभी छिपकलियाँ दूर भाग जाएँगी.
Seems simple but can comment only after trial.