काली मिर्च का स्प्रे :
अक्सर हमारे घर में ऐसी कई वस्तुएं मौजूद होती है जिनका इस्तेमाल अन्य कामो के लिए भी किया जा सकता है, लेकिन जानकारी के आभाव में हम उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते. उन्ही में से एक है काली मिर्च. जिसका इस्तेमाल खाना बनाने आदि के लिए तो सभी करते है लेकिन क्या आप जानते है की इसकी मदद से छिपकलियों को भी दूर भगाया जा सकता है.
इसके लिए आपको किसी रसायन की आवश्यकता नहीं होगी केवल काली मिर्च पाउडर तथा मिर्च के पाउडर की आवश्यकता होगी. सबसे पहले ब्लैक पेपर पाउडर (black pepper powder) तथा मिर्च के पाउडर को पानी में डालकर अच्छे से मिला लें. इसके प्रयोग से पहले अच्छे से हिलाना न भूलें. अब इसे किसी स्प्रे बोतल में डालकर अपने घर के सभी कोनो में छिडके. इसकी तेज़ गंध घर में छिपकलियों को रुकने नहीं देगी. कुछ ही दिनों में आप देखेंगे की छिपकलियाँ पूरी तरह चली गयी है.
Seems simple but can comment only after trial.