3. बेकिंग सोडा :
अधिकांश घरों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है की इसका इस्तेमाल करके घर में मौजूद कॉकरोचो को भी भगाया जा सकता है. इसके लिए एक कप बेकिंग सोडा ले और उसमे एक चम्मच शक्कर मिलाएं. अच्छे से मिलाते हुए इसका घोल तैयार लें. उसके बाद घर के कोनो में इस मिश्रण को डाल दें. जैसे ही कॉकरोच इसे खायेंगे तुरंत ही मर जायेंगे. इसमें मौजूद शक्कर कॉकरोचो को लुभाएगी लेकिन यह मिश्रण उनके लिए जहर का काम करेगा.
4. लौंग :
अपने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए तो लौंग का इस्तेमाल सभी करते है लेकिन शायद हो किसी को यह बात पता होगी की इसकी मदद से घर के कॉकरोचो को भी भगाया जा सकता है. इसके लिए घर व् किचन के सभी कोनो में लौंग डाल दें. इससे कॉकरोचो को तादाद भी कम होगी और बचे हुए कॉकरोच भी भाग जायेंगे. क्योंकि कॉकरोच लौंग को गंध को बर्दाश नहीं कर सकते. और जैसे ही इसके सम्पर्क में आते है वे मर जाते है.