5. खीरा :
सलाद के रूप में खाने के लिए खीरे का इस्तेमाल तो सभी करते है लेकिन शायद आप नहीं जानते की कॉकरोचो को भगाने के ये सबसे सरदार तरीका है. इसके लिए जहां कही भी कॉकरोच के छिपने की आशंका हो या जहाँ भी कॉकरोच नज़र आये. उस जगह खीरे की स्लाइस रख दे. खीरे की गंध फैलते है कॉकरोच भागने लगेंगे. माना जाता है की खीर एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो जीवाणुओं के विकास को रोकता है और उन्हें खत्म करता है.
6. अंडे का छिलका :
यदि आप भी अंडा खाते है और उसे खाने के बाद उसके छिलके को फैंक देते है. तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दे. क्योंकि शायद आपको नहीं पता लेकिन अंडे का छिलका भी कॉकरोच भगाने के बेहतर उपायों में से एक है. इसके लिए अंडा खाने के बाद उसके छिलके को फैंकने की जगह किचन कैबिनेट या स्लोब पर रख दे. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में कॉकरोचो का नामोनिशान खत्म हो जायेगा.