सनबर्न से बचने के घरेलु उपाय :-

1. बेकिंग सोडा :

आपकी किचन में मौजूद ये जादुई वस्तु आपकी इस समस्या के लिए एक परफेक्ट उपाय है. क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो त्वचा को सामान्य करने में मदद करते है. इसके साथ ही त्वचा में आई सुजन, जलन और खुजली को भी ये ठीक करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल के लिएbaking soda

सामग्री –

  • 1 कप बेकिंग सोडा
  • एक चौथाई (1/4) कप पानी

क्या करें?

  • सनबर्न की समस्या के लिए यदि आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहती है तो
  • सबसे पहले एक कप बेकिंग सोडा को अपने नहाने वाले ठंडे पानी में डाल दें.
  • अब अपनी त्वचा को 20 मिनट तक इसमें दुबोयें रखे.
  • उसके बाद अच्छे से नहा ले और अपनी त्वचा को सुखा लें.

-> आप चाहे तो एक अन्य तरीके से भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है.

  • इसके लिए सबसे पहले 3 चम्मच बेकिंग सोडा को 1/4 कप पानी में मिलाकर एक मिश्रण बना लें.
  • अब इसे अपने शरीर के प्रभावित क्षेत्रो पर लगायें.
  • 10 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दे और बाद में ठंडे पानी से साफ़ कर लें.
  • अपनी समस्या को ठीक करने के लिए आप इसका इस्तेमाल रोजाना सुबह कर सकती है.

Comments are disabled.