गर्भ में शिशु अपने सिर नीचे की तरफ कब करता है, गर्भ में शिशु की पोजीशन, प्रसव से पहले गर्भ में शिशु अपना सिर नीचे की तरफ कब करता है

प्रेगनेंसी के समय गर्भ में शिशु का विकास लगातार होता रहता हैं ऐसे में पांचवें महीने में आप शिशु को महसूस करना भी शुरू कर देते हैं। क्योंकि गर्भाशय में एमनियोटिक द्रव होने के कारण शिशु गर्भ में शिशु जब मूवमेंट में करता है तो वह आपको महसूस होने लगती है, और जैसे जैसे डिलीवरी का समय पास आता है, वैसे वैसे शिशु और ज्यादा हलचल करने लगता है। और शिशु की हलचल बेहतर होना गर्भ में पल रहे एक स्वस्थ शिशु की निशानी होती है। उसके बाद जैसे जैसे डिलीवरी का समय पास आता है वैसे वैसे शिशु गर्भ में अपनी सही पोजीशन में आने लगता है। जिसमे उसका सिर नीचे की तरफ होता है

गर्भ में शिशु का सिर नीचे की तरफ का करता है

गर्भावस्था के नौवें महीने में शिशु अपने सिर नीचे की तरफ कर लेते हैं, लेकिन यदि आप पहली बार माँ बन रही है और गर्भ में पल रहे शिशु का विकास भी बेहतर तरीके से होता है तो आठवें महीने के आखिरी से ही वो अपने सिर को नीचे की तरफ करना शुरू कर देता है। इसका कारण यह होता है की पहली बार माँ बनने में गर्भाशय की मांसपेशियां बहुत मजबूत होती है जिसके कारण शिशु को स्पोर्ट मिलता है।

और यदि उसके बाद आप दूसरे या तीसरे बच्चे को जन्म देती है तो मांसपेशियों का इतना ज्यादा स्पोर्ट न होने के कारण शिशु नौवें महीने की शुरुआत में अपनी सही पोजीशन में आना शुरू कर देते हैं। सभी शिशु एक ही समय में और एक ही जैसी पोजीशन के साथ गर्भ में हो ऐसा कोई जरुरी नहीं होता है, क्योंकि यह शिशु के गर्भ में विकास पर निर्भर करता हैं। वैसे ज्यादातर शिशु आठवें से नौवें महीने या 30 से 34 हफ्ते के बीच में अपना सिर नीचे की तरफ कर लेते हैं।

ब्रीच पोजीशन

यदि किसी शिशु का गर्भ में अच्छे से विकास नहीं होता है जिसके कारण वो अपनी सही पोजीशन नहीं ले पाता है, या फिर महिला से जुडी किसी परेशानी के कारण जैसे प्रेगनेंसी में किसी कॉम्प्लीकेशन्स के कारण, यदि वो अपनी सही पोजीशन में नहीं आ पाता है तो उसे ब्रीच पोजीशन कहा जाता है इसमें शिशु का सिर ऊपर और कूल्हे नीचे की तरफ होते हैं, और ऐसा होने के कारण महिला की सिजेरियन डिलीवरी होती है।

तो यह हैं शिशु गर्भ में कब से अपने जन्म की तैयारी शुरू कर देता है यानी अपना सिर नीचे की तरफ कर लेता है, जूसी कुछ खास जानकारी जिससे आप यदि प्रेग्नेंट हैं तो आपको भी पता हल सकता है की गर्भ में शिशु का सिर नीचे की तरफ कब आता है।

Comments are disabled.