हर युवा का ये सपना होता है की उसकी भी कोई खूबसूरत गर्लफ्रेंड, प्रेयसी, प्रेमिका हो. आजकल ऐसा कौन है जो प्यार नही करना चाहता है. प्यार है ही इतना खूबसूरत अहसास. पर एक खूबसूरत लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तभी बनेगी जब आपके अंदर निम्न गुण होगे. हर लड़की चाहती है की उसके बॉयफ्रेंड में कम से कम कुछ बाते तो जरुर हो. आपको खुद में ये बदलाव करने चाहिये-
ड्रेसिंग सेंस सही करें-
आपने देखा होगा की कुछ लड़को को कपड़ो का कोई सेन्स नही होता है. कभी भी, किसी भी वक्त कोई भी कपड़ा उठाकर पहन लेते है. वैसे तो लड़को को रफ टफ पर्सनाल्टी का समझा जाता है पर अगर आप डेट पर जा रहे है तो आपको सही कपड़े पहने चाहिये.
आपको ढीले ढाले कपड़े नही पहनना चाहिये क्यूंकि इसमें आप बिलकुल लल्लू दिखेंगे. आपको फिटिंग वाले कपड़े पहनने चाहिये. अगर नोर्मल डेट पर जा रहे है तो अच्छी फिटिंग वाली टी शर्ट और जींस पहनना सही होगा. याद रहे की आपके कपड़े साफ़ होना चाहिए और अच्छे से स्त्री होने चाहिये. अगर गर्लफ्रेंड से किसी पार्टी में मिलने जा रहे है तो पार्टी वियर कपड़े पहनने चाहिये.
तेज तर्रार बने, अपने फैसले खुद लें-
हर लड़की चाहती है की उसका बॉयफ्रेंड तेज तर्रार हो. सभी काम जानता हो, पढने में होशियार हो. उसके अंदर अच्छा कॉमन सेंस हो. अच्छे से बात करता हूँ. उसे हर चीज की अच्छी जानकारी हो. इसलिए आपको अब पीछे नही रहना चाहिये. कहने का मतलब है की हर काम में आप लीड करे, लीडर बने और पीछे न रहे. सभी को प्रेरित करे और जब ऐसा होगा तो खूबसूरत लड़कियाँ खुद ही आप के पास खिची चली आएँगी.
आत्मविश्वास है जरूरी-
ये खूबी बहुत जरूरी है. हर लड़की चाहती है की उसके बॉयफ्रेंड में आत्मविश्वास हो. ये एक ऐसी चीज है जिसका काम हर काम में पड़ता है. जिस व्यक्ति को खुद पर भरोसा होता है सारी दुनिया उस पर भरोसा करती है. और अगर आपके अंदर आत्मविश्वास है तो आपकी प्रेमिका भी आप पर विश्वास करेगी.
घूमने फिरने वाला बनें-
दोस्तों 50% लड़के लड़कियाँ सिर्फ इस वजह से पटा नही पाते है क्यूंकि उनको घूमने फिरने का शौंक नही होता है. सिर्फ एक जगह काहिल, आलसी व्यक्ति की तरह पड़े रहते है. अगर आप इस तरह के है तो फौरन खुद को बदल दे. क्यूंकि 99% लड़कियों को घूमने फिरने वाले लड़के पसंद होते है. नई नई जगह घूमने का शौक होता है.
सफाई पसंद लड़के होते है लड़कियों की पहली पसंद-
आप इस बात को नही जानते है तो आज जान जाइये. आमतौर पर जहाँ जादातर लड़के सफाई के प्रति लापरवाह देखे जाते है, वही 90% लड़कियाँ बेहद सफाई पसंद होती है. आपका घर कितना साफ है, आपने नहाया है की नही, आपके दांत कितने साफ़ है, कितने साफ़ कपड़े पहनते हो आप, बाल कटे है की नही, शेव की है की नही, नाख़ून कटे है की नही. इन बातो पर हर लड़की का ध्यान पहली मुलाकात पर जाता है. सफाई बेहद जरूरी है.
अच्छा पैसा कमायें-
पैसा का महत्व इस काम में भी है. अनेक लड़कियाँ मनी माइंडेड होती है. उन पर पैसा खर्च करने वाले लड़के उनको पसंद होते है. पैसा खर्च करने पर वो आपसे आसानी से पट जाएगी.
गर्लफ्रेंड को फिल्म दिखाना सीख लें-
इससे अच्छी ट्रिक शायद ही कोई हो. कितने लड़के सिर्फ फिल्म दिखाकर और पॉपकॉर्न खिलाकर अच्छी, खूबसूरत लड़कियाँ पटा लेते है. इसलिए घर से बाहर निकलना होगा और फिल्म दिखानी होगी.
रोमांटिक लव स्टोरी नावेल गिफ्ट करें-
अगर आपकी गर्लफ्रेंड लव स्टोरी पढ़ना पसंद करती है और किताबो की शौक़ीन है तो सिर्फ कुछ नोवेल्स गिफ्ट कर आप उसे पटा सकते है.
बाइक बदलें-
आपको गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कोई मर्दाना बाइक चाहिये जिस पर आप लड़की को घुमा सके. आजकल मार्केट में बहुत सी अच्छी बाइक है जो आप ले सकते है. आपको स्कूटी नही चलानी चाहिये क्यूंकि इसे लड़कियों की सवारी समझा जाता है. आपकी बाइक से आपकी मर्दानगी और पर्सनालिटी झलकती है.
मजाकिया बनें, मुस्कुराते रहें-
अब दोस्तों हँसने में कोई पैसा तो खर्च नही होता है. अगर आप हमेशा सीरियस लुक देंगे तो गर्लफ्रेंड बनाना और उसे पटाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए हंसते रहिये. हर लड़की को हँसाने वाला लड़का पसंद होता है.
बात करने का हुनर सीखें-
आपने देखा होगा की कुछ लोग बड़ी अच्छी बाते कर लेते है. भीड़ में भी सभी का ध्यान ऐसे लोगो पर चला जाता है. इसलिए आपको बाते करना का हुनर सीखना होगा.
गिफ्ट देना सीख लें-
अगर आप ऐसे लड़के है जिसे नही पता की लड़की को कैसा, कौन सा गिफ्ट देना चाहिये तो आपको ये सीखना होगा. दोस्तों इस धरती पर ऐसा कोई लड़की नही है जिसे गिफ्ट लेना पसंद न हो. आपको सच सच बता रहा हूँ की गिफ्ट का जादू सर चढ़कर बोलता है. ऐसे कई लड़के है जो देखने में कोई ख़ास नही लगते पर गिफ्ट देकर उन्होंने अच्छी अच्छी लड़कियाँ पटा ली है. इसलिए आपको इसे देना सीखना होगा. आप लड़की को चोकलेट, टेडी बियर, बुके (जैसे गुलाब के फूलों का), हाथ की घड़ी, आर्चीस के लव कार्ड्स, फोटो फ्रेम जिसमे “i love you” लिखा हो, I Phones, मोबाईल फोन, सैंडल (फुट वियर),
इसके अलावा ड्रेस- जैसे डिसायनर सलवार-कमीज, जींस, टी, शर्ट, ट्राउसर, चूड़ियाँ, इयरिंग्स, ब्रेसलेट्स, नेकलेस, गोल्डन, डायमंड ज्वेलरी, रिंग्स (अंगूठी), डिसायनर लेडीस पर्स, हैंड बैग, परफ्यूम, मेकअप किट, मेकअप बॉक्स, मेकअप असेसरीस जैसे लिपस्टिक, काजल, ब्रश, अन्य प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते है.
इज्जत देना सीख लें-
गर्लफ्रेंड बनाने के लिए ये जरूरी है. आप अपनी प्रेमिका की इज्जत करे, उसे रेस्पेक्ट दे. उसकी बात को मजाक में न उड़ाये. उसकी खिल्ली न उड़ाये. उसे हल्के में न ले. उसकी इज्जत करें.
दाढ़ी हटाये, क्लीनशेव है सही-
ये बात तो आप सभी जानते होगे की अधिकतर लड़कियाँ को क्लीन शेव लड़के पसंद होते है. मूछे तो अब कोई रखता नही है. बहुत कम लड़के ऐसे होते है जिन पर दाढ़ी अच्छी लगती है. अगर आप भी रणवीर सिंह जैसे हैंडसम सेक्सी मर्द दिखते है तो आप दाढ़ी रख सकते है. पर जादातर लड़को को क्लीन शेव में रहना चाहिए अगर आप किसी खूबसूरत लड़की को पटाना चाहते है.
हेयर स्टाइल सही हो-
आपका हेयर स्टाइल आपकी लाइफ स्टाइल को शो करता है. आप वही स्टाइल रखे जो आजकल ट्रेंड में चल रहा हूँ. आजकल हनी सिंह हेयर कट काफी फैशन में है. आप अपने फ्रेंड्स से इसके बारे में सलाह ले सकते है.
दब्बूपन को खत्म करें-
अगर आप दब्बू किस्म के लड़के है तो आपकी ये क्वालिटी आपका नुक्सान कर देगी. आपको बिलकुल भी दब्बू नही बनना है. बेबाक बने और कोई बात बोलने में झिझके नही. आपको स्पष्टवादी बनना चाहिये.
निष्कर्ष: आपको खुद में क्या बदलाव करने की जरूरत है, इसकी सलाह आप अपने फ्रेंड्स से भी ले सकते है. आपको हमारा लेख जरुर पसंद आया होगा. अगर आपके पास कोई बेहतर सुझाव है तो आप हमे कमेन्ट करके बताये.
Girlfriend tips, how to make girlfriend in school, how to make girlfriend on Facebook, how to get a girlfriend fast, how to get a girlfriend in high school, how to get a girlfriend online, how to make a girlfriend fall in love with you, how to get a girl’s number, get a girlfriend now
No comment