आंवले के तेल का इस्तेमाल करें:-

aavla oil

आंवला बालों के लिए एक वरदान की तरह काम करता है, बालों से जुडी हर समस्या को सुलझाने के लिए इसे बहुत फायदेमंद माना जाता है, यदि आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है, तो इससे बचने के लिए आंवला आपकी बहुत मदद कर सकता है, इसके इस्तेमाल के लिए आप आंवले के तेल को बालों के लिए इस्तेमाल करके इसके फायदों को उठा सकते है, इसके अलावा आप आंवले और रीठा को पानी में भिगो कर रख दें, और उसके बाद सुबह इस पानी को छानकर इससे अपने बालों को धोएं इसका इस्तेमाल करने से आपको बालों के झड़ने की समस्या से निजात मिलने के साथ बालों को मजबूत होने में मदद मिलती है। और इसके इस्तेमाल से आपके बालों को काले रखने में भी मदद मिलती है।

एलोवेरा का इस्तेमाल करें:-

alovera

एलोवेरा केवल आपके चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि बालों को झड़ने से बचाने में भी आपकी मदद करता है, बालों को झड़ने से बचाने के लिए आप एलोवेरा के पत्ते को तोड़ लें, और उसके अंदर से निकलने वाले जैल को अच्छे से अपने बालों की जड़ो में लगाएं, और थोड़ी देर के लिए बालों में ऐसे ही छोड़ दें, और जब आपको लगे की ये सुख गया है, उसके बाद अपने बालों को अच्छे से शैम्पू का इस्तेमाल करके धो लें, यदि आप इसे दो हफ्ते भी इस्तेमाल करते है, तो आपको इसका फ़र्क़ खुद ही दिखाई देने लगता है। इसके अलावा आज कल एलोवेरा का पाउडर भी मिलता है, इसका पेस्ट बनाकर भी आप बालों में लगा सकते है, इससे भी आपको उतना ही फायदा मिलता है।

Comments are disabled.