आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, स्मार्टफोन के बिना हमारी जिंदगी कुछ अधूरी सी लगने लगती है, ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो बहुत ही ज्यादा दुख होता है स्मार्टफोन चोरी होने से एक तो उस समय आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है, क्योंकि दूसरा स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा और दूसरी हमारे फोन का सारा का सारा डाटा गुम हो जाता है, तीसरा हमारी प्राइवेसी लिक होने का खतरा पैदा हो जाता है, इसके लिए हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो आप किन किन तरीकों से आप अपने स्मार्टफोन को ट्रैक कर सकते हैं।
जब भी अगर आपका स्मार्टफोन चोरी होता है तो चोर सबसे पहले उसका सिम निकालकर कहीं बाहर फेंक देता है, सिम निकाल देने के बाद इंटरनेट की कनेक्टिविटी खत्म हो जाने के कारण हम उसे ट्रैक नहीं कर पाते हैं, लेकिन आजकल के इस दौर में ऐसे-ऐसे स्मार्टफोन आ गए हैं जिसमें बहुत सारे ऐसे फीचर होते हैं जिससे आप अपने चोरी हुए फोन को ट्रैक भी कर सकते हैं, इसका फायदा यह होगा कि अगर चोर आपके स्मार्टफोन में से सिम अगर बदल भी देता है तो भी आप उसे ढूंढ सकते हैं, और इससे आपके स्मार्टफोन के मिलने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं, Samsung शाओमी और गूगल समेत कई सारी ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने स्मार्टफोन के साथ कुछ ऐसे लेटेस्ट फीचर देते हैं इन फीचर से आप अपने चोरी हुए स्मार्टफोन को ट्रैक कर सकते हैं और उसका सारा डाटा डिलीट भी कर सकते हैं ताकि आपकी प्राइवेसी लीक न हो जाए।
- एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर – हर Android स्मार्टफोन के साथ एंड्राइड डिवाइस मैनेजर इनबिल्ट मिलता है इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी का ऍप्स डाउनलोड नहीं करना पड़ता है वैसे तो जब आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उस समय या फीचर डिफॉल्ट ऑफ रहता है, लेकिन जैसे ही आप इसको ऑन करेंगे तो यह आपके स्मार्टफोन को ट्रैक करेगा और साथ ही साथ आपके चोरी हुए मोबाइल में से सारा डाटा डिलीट करने में भी आपकी मदद करेगा, और इसमें एक और बेहतरीन फीचर है जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं वह यह है कि अगर आपका फोन कहीं आसपास खोया है तो आप इस एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के जरिए उसने रिंगटोन बजा सकते हैं। इस फंक्शन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसे इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी दूसरे स्मार्टफोन या डेक्सटॉप पर अपना Google अकाउंट में लॉग इन करना पड़ेगा, Google अकॉउंट लोगिन करने के बाद आप अपने डिवाइस को सेलेक्ट करें उसके बाद यह एप्लीकेशन आपके डिवाइस को लोकेट करने लगेगा इसके बाद आप चाहें तो अपने डिवाइस को लॉक कर दें या फिर पूरा का पूरा डाटा डिलीट कर दें।
- फाइंड माय आईफोन – अगर आपका Apple iPhone या एप्पल का लैपटॉप या आईपैड खो जाता है तो इसे आप फाइंड माय iphone एप्लीकेशन के जरिए लोकेट कर सकते हैं और उसका सारा डाटा डिलीट कर सकते हैं या लॉक भी कर सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको iPhone स्टोर पर से मिल जाएगा। आपका फोन चोरी हो जाने के बाद आप किसी दूसरे फोन में या लैपटॉप पर अपने एप्पल iPhone का ID पासवर्ड डाल कर लॉग इन करना होगा उसके बाद फाइंड माय iPhone ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसने इनेबल करना होगा फिर आप उस खोए हुए फोन को लॉक या उसका डाटा इरेज कर सकते हैं।
- Mi Cloud – अगर आपके पास शाओमी mi का स्मार्टफोन है तो उसे भी आप चोरी होने के बाद आसानी से ट्रैक कर सकते हैं या फिर उसका सारा डाटा डिलीट या उस स्मार्टफोन को लॉक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको किसी दूसरे स्मार्टफोन में या डेक्सटॉप ब्राउज़र में अपने Mi आईडी और पासवर्ड से MI क्लाउड पर लॉग इन करना पड़ेगा, लोगिन करने के बाद फाइंड माय डिवाइस, लॉक या डाटा इरेज इन तीनों ऑप्शन में से आप किसी को भी चुन सकते हैं।
- गूगल मैप लोकेशन हिस्ट्री फंक्शन – अगर आपके चोरी हुए स्मार्टफोन को चोर अगर बंद कर देता है तो इस फंक्शन के जरिए आप अपने सबसे लास्ट लोकेशन का पता लगा सकते हैं इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में पहले से ही लोकेशन रिपोर्ट और लोकेशन हिस्ट्री ऑप्शन को इनेबल करके रखना होगा अगर आपने ऐसा करके रखा है तो आप यह भी पता लगा सकते हैं कि चोर इसमें कहां है और वह कहां जा रहा है जिससे आप उसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप किसी दूसरे स्मार्टफोन यह डेक्सटॉप ब्राउज़र में अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें Google अकाउंट में लॉगइन करने के बाद लोकेशन हिस्ट्री फंक्शन में जाए वहां पर से आपको अपने फोन की लास्ट लोकेशन मिल जाएगी अगर आपका चोरी हुआ स्मार्टफोन चालू है तो आपको बिल्कुल रियल टाइम लोकेशन का भी पता चल सकता है।
- ड्रॉप बॉक्स कैमरा ऐप्स – अगर आपके स्मार्टफोन में ड्रॉपबॉक्स कैमरा एप्लीकेशन इंस्टॉल है तो भी आप अपने स्मार्टफोन को चोरी होने के बाद ट्रैक कर सकते हैं वैसे उसे चेक करने के लिए चोरी हुए स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए इसे इस्तेमाल करने के लिए जब भी आप ड्रॉपबॉक्स ऐप्स कैमरा इनस्टॉल करें उसके बाद कैमरा अपलोड फंक्शन को चालू कर लीजिए यह डिवाइस इस तरह से काम करता है कि अगर चोर आपके मोबाइल से कोई भी फोटो क्लिक करेगा तो वह फोटो इंटरनेट के जरिए आपके क्लाउड ड्रॉपबॉक्स में दिख जाएगा और आप उस फोटो के जरिए उस चोर का पता लगा सकते हैं या फिर फोटो की लोकेशन को देख करके भी आप चोर कि लोकेशन का पता लगा सकते हैं वैसे यह तरीका ज्यादा फूल ग्रुप नहीं है लेकिन आपकी थोड़ी मदद तो यह सही सकता है।