क्या आपके मोबाइल में जियो इंटरनेट स्लो चलता है ये करें, Increase Jio Speed Tips, जियो की स्पीड कैसे बढ़ाएं, Tips to How To Increase Jio Speed,
जिओ का नेटवर्क जब से आया है तब से भारत में इंटरनेट की दुनिया में खलबली मच गई है, वैसे जियो जब से लॉन्च हुआ था तब जियो का यह दावा था कि इसकी स्पीड 30 से 35 एमबीपीएस रहेगी लेकिन अभी भी जिओ की स्पीड इतनी नहीं है, जितनी लोग मानकर चल रहे थे, कुछ तो नेटवर्क की प्रॉब्लम की वजह से जिओ की स्पीड कम रहती है, और कुछ तो मोबाइल में गलत सेटिंग की वजह से जिओ स्पीड कम हो जाती है।
तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं अपने मोबाइल फोन में जिओ की स्पीड कैसे बढ़ाएं इसके लिए कुछ सेटिंग में बदलाव करके आप इसकी हाई स्पीड का मजा ले सकते हैं।
नीचे दिए गए टिप्स से आप अपने जियो की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
अपने मोबाइल फोन की एपीएन सेटिंग बदलें, अपने रिलायंस जियो सिम में 4जी की स्पीड बढ़ाने के लिए आप अपने एपीएन सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आप सेटिंग में जाएं, अपने नेटवर्क की सेटिंग में जाएं फिर आप नेटवर्क टाइप में जाये और LTE सेटिंग को प्रिफर्ड कर दें, यानि वहा आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे, याद रहे उन विकल्पों में आपको LTE सेलेक्ट करना है, फिर वापस ANP में आकर के नीचे स्क्रॉल डाउन करते जाये, फिर आप APN प्रोटोकॉल को चुने, प्रोटोकॉल में lpv4/Ipv6 कर दीजिए, फिर इसके बैरियर की सेटिंग में जाकर के LTE को सेलेक्ट कर दें और सारी की सारी सेटिंग सेव कर दें।
अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में जाकर के फिर अपने सेटिंग को ओपन करके उसके सर्वर सेटिंग में जाएं सर्वर सेटिंग में आपको www.google.com लिखना है फिर इस सेटिंग को सेव कर दें तब फिर से आप इंटरनेट इंटरनेट को कनेक्ट करें आप पाएंगे कि आपके इंटरनेट की सेटिंग बढ़ चुकी है।
एक और बहुत अच्छा तरीका है जिओ की स्पीड बढ़ाने का, इसके लिए आपको स्नैप वीपीएन नाम का एक एप्लीकेशन play store से डाउनलोड करना पड़ेगा, इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप इस को ओपन करें, ओपन करने पर आपको अपने देश की लिस्ट और अपने देश की जियो सिग्नल स्ट्रेंथ दिखाई देगी, तो जाहिर सी बात है सबसे अच्छी स्ट्रेंथ वाली कंट्री को सिलेक्ट करें और उसे कनेक्ट कर लें, जैसे ही आपका फोन कनेक्ट हो जाता है आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी, उसके बाद आप अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करें आपको बहुत अच्छी स्पीड मिल रही होगी।
अपने मोबाइल फोन की इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए एक और तरीका है, वह यह है कि जब भी आप अपना स्मार्टफोन यूज करते हैं तो धीरे-धीरे करके कुछ टेंपरेरी फाइल और Cached फाइल्स सेव होती जाती है, जो कि आपको अच्छे इंटरनेट स्पीड देने में बाधा उत्पन्न करता है तो यह हमेशा याद रखें अपने मोबाइल फोन में Cached फाइल और टेंपरेरी फाइल हमेशा डिलीट करते रहें ऐसा करने से आपको एक अच्छे इंटरनेट की स्पीड मिलेगी।
नीचे दिए हुए स्क्रीन शॉट को देख कर के भी आप अपने मोबाइल फोन में जिओ की स्पीड बढ़ा सकते हैं।