केसर में भी औषधीय गुण विद्यमान होते है, साथ ही इसमें कैल्शियम, मैग्‍नीशियम, आयरन, जिंक और कॉपर भी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है, परतु क्या आप जानते है की केसर का सेवन करने से या इसका प्रयोग करने से त्वचा का ग्लो बढ़ाने में मदद मिलती है, ये काफी महंगा होता है, इसीलिए लोग इसका कम प्रयोग करते है, परन्तु जितना ये महंगा होता है उतना ही आपकी ख़ूबसूरती में निखार लाने में मदद करता है।

इन्हे भी पढ़ें:- चेहरे की सुंदरता निखारने के लिए प्रयोग करे घरेलु फेस पैक्स (Face Packs) का !

केसर एक विशेष प्रकार के फूल का वर्तिकाग्र होता है जिसे पूरी विधि से केसर का रूप दिया जाता है, साथ ही इसमें विटामिन सी भी उपरोक्त मात्रा में पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को जवान बनाएं रखने में मदद करता है, साथ ही इसके कई फेस पैक भी बनाएं जाते है, जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ उसे पिम्पल्स और मुहांसे की समस्या से भी राहत दिलाने में मदद करते है, जैसे की आप केसर के फेस पैक एलोवेरा, निम्बू, चन्दन, तुलसी, आदि के साथ बना सकते है, इसके अलावा यदि आप कच्चे दूध में भी केसर के कुछ रेशो को डाल कर अच्छे से मिक्स करते है, और हफ्ते में एक या दो बार भी अपने चेहरे की मसाज करते है, तो इसके कारण भी आपके चेहरे की ख़ूबसूरती को निखारने में मदद मिलती है, तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे फेस बताने जा रहे है जो आप केसर की मदद से बना सकते है, और अपनी ख़ूबसूरती में निखार भी ला सकते है, इसे आप हफ्ते में एक ही बार इस्तेमाल करते है तो भी ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है, तो ये है केसर से बने कुछ फेस पैक।

केसर और एलोवेरा से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें:-

इस पैक को बनाने के लिए कुछ रेशे केसर के ले, और उसके बाद एलोवेरा जैल में इसे अच्छे से मिक्स करें, जब ये अच्छे से मिक्स हो जाएँ तो इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं, उसके बाद इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं, और दस मिनट के बाद पानी की मदद से अपने चेहरे को धो दें, ऐसा करने से आपके चेहरे की टैनिंग दूर हो जायेगी, और आपके चेहरे को गुलाबी निखार पाने में मदद मिलेगी।

केसर और बादाम से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें:-

केसर और बादाम दोनों ही आपकी त्वचा में निखार लाने में मदद करते है, इस पैक को बनाने के लिए आप तीन से चार बादाम को अच्छे से पीस कर एक दरदरा पेस्ट बना लें, उसके बाद इसमें कुछ रेशे केसर के मिलाएं, और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, उसके बाद इस पेस्ट को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, और पांच मिनट तक अच्छे से मसाज करें, ऐसा करने के बाद पानी से अपने मुँह को साफ़ कर लें, आपकी त्वचा दमकने लगेगी।

केसर और दालचीनी से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें:-

इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे पर होने वाली पिम्पल्स, और मुहांसे की समस्या से राहत पाने में मदद मिलने के साथ आपके चेहरे पर निखार लाने में भी मदद मिलती है, इसे बनाने के लिए आप तीन चम्मच क्रीम लें, उसके बाद इसमें केसर को कुछ रेशे लेकर अच्छे से मिक्स करें, उसके बाद इसमें थोड़ा सा दालचीनी का पाउडर मिलाएं, कम से कम दस मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर छोड़ दें, और उसके बाद पानी से मुँह को धो लें, हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करने से आपके चेहरे को क्लीन होने में मदद मिलेगी।

केसर और निम्बू से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें:-

निम्बू ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है, और केसर और निम्बू से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की चमक को और भी बढ़ाने में मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप एक चम्मच आटा लें, और उसके एक चम्मच केसर मिलाएं, उसके बाद उसमें निम्बू का रस मिलाकर एक लेप तैयार करें, और उसे अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, इसके बाद मसाज करें और पंद्रह मिनट के लिए इसे चेहरे पर छोड़ दें, उसके बाद पानी से अच्छे से अपने चेहरे को धो दें।

इन्हे भी पढ़ें:- घर पर बनाएं ये फेस पैक और दिखें जवान और पाएं खूबसूरत त्वचा

केसर और शहद से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें:-

जिनकी ड्राई स्किन होती है, यह फेस पैक उनके लिए बहुत लाभदायक होता है, इसके कारण उनकी त्वचा में नमी और निखार दोनों लाने में मदद मिलती है, इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच केसर में दो चम्मच शहद को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें, और उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद ठन्डे पानी से अपने मुँह को धो लें, ऐसा करने से आपको खुद ही इसका असर दिखाई देगा।

तुलसी और केसर से बना फेस पैक:-

तुलसी का इस्तेमाल आपके शरीर को स्वस्थ रखने के साथ आपकी ख़ूबसूरती में निखार लाने के लिए भी किया जाता है, तुलसी के पत्ते और केसर के रेशे को समान मात्रा में लें, और एक साथ मिलाकर पीस लें, उसके बाद इसका लेप तैयार कर लें, अब इस लेप को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, और दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो दें, इस लेप के इस्तेमाल से आपके चेहरे से पिम्पल्स, रूखापन दूर होने के साथ चमक को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

मिल्क पाउडर और केसर से बना फेस पैक:-

इस पैक एक का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को जवान बने रहने में भी मदद मिलती है, इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच मिल्क पाउडर में दस या बारह रेशे केसर के मिला लें, उसके बाद निम्बू का रस मिलाएं और अच्छे से मिक्स करके एक लेप तैयार करें, अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें, सूखने के बाद अपने चेहरे को धो दें, इससे आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनने में भी मदद मिलती है।

चन्दन और केसर के फेस पैक का इस्तेमाल करें:-

चन्दन का इस्तेमाल पुराने समय से चेहरे की ख़ूबसूरती को निखारने के लिए किया जाता है, और यदि आप इसका इस्तेमाल केसर के साथ करते है तो ये आपकी ख़ूबसूरती को दुगुना बढ़ाने में आपकी मदद करता है, इसके इस्तेमाल के लिए आप एक चम्मच केसर में एक चम्मच चन्दन का पाउडर मिला लें, इसमें हल्का सा दूध मिलाकर एक लेप तैयार करें, उसके बाद पांच मिनट तक सर्कुलर मोशन में अच्छे से अपने चेहरे की मसाज करें, और दस से पंद्रह मिनट के लिए अपने चेहरे पर छोड़ दें, और फिर गुलाबजल की मदद से मसाज करते हुए इसे उतारें, ऐसा करने से आपकी त्वचा की चमक और उसे ग्लोइंग बनने में मदद मिलती है।

तो ये है केसर से बने फेस पैक जो आपकी त्वचा में गुलाबी निखार लाने में मदद करते है, यदि आप हफ्ते में एक बार भी इनमे से किसी भी एक पैक का इस्तेमाल या अपनी स्किन के अनुसार इसका इस्तेमाल करते है तो आपके चेहरे पर गुलाबी निखार आने में मदद मिलती है, साथ ही आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बनने में भी मदद मिलती है।

इन्हे भी पढ़ें:- घर पर बने फेस पैक (Face Packs) जो दमकाए आपकी त्वचा को

Comments are disabled.