दीमक को घर से कैसे भगाएं

दीमक का घर में होना आपके घर में मौजूद लकड़ी के सामान के लिए बहुत हानिकारक होता है। क्योंकि यह कब आपके सामान में लगकर फ़ैल जाती है आपको शायद पता भी नहीं चलता है। क्योंकि यह आपके सामान को अंदर से धीरे धीरे खोखला कर देती है। वैसे तो हर मौसम में दीमक घर में फ़ैल सकती है। लेकिन अधिकतर दीमक बरसात के मौसम में लगने का खतरा ज्यादा होता है। क्योंकि बरसात में मौसम में लकड़ी के सामान में सीलन आने का खतरा अधिक होता है और सीलन वाली जगह पर दीमक बहुत जल्दी लगती है। लेकिन यह कोई ऐसी समस्या नहीं है की जिससे निजात न पाया जा सके। तो आइये आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं। जो आपके घर से दीमक को हटाने में मदद करते हैं।

लकड़ी को दीमक से बचाने के लिए इस्तेमाल करें कड़वी चीजें

  • दीमक को कड़वी चीजें या कड़वी स्मेल बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है।
  • ऐसे में कड़वी चीजों के रस को उन जगह पर छिड़काव करें जहां दीमक लगी हुई है।
  • जैसे की नीम, करेला आदि के रस का छिड़काव करें ऐसा करने से दीमक से निजात मिलता है।

नमक

  • दीमक को खत्म करने के लिए नमक का इस्तेमाल करना भी एक बेहतरीन विकल्प है।
  • जहां पर दीमक लगी हुई है वहां पर नमक डाल दें।
  • ऐसा करने से दीमक गलकर धीरे धीरे खत्म हो जाती है।

लकड़ी को दीमक से बचाने के लिए इस्तेमाल करें लाल मिर्च पाउडर

  • दीमक को खत्म करने के लिए लाल मिर्च का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
  • जहां पर दीमक है वहां पर लाल मिर्च पाउडर डाल दें।
  • ऐसा करने से भी दीमक से निजात पाने में मदद मिलती है।

बोरिक एसिड

  • यदि आपके घर में दीमक अपनी जगह बना रही है तो उस जगह पर बोरिक एसिड डालें।
  • ऐसा करने से भी दीमक की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है।

संतरे का तेल

  • संतरे के तेल का इस्तेमाल करने से भी दीमक से निजात पाने में मदद मिलती है।
  • इसके लिए जहां जहां आपके घर में दीमक है वहां पर संतरे के तेल का छिड़काव करें।
  • ऐसा करने से दीमक से निजात पाने में मदद मिलती है।

लकड़ी को दीमक से बचाने के लिए इस्तेमाल करें मिट्टी का तेल

  • मिट्टी के तेल की महक बहुत ही तेज होती है।
  • ऐसे में लकड़ी पर मिट्टी के तेल का स्प्रे करने से भी दीमक से बचाव करने में मदद मिलती है।

धूप

  • जिस समय धूप निकली हो उस समय घर के खिड़कियाँ दरवाज़े खोल देने चाहिए।
  • ऐसा करने से घर में सीलन की समस्या नहीं होती है जिससे दीमक से बचे रहने में मदद मिलती है।
  • साथ ही यदि किसी चीज में दीमक लग गई है तो उसे दो चार दिन तक नियमित धूप दिखाएं।
  • ऐसा करने से दीमक की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है।
  • साथ ही कभी कभी घर की खिड़कियाँ आदि खोल देनी चाहिए क्योंकि इससे घर के अंदर बाहर हवा पास होती है जिससे सीलन की समस्या से बचे रहने में मदद मिलती है और दीमक से भी बचाव होता है।

पेस्ट कण्ट्रोल

  • समय समय पर घर में पेस्ट कण्ट्रोल करवाएं।
  • ऐसा करवाने से घर में दीमक के साथ अन्य कीड़ों से बचाने में भी मदद मिलती है।

तो यह हैं कुछ टिप्स जिनका इस्तेमाल करने से घर में लगने वाली दीमक की समस्या से बचे रहने में मदद मिलती हैं। तो यदि आपके घर में भी दीमक है तो आप इनमे से किसी भी टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment