इन उपायों से भाग जायेंगे 10 मिनट में मच्छर

3. कपूर :

इसके अतिरिक्त कपूर भी मच्छरों को खुद को बचाने का एक बेहतरीन विकल्प है. मच्छरों को भगाने के लिए अन्य प्राकृतिक उत्पादों की तुलना में पेड़ के निचोड़ से मिला ये यौगिक मच्छरों से लम्बे समय तक बचाने में मदद करता है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने कमरे में कपुरे जलाएं और सभी दरवाजें व् खिडकियों को बंद कर दें. 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दे. घर से मच्छरों को दूर भगाने का और इनसे छुटकारा पाने का ये सबसे सस्ता उपाय है.

4. तुलसी :tulsi

अपने घर में तुलसी की पूजा तो सभी करते है लेकिन क्या आप जानते है की तुलसी का मच्छरों को भगाने में कितना बड़ा योगदान होता है. जी हां, मच्छर के लार्वा को मारने के लिए तुलसी अत्यंत प्रभावी उपाय है. इसके साथ ही ये मच्छरों को दूर करने में भी मदद करती है. इस बात का उल्लेख आयुर्वेद में भी किया गया है. इसके लिए बस अपनी खिड़की के पास एक तुलसी का पौधा रख लें. क्योंकि इसमें मौजूद तत्व मच्छरों के प्रवेश को रोकते है और उनकी तादाद को बढ़ने भी नहीं देते.

Leave a Comment