5. लहसुन :
अपने खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए तो लहसुन का इस्तेमाल सभी करते है लेकिन क्या कभी इसके मच्छर भगाने के फायदों के बारे में सुना है? शायद नहीं, क्योंकि अधिकतर लोग इसके इस फायदे से अभी तक अनजान है. आयुर्वेद में भी लहसुन के फायदों में इस फायदे को सम्मिलित किया गया है. हालाँकि ये थोडा बदबूदार होता है.
लेकिन इसकी इसी खूबी के कारण मच्छर इसके आस पास आने से भी कतराते है. लहसुन की तीखी और कटु गंध मच्छर को काटने से रोकती है और साथ ही आपके घर में इनके प्रवेश पर भी पाबंदी लगाती है. इसके लिए लहसुन की कुछ फलियों को पीसकर उन्हें पानी में उबाल लें. और कमरे में इस मिश्रण का छिडकाव करें.
6. टी ट्री आयल :
बालों और त्वचा के विभिन्न फायदों के अतिरिक्त टी ट्री आयल एक शक्तिशाली जीवाणुरोधी भी है जो मच्छरों को दूर भगाने में मदद करता है. अपनी गंध, कवक रोधी और जीवाणुरोधी गुणों एक चलते ये आपको मच्छरों के काटने से बचाता है. इसके लिए अपनी त्वचा पर थोडा सा तेल मलें या उसकी कुछ बुँदे वेपराइज़र में डालें. और इसे अपने कमरे में फैलने दे. ऐसा करने से इस तेल की महक हवा में फैलेगी जिससे मच्छर भाग जायेंगे.