इन उपायों से भाग जायेंगे 10 मिनट में मच्छर

7. पुदीना :

एक जाने माने इंस्टिट्यूट में किये गए अध्ययन के अनुसार पुदीना का तेल या मिंट एक्सट्रेक्ट का प्रयोग एक बेहतरीन कीटनाशक के रूप में भी किया जा सकता है. आप चाहे तो पुदीने के पत्तो का रस व् एसेंस का भी इस्तेमाल कर सकते है.

इसके लिए इसे अपनी त्वचा के खुले हिस्सों में इसे अच्छे से लगा लें या अपने कमरे की खिड़की के बाहर इसका पौधा रख लें. आप चाहे तो वेपराइज़र में डालकर कमरे में पुदीने की सुगंध भी फैला सकते है. इसे मच्छर पूरी तरह भाग जायेंगे. यदि ऊपर बताए गए प्रयोग संभव न हो तो मिंट फ्लेवर वाले माउथवाश में पानी मिलाकर उसका स्प्रे बनाकर उसका छिडकाव अपने घर के आस पास भी कर सकते है.

8. लैवेंडर :

ये न केवल एक खुशबूदार फूल है बल्कि आपको मच्छरों से बचाने का शानदार तरीका भी है. दरअसल इस फूल की खुशबु मच्छरों के लिए बहुत कड़ी होती है और इसके सम्पर्क में आते ही वे बेहोश होने लगते है. जिसके कारण वे काटने में असमर्थ हो जाते है. इसे अपनाने के लिए अपने कमरे में लैवेंडर के तेल का फ्रेशनर छिडके. बेहतर परिणामो के लिए आप (क्रीम में लैवेंडर मिलाकर भी प्रयोग में ला सकते है) इस क्रीम को अपनी त्वचा पर लगायें.

Leave a Comment