मुल्तानी मिट्टी के फ़ायदे :- हमारे देश में ऐसी कई चीजे है जिनके बारे में कुछ ही लोग जानते है. जैसे की हमारी आयुर्वेदिक औषधियां और प्राकृतिक घरेलु नुस्खे. इन्ही में से एक है मुल्तानी मिट्टी . जिसका प्रयोग लगभग हर महिला अपने सौन्दर्य प्रसाधनों में करती है. कास्मेटिक गुणों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग सभी घरो में किया जाता है. कोई इसे इसके फायदों के कारण पसन्द करता है तो कोई इसके सस्ते होने के.

सही मायने में देखा जाये तो वाकई मुल्तानी मिट्टी एक अच्छा और सबसे सस्ता कॉस्मेटिक है जिसके लिए ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नहीं होती. शायद आप नहीं जानती लेकिन आपकी महंगी क्रीम्स की तुलना में Multani Mitti में कही अधिक फायदेमंद गुण होते है. ये न केवल आपको खूबसूरती प्रदान करती है बल्कि आपको त्वचा संबंधी बिमारियों से भी बचाती है जबकि कॉस्मेटिक्स क्रीम्स में इस बात का दावा नहीं किया जाता की ये आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुचायेंगी.

मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से स्किन तो साफ़ होती ही है साथ साथ आपके बाल भी स्मूथ और शाइनी होते है. लेकिन प्राकृतिक की इस देन का प्रयोग करने के लिए इसे थोड़ा समय भी देना पड़ता है. ऐसे तो आजकल किसी के पास भी इतना समय नहीं है की इन उपायों पर समय व्यर्थ करें. लेकिन यकीन मानिये यदि एक बार आप इसका प्रयोग करेंगे तो निश्चित रूप से अपनी महंगी क्रीम्स को भूल जायेंगे.

फायदेमंद होने के साथ-साथ मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग सुरक्षित भी है. क्योकि ये एक प्राकृतिक देन है जिसके कोई भी side effects नहीं है. इसीलिए थोड़ा समय निकालिये और इसका प्रयोग करके देखिये. एक बार के प्रयोग से मिले परिणामो से ही आप इसके गुणों से परिचित हो जायेंगे.

यूँ तो सभी लोग Multani Mitti के बारे में जानते है और इसके गुणों से भी परिचित है. लेकिन कुछ लोग है जो आज भी इस प्राकृतिक देन को waste of time समझते है. इसीलिए आज हम मुल्तानी मिट्टी के सम्पूर्ण फायदों के बारे में बताने जा रहे है. जिन्हें जानकर आपको हैरानी तो होगी है साथ-साथ प्रसन्नता भी होगी. तो आईये जानते है मुल्तानी मिट्टी के सम्पूर्ण फ़ायदे.

मुल्तानी मिट्टी के फ़ायदे :-

  • Multani Mitti में मौजूद मैग्नीशियम मुहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करे.
  • ये मिटटी त्वचा के गंदगी साफ़ करने के लिए एक बेहतर क्लीन्जरके रूप में भी कार्य करती है.
  • ऑयली त्वचा पर गुलाब जल के साथ इसका प्रयोग करने से फायदा मिलता है.
  • मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग नेचुरल स्क्रब के रूप में भी किया जा सकता है.
  • ये त्वचा के वाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स साफ़ करने में मदद करती है.
  • गाजर के जूस के साथ इसका प्रयोग करने से दाग धब्बे दूर होते है.
  • इतना ही नहीं आपके बालो को कंडीशन करने का भी ये एक अच्छा प्राकृतिक उपाय है.
  • बालो के झड़ने की समस्या में Multani Mitti का प्रयोग करने से फ़ायदा मिलता है.
  • घने, काले और मुलायम बालो के लिए नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी के हेयर मास्क का प्रयोग करें.
  • आँवला के जूस के साथ इसका प्रयोग करने से बालो में प्राकृतिक चमक आती है.
  • मुल्तानी मिट्टी त्वचा से डेड सेल्स निकालने में भी मददगार है.
  • स्किन में ग्लो लाने के लिए Multani Mitti के फेस मास्क बेहद लाभकारी होते है.
  • मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से त्वचा में निखार भी आता है.
  • स्किन से सभी impurities साफ़ करने में मददगार है ये प्राकृतिक मिटटी.

Multani Mitti ke fayde 

  • तेलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स बेहद फायदेमंद होते है.
  • गुलाब जल और Multani Mitti का फेस पैक तेलीय त्वचा के लिए अच्छा होता है.,
  • ये मिटटी त्वचा में खून के संचारण को भी अच्छा करती है.
  • मुल्तानी मिट्टी में oil absorbing गुण भी पाए जाते है जो त्वचा से पूरा तेल absorb कर लेते है.
  • ये aggravated और irritated स्किन को ठीक करने में भी मदद करती है.
  • मुँहासो वाली त्वचा को ठीक करने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी एक अच्छा उपाय है.
  • ये त्वचा के लालीपन और सूजन को भी कम करने में मदद करती है.
  • blemishes खत्म करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, टमाटर का रस, हल्दी और चन्दन पाउडर मिलाकर प्रयोग करें.
  • मुँहासे के दागो को दूर करने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी एक अच्छा उपाय है.
  • चेहरे के दागो को हटाने के लिए नीम, लौंग का पाउडर और कपूर को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर प्रयोग में लाये. फ़ायदा मिलेगा.
  • मुल्तानी मिट्टी suntan और pigmentation को कम करने में मदद करती है.
  • इस मिटटी में किसी essential oil को मिलाकर प्रयोग करने से त्वचा बेहद मुलायम हो जाती है.
  • स्क्रब के रूप में भी मुल्तानी मिट्टी बहुत अच्छा काम करती है.
  • ये त्वचा से सभी ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स निकालने में मदद करती है.
  • Multani Mitti एक अच्छा और बेहतर skin care प्रोडक्ट है जो आपकी skin को tone करने में मददगार है.
  • scar marks को दूर करने के लिए एक चम्मच गाजर का pulp और थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच जैतून का तेल मिलाकर प्रयोग करें.

Benefits of Multani Mitti in Hindi fullers-earth

  • मुँहासो के लिए Multani Mitti में नीम की पत्तिया मिलाकर पेस्ट बनाये और लगाएं. फायदा मिलेगा.
  • मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग एक बेहतर बॉडी वाश के रूप में भी किया जा सकता है.
  • Multani Mitti एक Anti Septic एजेंट है.
  • जिसका प्रयोग त्वचा की irritations को ठीक करने के लिए भी किया जाता है.
  • इसी के साथ ये आपकी त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव भी डालती है.
  • स्वस्थ त्वचा के लिए Multani Mitti का प्रयोग पिछले कई समय से किया जाता आ रहा है.
  • चेहरे की झुर्रियों को खत्म करने के लिए भी ये एक अच्छा उपाय है.
  • किसी भी मास्क के साथ इसका प्रयोग करने से instant ग्लो पाया जा सकता है.
  • sunburn, acne, black heads, freckles और blemishes की समस्या दूर करने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग फायदेमंद है.
  • अपनी त्वचा को साफ़ करने के लिए अपने शरीर, चेहरे, गले और चेस्ट पर मुल्तानी मिट्टी की thin layer लगाएं. २० मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ़ कर लें.
  • शरीर के किसी भी भाग पर Multani Mitti का पेस्ट लगाने से रक्त के संचारण में वृद्धि होती है.
  • अपनी स्किन में perfect ग्लो लाने का ये एक अच्छा उपाय है.
  • मासिक धर्म में ऐंठन, मांसपेशियों के दर्द, sunburn, और जलने की समस्या में Multani Mitti का प्रयोग करें.
  • आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन कपड़ो से ग्रीस, तेल, वैक्स और खून के धब्बो को दूर करने के लिए भी ये एक अच्छा उपाय है.

मुल्तानी मिट्टी के लिए कुछ जरुरी टिप्स :-

  1. हमेशा अछि क्वालिटी की Multani Mitti का प्रयोग करें.
  2. इसे खाने से गुर्दे की पथरी और clog intestines की समस्या हो सकती है.
  3. Multani Mitti को cool और dry place पर रखना चाहिए.
  4. Direct heat, हवा और सूर्य की रोशनी से इसे बचा कर रखना चाहिए.
  5. आप इसे रेफ्रीजिरेटर या बाहर किसी air tight jar में रख सकते है.

मुल्तानी मिट्टी के फ़ायदे, Multani Mitti के क्या-क्या फ़ायदे है, मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कैसे करें, मुँहासे के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

Comments are disabled.