बच्चे का मुंडन करवाने के फायदे, हिन्दू धर्म में मुंडन करवाने की परम्परा बहुत पुराने समय से चली आ रही है। ऐसा माना जाता है की शिशु जब जन्म लेता हैं तो उसके सिर पर होने वाले बालों में बहुत से बैक्टेरिया होते हैं। जिन्हे आसानी से नहीं खत्म किया जा सकता है। और इन बैक्टेरिया को खत्म करने के लिए मुंडन किया जाता है। इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है की मुंडन करवाने के बाद शिशु पवित्र हो जाता है। इसके अलावा मुंडन को लेकर तरह तरह की और भी बातें की जाती हैं।
मुंडन करवाने के लिए 1, 3, 5, 7, साल की उम्र सबसे अच्छी मानी जाती है इसके अलावा हर कोई अपने रीती रिवाज़ के अनुसार मुंडन करवा सकता है। लेकिन असल में सच तो यह है की बच्चे का मुंडन करवाने से बच्चे को बहुत से फायदे मिलते हैं। तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों को मुंडन करवाने से कौन कौन से फायदे मिलते हैं इस बारे में बताने जा रहे हैं।
बैक्टेरिया से बचाव
- जन्म के बाद शिशु के सिर पर जो बाल होते हैं उन पर बैक्टेरिया का जमाव हो सकता है।
- बच्चों को नियमित अच्छे से नहलाने, सिर धोने से भी यह बैक्टेरिया नहीं निकल पाता है।
- ऐसे में इस बैक्टेरिया से निजात पाने के लिए शिशु का मुंडन करवाया जाता है।
घने बालों के लिए
- जन्म के बाद शिशु के सिर पर होने वाले बहुत हल्के होते हैं और कई बच्चों के तो बहुत कम बाल होते हैं।
- ऐसे में मुंडन करवाने से सूरज की रौशनी सिर तक पर पड़ती है जिसके कारण शिशु को विटामिन डी मिलने के साथ सिर की नसों में ब्लड फ्लो अच्छे से होता है।
- जिससे शिशु के दोबारा आने वाले बालों को घना करने में मदद मिलती है।
बच्चे का मुंडन करवाने से दांतों को मिलता है आराम
- कुछ बच्चों का मुंडन पहले साल में ही करवा दिया जाता है ऐसे में उन बच्चों के लिए मुंडन करवाना बहुत फायदेमंद होता है।
- क्योंकि उस दौरान बच्चे के दांत निकल रहे होते हैं।
- और दांतों में खुजली होने के कारण बच्चे बहुत परेशान रहते हैं।
- साथ ही सिर में बालों की वजह से शिशु को सिर में भारीपन भी महसूस हो सकता है।
- ऐसे में मुंडन करवाने से शिशु को आराम मिलता है।
- साथ ही इससे शिशु को दांतों में खुजली की समस्या होना, तालु का अधिक कांपना भी बंद हो जाता है।
शिशु स्वस्थ रहता है
- शिशु का मुंडन करवाने से शिशु के शरीर व् दिमाग दोनों को ठंडा रहने में मदद मिलती है।
- जिससे शिशु को फोड़े, फुंसी जैसी परेशानियों से बचे रहने में मदद मिलती है।
बच्चे का मुंडन करवाने से दिमाग का विकास होता है
- मुंडन करवाने पर शिशु के सिर की नसों पर दबाव पड़ता है।
- साथ ही मुंडन करवाने के बाद सिर पर सीधी धूप भी पड़ती है।
- जिससे दिमाग की मांसपेशियों में ब्लड फ्लो को बेहतर होने में मदद मिलती है।
- और दिमाग में ब्लड फ्लो का बेहतर तरीके से होना शिशु के दिमागी विकास को बढ़ाने में मदद करता है।
तो यह हैं कुछ फायदे जो बच्चे को मुंडन करवाने से मिलते हैं, इसीलिए जन्म के बाद बच्चे का मुंडन जरूर करवाना चाहिए।