नकसीर की समस्या से आराम दिलाता है:-
नकसीर की समस्या केवल बच्चों में ही नहीं होती है, बल्कि कई बड़े भी इस समस्या से परेशान होते है, इसमें नाक में से अपने आप ही खून का बहाव होने लग जाता है, और कई बार तो खून की छोटी छोटी गांठ भी आने लगती है, जिसके कारण आपको शारीरिक रूप से बहुत कमजोरी आ जाती है, यदि आपको भी ये समस्या है, तो रोजाना सुबह उठकर नियमित रूप से यदि आप नारियल का सेवन करते है, तो आपको इस समस्या से आराम पाने में मदद मिलती है, और साथ ही आप इस समस्या से बचने के लिए नारियल पानी का सेवन भी कर सकती है, वो भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है।
बच्चों की यादाश्त तेज करने के साथ दिमागी विकास करने में मदद करता है:-
हर माँ बाप चाहते है की उनका बच्चा दिमागी रूप से तेज हो, और हर एक काम में आगे रहे, इसके लिए उन्हें जिस पोषण की आवश्यकता होती है, वो हर माँ बाप देते भी है, उसी के साथ यदि आप नारियल का सेवन बच्चे को करवाते है, तो उसके दिमाग के विकास को बढने में और भी मदद मिलती है, साथ ही उसकी मैमोरी को भी तेज होने में सहायता मिलती है, यदि आप बच्चे को नारियल में बादाम, मिश्री, अखरोट मिलाकर रोजाना देती है, तो इसकी मदद से बच्चों का विकास तेजी से होने में मदद मिलती है, और इसका फायदा केवल बच्चो को ही नहीं बडो को भी होता है, जिन लोगो की भूलने की आदत होती है, वो भी इसका सेवन करके इसके कारण मिलने वाले फायदे को उठा सकते है।