पीठ पर से काले दाग कैसे हटाएँ

पीठ पर दाग कैसे हटाएँ, चेहरे पर एक भी दाग हो जाए तो उसे ठीक करने के लिए महिलाएं तरह तरह के फेस वाश, क्रीम, घरेलू उपाय का इस्तेमाल करती है। ताकि वह दाग जल्द से जल्द ठीक हो जाए और आपके चेहरे को आकर्षक दिखने में मदद मिल सके। लेकिन यह समस्या केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी हो सकती है। जैसे की बहुत सी महिलाओं को पीठ पर काले काले दाग होने लगते हैं। जिसके कारण महिलाओं को डीप नैक ड्रेस, साड़ी आदि पहनने में समस्या हो सकती है।

क्योंकि इन ड्रेस के पहनने पर महिला की पीठ के दाग दीखते है। जो काफी भद्दे लगते हैं लेकिन यह कोई ऐसी परेशानी नहीं है की जिसका कोई इलाज न हो। बल्कि यदि आपको यह समस्या है तो आप कुछ आसान तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। तो आइये अब विस्तार से जानते हैं की पीठ पर काले निशान होने के क्या कारण होते हैं और आप किस प्रकार इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

पीठ पर काले दाग होने के कारण

  • बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण ऐसा हो सकता है।
  • शरीर में पोषक तत्वों की कमी कारण भी पीठ पर दाग हो सकते हैं।
  • नहाते समय पीठ की अच्छे से साफ़ सफाई न होने के कारण पीठ पर मृत कोशिकाओं का जमाव होने लगता है, जिसके कारण यह काले दाग का रूप लें सकते हैं।
  • जो महिला या पुरुष तेज मिर्च मसालों का सेवन करते हैं उन्हें भी यह समस्या हो सकती है।
  • मानसिक रूप से तनाव लेना भी स्किन से जुडी परेशानी का कारण हो सकता है।
  • पसीना अधिक आने के कारण भी यह समस्या हो सकती है।
  • प्रदूषण के कारण भी आपको चेहरे के साथ पीठ पर भी काले दाग की समस्या हो सकती है।
  • कई बार पीठ पर छोटे छोटे दाने निकल जाते हैं यदि आप उनपर खुजली कर देते हैं तो उस जगह पर दाग पड़ सकता है।

पीठ पर होने वाले काले दाग हटाने के टिप्स

यदि आपको पीठ पर काले दाग हो गए हैं तो कुछ आसान टिप्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। तो आइये अब जानते हैं की वो उपचार कौन से हैं।

पीठ पर दाग से बचने के लिए इस्तेमाल करें एलोवेरा

  • स्किन से जुडी परेशानियों के समाधान के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बहुत जल्दी फायदा मिलता है।
  • इस टिप्स का इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जैल में दो चम्मच टमाटर का गुद्दा पीसकर मिला लें।
  • अब इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें और दो से मिनट तक पीठ पर मसाज करते हुए इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ़ कर दें, ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें।

बेसन

  • दो चम्मच बेसन में मलाई व् निम्बू का रस मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके पीठ पर लगाएं और दो मिनट के लिए मसाज करें और फिर सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सूखने के बाद साफ़ पानी का इस्तेमाल करके इसे साफ़ कर दें।

पीठ पर दाग से बचने के लिए इस्तेमाल करें शहद और निम्बू

  • शहद और निम्बू दोनों ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
  • पीठ पर से काले दाग हटाने के लिए इस पेस्ट को अपनी पीठ पर लगाएं।
  • और सूखने के बाद गुनगुने पानी का इस्तेमाल करके मसाज करते हुए इसे साफ़ कर दें।
  • ऐसा हफ्ते में दो से तीन बारे करें।

हल्दी व् मुल्तानी मिट्टी

  • स्किन की ख़ूबसूरती को निखारने के लिए हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल पुराने समय से ही लोग करते आ रहे हैं।
  • ऐसे में पीठ पर होने वाले काले दाग की समस्या के लिए भी हल्दी व् मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
  • इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच तुलसी का रस, एक चम्मच पुदीने का रस और थोड़ा पानी मिलाकर एक पतला लेप बनाएं।
  • उसके बाद इस लेप को पीठ पर लगाएं और सूखने के लिए को छोड़ दें।
  • उसके बाद साफ़ पानी का इस्तेमाल करके मसाज करते हुए इसे साफ़ कर दें।

पीठ पर दाग से बचने के लिए इस्तेमाल करें जायफल और कच्चा दूध

  • जरुरत अनुसार जायफल का पाउडर एक कटोरी में लें और उसमे कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को पीठ पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सूखने के बाद साफ़ पानी का इस्तेमाल करके इसे साफ़ कर दें।

दालचीनी पाउडर

  • दालचीनी पाउडर में थोड़ा सा पुदीने का रस और पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को पीठ पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सूखने के बाद साफ़ पानी का इस्तेमाल करके अपनी पीठ को साफ़ कर दें।
  • ऐसा करने से भी आपको पीठ पर काले दाग की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है।

गुलाबजल और निम्बू का रस

  • दो चम्मच गुलाबजल, दो चम्मच निम्बू का रस, और थोड़ी सी ग्लिसरीन को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को रात को सोने से पहले अपनी पीठ पर लगाएं।
  • उसके बाद सुबह नहाते समय इस साफ़ कर दें।
  • इसे हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करें।

तो यह कुछ आसान तरीके जिनका इस्तेमाल करने से पीठ पर होने वाले काले निशान की समस्या से निजात पाने में मदद मिल सकती है। इनमे से किसी भी एक टिप्स का इस्तेमाल कुछ दिनों तक करें आपकी परेशानी का हल आपको जरूर मिलेगा।

Leave a Comment