Point to Remember Before Kiss : हम सभी अपने अपने पार्टनर्स को चुम्बन करते है. इस तरह से हम अपना प्यार दिखाते है. प्रेमी लड़के लड़कियाँ एक दूसरे का चुम्बन लेते है और अपने प्यार का इजहार करते है. इससे दोनों का भावनात्मक रिश्ता और मजबूत हो जाता है, रिश्तो में गर्माहट और अंतरंगता आ जाती है. किसी के रोमांटिक रिश्ते की शुरुवात हमेशा एक चुम्बन (kiss) से होती है. कोई भी व्यक्ति अपने पहले चुम्बन को नही भूल पाता है. पाश्चात्य देशो- जैसे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी आदि में चुम्बन लेने का कुछ जादा ही फैशन है. होठो से होठो पर चुंबन करने को Lip Kiss कहते है. किस कई प्रकार का होता है जैसे- हाथो पर किस, गालो पर किस, फ्रेंच किस, माथे पर किस, गले पर किस, कानो पर किस आदि.

यह देखने में तो बहुत अच्छा लगता है पर क्या आप जानते है कि चुम्बन लेने से अनेक प्रकार की बीमारियाँ भी फैलती है. चुम्बन लेने के दौरान करीब 5000 बैक्टीरिया का आदान प्रदान होता है. कुछ बैक्टीरिया अच्छे होते पर कुछ बुरे होते है जो आपको बिमारी भी दे सकते है. दोस्तों, आज हम इसी बारे में चर्चा करेंगे.

चुम्बन (kiss) लेने से होने वाली बीमारियाँ-

इन्फेक्शन की समस्या –

चुम्बन लेते वक्त लार का आदान प्रदान होता है जिससे इन्फेक्शन का खतरा बहुत जादा बढ़ जाता है. अगर आपके पार्टनर को दांतों या मसूड़ों का दर्द, सड़न, सूजन जैसी कोई समस्या है तो आपको भी हो जायेगी. इसलिए ऐसी किसी समस्या पर चुम्बन से परहेज करना चाहिये.

छीकने से कीटाणु फैलते है-

आपने सुना होगा कि हमेशा छीकते समय मुंह पर हाथ लगा लेना चाहिये. ऐसा चुम्बन के वक़्त भी हो सकता है. अगर पार्टनर को चुम्बन लेते वक़्त छींक आ जाये तो उसके कीटाणु आपको बीमार बना सकते है. आपको इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है. कीटाणु हवा से और छूने से फैलते है.

खांसी जुकाम-

अगर आपके साथी को सर्दी जुकाम, खांसी आ रही है तो उसका चुम्बन लेने से आपको ये समस्या हो सकती है.

बुखार होना-

बुखार के कीटाणु भी छूने से फैलते है. इसलिए बुखार से पीढित साथी का चुम्बन न ले.

मुंह में मस्से होना-

अगर आपके पार्टनर को यह रोग है तो उसे किस करने से आपको भी आसानी से यह रोग हो सकता है. संक्रमण के द्वारा यह फैलता है.

मुंह में छाले निकलना-

शरीर में गर्मी की वजह से मुंह में छाले निकल आते है. ये बहुत दुखते है और दर्द देते है. कुछ भी खाने पीने में बहुत दिक्कत होती है. अगर आपके पार्टनर को मुंह में छाले है तो चुम्बन करते समय वो हानिकारक बैक्टीरिया आपके मुंह में जा सकते है. इससे आपको भी छाले होने का खतरा हो जाता है. इसलिए अगर किसी के मुंह में छाले हो तो चुम्बन लेने से परहेज करना चाहिये.

चिकन पॉक्स का खतरा-

इसे हम आम भाषा में छोटी माता भी कहते है. इसलिए ऐसे पार्टनर का चुम्बन न लें जो चिकन पॉक्स से पीढित हो. किस करने से आपको यह रोग हो सकता है.

हेपेटाईटिस बी का खतरा-

इस रोग से ग्रस्त किसी व्यक्ति के कीटाणु लार से माध्यम से दूसरे व्यक्ति में आसानी से चले जाते है और उसे भी हेपेटाईटिस बी हो जाता है.

क्या चुम्बन से गर्भधारण होता है?

नही, यह बात बिलकुल गलत है और एक भ्रांति मात्र है. लड़की तभी गर्भवती होती है जब पुरुष का वीर्य उसके शरीर में प्रवेश करे और ओवरी में अंडो को फ़र्टिलाइज करे तब ही स्त्री गर्भवती होती है. इसलिए किसी भी प्रकार के चुम्बन से गर्भधारण नही होता है.

चुम्बन करने से होने वाले फायदे- (Kissing Benefits)

  • रिश्ते मजबूत करता है, प्यार को बढ़ाता है
  • हार्मोंस की अदला बदली जिससे सेक्स के अवसर बढ़ जाते है
  • तनाव को कम करता है, चिंता को दूर करता है
  • मूड अच्छा करता है
  • पार्टनर की उत्तेजना को बढ़ा देता है
  • ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है
  • चेहरे की माँसपेशियों को मजबूत करता है
  • इससे दोनों पार्टनर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • कैलोरी बर्न होने से वजन कम होता है
  • शरीर में सकारात्मक ऊर्जा भरता है
  • कपल के बीच का झगड़ा खत्म करता है
Point to Remember Before Kiss
चुम्बन : Point to Remember Before Kiss

चुम्बन से पहले इन बातों पर ध्यान दें-

अगर आपने अपने पार्टनर को गलत तरह से किस किया तो उसे बिलकुल पसंद नही आयेगा. खामखा नाराज भी हो सकता है. इसलिए हम आपको बतायेंगे की सही तरह से कैसे किस करना है.

  • अपने दांतों को अच्छे से साफ़ कर लें
  • दांतों के बीच फँसे रेशे निकाल लें
  • दांतों का पीला पन दूर करे
  • मुंह की दुर्गन्ध को दूर करे. माउथ फ्रेशनर, मिंट कैंडी, चुइंगम खा लें.
  • अपनी लार को कंट्रोल करें
  • अगर आपने प्याज लहसुन का सेवन किया हो तो ब्रश कर लें
  • साँसों को सुगन्धित बनाने के लिए मिंट या स्प्रे का प्रयोग करें
  • माउथवाश करे
  • हर दिन फ्लॉस करे
  • जीभ भी साफ़ करें

निष्कर्ष: चुम्बन लेने के अनेक फायदे है. ये दिखाता है की आप अपने पार्टनर को कितना प्यार करते है. ये तनाव कम करने में मदद करता है. इससे आपको खुशी मिलती है. आपका मूड अच्छा हो जाता है. इसे करने से प्यार के लिए जरूरी हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्तर हमारे शरीर में काफी बढ़ जाता है. ये रिश्तो को मजबूत बनाता है. पर हमे सोच समझकर चुम्बन करना चाहिये. अगर हमारे पार्टनर को किसी तरह का रोग या समस्या है तो उसे चुम्बन नही करना चाहिये. होठो के बजाय आप उसके हाथो पर या गालो पर चुम्बन करके अपने प्यार का इजहार कर सकते है. आज का लेख आपको कैसा लगा, हमे जरुर बतायें.

Comments are disabled.