प्रेगनेंसी में वीट का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं, गर्भावस्था के दौरान बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण स्किन पर भी असर पड़ता है। जैसे की प्रेग्नेंट महिला की स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो सकती है। ऐसे में स्किन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए। की कहीं उनमे केमिकल की मात्रा अधिक तो नहीं है या प्रेगनेंसी के दौरान इससे स्किन को कोई नुकसान तो नहीं होगा। तो आइये आज हम एक ऐसे सवाल का जवाब आपको देने जा रहे हैं। जिसके बारे में बहुत सी प्रेग्नेंट महिलाएं जानना चाहेंगी।
प्रेगनेंसी में वीट का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
- गर्भावस्था के दौरान स्किन पर होने वाले बालों को रिमूव करने के लिए गर्भवती महिला को क्या करना चाहिए इसके बारे में अधिकतर गर्भवती महिलाएं जानना चाहती है।
- वीट का इस्तेमाल करने से आसानी से स्किन पर होने वाले बालों को हटाने में मदद मिलने के साथ स्किन की कोमलता को बरकरार रखने में भी मदद मिलती है।
- लेकिन प्रेग्नेंट महिला को वीट का इस्तेमाल करने से पहले अपनी हाथ या पैर की स्किन पर उसे थोड़ा लगाकर देखना चाहिए।
- की कहीं इसके इस्तेमाल से प्रेग्नेंट महिला को किसी तरह की एलर्जी, खुजली, जलन, लाल दाने आदि तो नहीं हो रहे हैं।
- यदि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है तो प्रेग्नेंट महिला अपने हाथ, पैर, अंडरआर्म्स के लिए वीट का इस्तेमाल कर सकती है।
- लेकिन प्राइवेट पार्ट के लिए वीट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
- क्योंकि खुशबूदार होने के साथ इसमें केमिकल की अधिकता भी होती है।
- और प्रेगनेंसी के दौरान प्राइवेट पार्ट के लिए अधिक केमिकल युक्त या खुशबूदार चीजों का इस्तेमाल करने की मनाही होती है।
- क्योंकि इसके कारण इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है।
- प्रेग्नेंट महिला को इन्फेक्शन की समस्या होने के कारण इसका नकारात्मक असर भ्रूण पर भी पड़ सकता है।
- ऐसे में प्रेग्नेंट महिला को प्राइवेट पार्ट के लिए वीट की जगह पूरी सावधानी के साथ रेज़र का इस्तेमाल करना ही सही होता है।
तो यह है प्रेगनेंसी के दौरान वेट का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इससे जुड़े कुछ टिप्स। तो यदि आप भी प्रेग्नेंट हैं और शरीर पर होने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए वीट का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं। तो उसके लिए इन बातों का खास ख्याल रखें।