गर्भावस्था में सफ़ेद पानी का आना

0
9

गर्भावस्था में सफ़ेद पानी का आना, जानिए इन कारणों से आता है गर्भावस्था में सफ़ेद पानी, प्रेगनेंसी में सफ़ेद पानी आने के कारण, प्रेगनेंसी में सफ़ेद पानी सही या गलत

प्रेगनेंसी के दौरान रोजाना महिला किसी न किसी नए अनुभव व् समस्या से जूझती है। बॉडी में हो रहे हार्मोनल बदलाव के कारण महिला के खान पान से लेकर उनके शरीर में भी बहुत से बदलाव देखने को मिलते हैं। और इन्ही बदलाव में से एक है प्रेगनेंसी के दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट से सफ़ेद पानी का आना, यह काफी सामान्य होता है। जो की ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलता है, और यह प्रेगनेंसी की शुरुआत से आखिरी तक देखने को मिलता है। और प्राइवेट पार्ट से जब तक सफ़ेद पानी का स्त्राव ज्यादा न हो, इसका रंग खून जैसा न हो, इसमें से गंध न आए तब तक कोई डर की बता नहीं होती है।

प्रेगनेंसी में सफ़ेद पानी क्यों निकलता है

सफ़ेद पानी को ल्यूकोरिया के नाम से भी जाना जाता है, प्रेगनेंसी के दौरान सफेद पानी के आने का कोई एक कारण नहीं होता है बल्कि इसके कई कारण हो सकते हैं। तो आइये अब जानते हैं की प्रेगनेंसी के दौरान सफ़ेद पानी आने के कौन कौन से कारण होते हैं।

  • जब गर्भवती महिला के शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ जाता है, और प्राइवेट पार्ट की तरफ रक्त का बहाव तेजी से होने लगता है, तो इस कारण सफ़ेद पानी अधिक आ सकता है।
  • गर्भ में पल रहे शिशु को संक्रमण से बचाव के लिए भी सफेद पानी का डिस्चार्ज पूरी प्रेगनेंसी के दौरान होता है।
  • यदि आपको यूरिन करने में परेशानी हो, जलन, खुजली महसूस हो, डिस्चार्ज में से ज्यादा गंध आए, तो इसका मतलब होता है की प्राइवेट पार्ट में कोई संक्रमण हो गया है।
  • यदि आपको प्राइवेट पार्ट से यूरिन की तरह सफ़ेद पानी आ रहा हो, साथ ही ब्लड भी महसूस हो, तो बिना देरी किये आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। क्योंकि यह प्रसव होने का संकेत होता है।

प्रेगनेंसी में सफ़ेद पानी आने से शिशु को कोई नुकसान होता है?

यदि आपको भी प्रेगनेंसी के दौरान गंधहीन, हल्का चिपचिपा को गाढ़ा स्त्राव महसूस होता है तो इसके घबराने की कोई बात नहीं होती है। क्योंकि यह पानी गर्भाशय को सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलती है। लेकिन यदि प्रेगनेंसी के किसी भी माह में यदि आपको यह स्त्राव अधिक महसूस हो तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। ओट तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

तो यह हैं गर्भवस्था के दौरान सफ़ेद पानी आने के कारण, और यह क्यों आता है। इसके अलावा यदि प्रेगनेंसी में कोई और भी समस्या हो तो आपको इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। और आपको हर एक चीज के लिए डॉक्टर से राय लेनी चाहिए ताकि गर्भ में पल रहे शिशु और गर्भवती महिला दोनों को स्वस्थ रहने में मदद मिल सके।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here