गर्भावस्था में अंडरगार्मेट्स से होने वाले नुकसान, प्रेगनेंसी में कैसे अंडरगार्मेट्स पहने, प्रेगनेंसी टिप्स, गर्भवस्था में अंडरगार्मेंट्स से जुडी इन बातों का ध्यान रखें
गर्भावस्था में छोटी छोटी बातों का ध्यान यदि आप रखते हैं, तो इससे आपको प्रेगनेंसी के दौरान स्वस्थ रहने में मदद मिलती है और बहुत सी परेशानियों से भी निजात मिल जाता है। तो आज हम आपको प्रेगनेंसी के दौरान यदि आप सही अंडरगार्मेंट्स नहीं पहनते हैं, मतलब ज्यादा टाइट या अच्छे कपडे का नहीं पहनते हैं तो उससे क्या क्या नुकसान हो सकते हैं उस बारे में बताने जा रहे हैं।
खुजली की समस्या हो सकती है
प्रेगनेंसी के दौरान ब्रेस्ट साइज थोड़ा बढ़ जाता है, ऐसे में यदि आप टाइट ब्रा पहनते हैं, तो इसके कारण स्ट्रेप्स के निशान पड़ने लगते हैं, और इसके कारण आपको खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे ही यदि आप ज्यादा टाइट अंडरवेयर पहनने के कारण आपको बिकनी लाइन पर भी खुजली की समस्या अधिक हो जाती है, जिसके कारण बाद में जलन आदि की परेशानी हो सकती है। ऐसे में आपको ब्रा का साइज थोड़ा बड़ा और ज्यादा टाइट पैंटी भी नहीं पहननी चाहिए।
आराम नहीं मिलता है
गर्भवस्था के दौरान आरामदायक कपडे ही पहनने चाहिए जिससे गर्भवती महिला को किसी भी तरह की परेशानी न हो। ऐसे में यदि आप ब्रा और पैंटी के कपडे का ध्यान नहीं रखते हैं तो कॉटन की जगह अन्य किसी चुभने वाले कपडे का चुनाव करते हैं तो इसके कारण भी आपको चुभन आदि महसूस हो सकती है। जिसके कारण आपको आराम महसूस नहीं होता है और आप सारा दिन परेशान रहती हैं।
इन्फेक्शन की समस्या
पैंटी हमेशा कॉटन की ही पहननी चाहिए, क्योंकि कॉटन अच्छे से पसीना सोख लेती है जिससे इन्फेक्शन से बचाव करने में मदद मिलती है। लेकिन यदि आप होजरी, साटन, नेट आदि की पैंटी पहनती है तो इसके कारण पसीना नहीं सूखता है जिसके कारण प्राइवेट पार्ट में बैड बैक्टेरिया का जमाव होने लगता है, और प्रेगनेंसी के दौरान आपको इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।
सोने में परेशानी
नींद भरपूर लेना प्रेगनेंसी के दौरान बहुत जरुरी होता है, ऐसे में सही ब्रा पैंटी न पहनने के कारण आपको बेहतर नींद लेने में परेशानी हो सकती है। इसीलिए यदि आप प्रेगनेंसी के दौरान अपनी नींद को भरपूर लेना चाहती हैं तो आपको अपने अंडरगार्मेंट्स का खास ध्यान रखना चाहिए।
तो यह हैं कुछ समस्या जो आपको प्रेगनेंसी के दौरान अंडरगार्मेट्स के कारण हो सकती है। ऐसे में आपको चाहिए की आप कॉटन की ब्रा पैंटी का चुनाव करें, और साथ ही ज्यादा टाइट कपडे न पहने।